For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Alert : फटाफट निपटा लें बैंक के काम, अगस्त में है 15 दिन की छुट्टी

|

नई दिल्ली, जुलाई 29। उत्सवों का महीना नजदीक है, जिनके चलते अगले महीने यानी अगस्त में बैंक 15 दिनों तक बंद रहेंगे। अगर आपका कोई बैंक से जुड़ा हुआ काम बाकी रह गया है तो फटाफट उसे निपटा लें। यदि आपका इरादा अगले महीने अपना काम निपटाने का है तो बैंक जाने से पहले अगस्त में छुट्टियों की लिस्ट चेक कर लें। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की अधिसूचना के अनुसार, पब्लिक और प्राइवेट बैंकिंग ऑपरेशन अगले महीने में कुल 15 दिनों तक बंद रहेगा, जिसमें दूसरे शनिवार और रविवार शामिल हैं।

 

पैसा : 1 अगस्त से होने वाले ये अहम बदलाव, आप पर भी पड़ेगा असरपैसा : 1 अगस्त से होने वाले ये अहम बदलाव, आप पर भी पड़ेगा असर

8 बैंक छुट्टियां

8 बैंक छुट्टियां

आरबीआई के कैलेंडर के मुताबिक, अगस्त 2021 में वीकेंड के अलावा आठ बैंक हॉलिडे हैं। इनमें नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत हॉलिडे, नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत हॉलिडे, और रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलिडे और बैंकों खाते बंद करना शामिल हैं। इसके अलावा, कुछ राज्यों में मनाए जाने वाले विशिष्ट त्योहारों के मद्देनजर देश भर में बैंक की छुट्टियां भी अलग-अलग रहेंगी। वैसे बता दें कि सभी बैंकिंग कंपनियां सभी छुट्टियां नहीं मनाती हैं।

चेक करें रविवार-शनिवार की लिस्ट

चेक करें रविवार-शनिवार की लिस्ट

1 अगस्त का रविवार है जिसका मतलब है कि अगले महीने के पहले दिन सभी बैंक बंद रहेंगे। 8 अगस्त रविवार, 14 अगस्त दूसरा शनिवार, 15 अगस्त रविवार, 22 अगस्त रविवार, 28 अगस्त चौथा शनिवार और 29 अगस्त रविवार।

ये हैं छुट्टियां
 

ये हैं छुट्टियां

13 अगस्त पेट्रियट डे, 16 अगस्त पारसी न्यू ईयर, 19 अगस्त मुहर्रम (जो कि 20 अगस्त को भी हो सकता है), 20 अगस्त पहला ओणम, 21 अगस्त थिरुवोनम, 23 अगस्त श्री नारायण गुरू जयंती, 30 अगस्त जनमाष्टमी और 31 श्री कृष्ण अष्टमी। इस बार स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) और रक्षाबंधन (22 अगस्त) रविवार को हैं, इसलिए इन दोनों अवसरों पर कोई अतिरिक्त अवकाश नहीं होगा। वरना 2 और अतिरिक्त छुट्टियां हो सकती थीं।

कहां-कहां होंगी छुट्टियां

कहां-कहां होंगी छुट्टियां

पारसी नव वर्ष (शहंशाही) के चलते 16 अगस्त, 2021 को बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंक अवकाश रहेगा। 19 या 20 अगस्त, 2021 को मुहर्रम (आशूरा) के चलते अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची, और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

अगस्त में लंबी छुट्टियां

अगस्त में लंबी छुट्टियां

13-16 अगस्त, 19-23 अगस्त और 28-31 अगस्त को लगातार बैंक अवकाश रहेंगे। इसलिए ग्राहक ध्यान रखें कि वे अपनी बैंकिंग जरूरतों के अनुसार योजना बनाएं। बताई गई तारीखों पर ऑफ़लाइन बैंकिंग का लाभ नहीं मिलेगा, मगर आप ऑनलाइन बैंकिंग गतिविधियों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

English summary

Alert do your bank work immediately there will be 15 days holiday in August

August 1 is a Sunday which means all banks will be closed on the first day of the following month.
Story first published: Thursday, July 29, 2021, 15:21 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X