For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अलर्ट : मार्च में लगातार 6 दिन तक बंद रहेंगे बैंक, निपटा लें जरूरी काम

मार्च में ग्राहकों को बैंकों से संबंधित कामों का निपटारा होली के पूर्व ही करना होगा।

|

नई दिल्‍ली: मार्च में ग्राहकों को बैंकों से संबंधित कामों का निपटारा होली के पूर्व ही करना होगा। जी हां अगर मार्च के शुरुआत में आपके पास बैंक से जुड़ा जरूरी काम है तो उससे जल्द से जल्द निपटा लें। मार्च में होली के त्योहार के पास बैंक सेवाएं लगातार 6 दिन तक ठप रह सकती हैं। SBI ग्राहक 1 मार्च से न‍हीं न‍िकाल पाएंगे पैसे, जल्‍द न‍िपटा लें ये काम ये भी पढ़ें

एटीएम में भी हो सकती केश की किल्लत

एटीएम में भी हो सकती केश की किल्लत

इस साल होली पर बैंक लगातार 6 दिन तक बंद रहेंगे। ऐसे में न केवल बैंकों में कामकाज ठप्प रहेगा बल्कि एटीएम में भी केश की किल्लत हो सकती है। हड़ताल और छुट्टियों को लेकर 10 मार्च से 15 मार्च तक बैंकों का काम काज प्रभावित होने की आशंका है। 10 मार्च को होली के त्योहार की वजह से बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा बैंक यूनियनें अपनी मांगों को लेकर 11 से 13 मार्च तक तीन दिन की हड़ताल का आह्वान कर सकती हैं। 14 मार्च को महीने का दूसरा शनिवार है और 15 मार्च को रविवार की छुट्टी रहेगी। इससे पहले 8 मार्च को भी रविवार है।

इससे पहले भी की थी 2 दिनों की हड़ताल

इससे पहले भी की थी 2 दिनों की हड़ताल

जानकारी दें कि इससे पहले भी 31 जनवरी और 1 फरवरी को देशभर के ज्यादातर बैंककर्मी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे थे। वहीं 2 फरवरी को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। लगातार तीन दिन बैंक बंद रहने से कामकाज तो प्रभावित हुआ था। वहीं मांगे न माने जाने के कारण बैंक यूनियनें 11 से 13 मार्च तक तीन दिन की हड़ताल का आह्वान कर सकती हैं।

बैंक यूनियन की जानें क्‍या है मांगें

बैंक यूनियन की जानें क्‍या है मांगें

  • सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारियों की सैलरी हर 5 साल में रिवाइज होती है। जो 2012 के बाद से रिवाइज नहीं हुई है।
  • बैंक के कर्मचारी सैलरी को रिवाइज करके कम से कम 20 फीसदी की बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं।
  • बैंकों में हफ्ते में 5 दिन ही काम हो।
  • बेसिक पे में स्पेशल भत्ते जोड़े जाएं।
  • एनपीएस को खत्म किया जाए।
  • परिवार को मिलने वाली पेंशन में सुधार हो।
  • स्टाफ वेलफेयर फंड का परिचालन लाभ के आधार पर बांटना।
  • रिटायर होने पर मिलने वाले लाभ को आयकर से बाहर किया जाए।
  • कॉन्ट्रेक्ट और बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट के लिए समान वेतन हो।

वहीं बैंक यूनियनों का कहना है कि अगर उनकी मांग पर मार्च तक कोई फैसला नहीं लिया गया तो बैंक कर्मचारी 1 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। ऐसे में मार्च में होने वाली हड़ताल को अहम माना जा रहा है।

SBI के मेगा ई-नीलाम में सस्ते में खरीदें मकान और दुकान ये भी पढ़ेंSBI के मेगा ई-नीलाम में सस्ते में खरीदें मकान और दुकान ये भी पढ़ें

English summary

Alert Banks Will Be Closed For 6 Consecutive Days In March

If there is urgent work related to the bank, then deal with it as soon as possible, near the festival of Holi in March, the bank services can be stopped for 6 consecutive days।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X