For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Akasa Air : झुनझुनवाला की एयरलाइन का कितना होगा किराया, किन रूटों पर मिलेगी सर्विस, जानिए सब कुछ

|

नई दिल्ली, अगस्त 06। दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के समर्थन वाली भारतीय घरेलु एयरलाइन की नई कंपनी अकासा एयर की कमर्शियल फ्लाइट्स के उड़ान की शुरूआत 7 अगस्त 2022 से होने जा रही है। अकासा एयर की पहली हवाई सेवा मुंबई-अहमदाबाद रूट पर उपलब्ध होगी । कंपनी ने बताया था की धीरे-धीरे अकासा एयर अपनी प्लाइट की संख्या बढ़ाएगी। अब अकासा एयर ने कुछ नए रुट्स पर हवाई यात्रा शुरू करने की डिटेल्स साझा की है। नए रूट्स पर यात्रा के लिए फ्लाइट्स की बुकिंग शुरू हो गई है। अकासा एयरलाइन का कहना है कि कंपनी तेजी से अपने नेटवर्क का विस्तार करेगी और जल्द ही अधिक से अधिक शहरों से अपनी सेवाए शुरू करेगी। आइए हम आपको बताते हैं कि आकासा एयर ने किन नए रुट्स पर कामर्शियल फ्लाइट शुरू करने वाली है।

PM KIsan Update : कब आएगा खाते में अगली किस्त का पैसा, चेक करेंPM KIsan Update : कब आएगा खाते में अगली किस्त का पैसा, चेक करें

मुंबई-अहमदाबाद रुट

मुंबई-अहमदाबाद रुट

मुंबई-अहमदाबाद रूट पर शुरू की जा रही उड़ानें आकासा एयर की पहली उड़ान होगी। आकासा एयर के वेबसाइट पर मिलि जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद-मुंबई के लिए एक यात्री के लिए एकतरफा किराया 5603 रुपए से शुरू हो रहा है। यह किराया 7-17 अगस्त तक  ट्रैवल करने के लिए तय है। अगस्त और सितंबर माह के शेष दिनों के लिए यह किराया 2848 रुपये होगा। वहीं मुंबई से अहमदाबाद  7-17 अगस्त के बीच यात्रा करने पर यात्रियों को 5645 रुपए प्रती टीकट का किराया देना होगा। अगस्त और सितंबर माह के बाकी दिनो के लिए किराया सस्ता है। बेवसाइट पर किराया 2998 रुपये दिखा रहा है। इस रुट पर उड़ाने 7 अगस्त से शुरू होंगी। मुंबई और अहमदाबाद के बीच एक सप्ताह में 26 उड़ानों का संचालन अकासा एयर करेगी।

बेंगलुरु-कोच्चि रुट
 

बेंगलुरु-कोच्चि रुट

बेंगलुरु-कोची मार्ग पर उड़ानें 12 अगस्त, 2022 से शुरू होंगी। 12 अगस्त को यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बेंगलुरु-कोच्चि मार्ग पर एकतरफा किराया 4375 रुपये से शुरू है। 13 अगस्त को यात्रा के लिए यात्री को 3903 रुपये से भुगतान करना होगा। 14-17 अगस्त के बीच, यात्रा 3693 रुपये से शुरू होती है। यदि अगस्त और सितंबर की यात्रा के बाकी दिनों में टिकट के दाम की बात करें तो यह एक व्यक्ति के लिए 1983 रुपये से शुरू होती है। कोच्चि-बेंगलुरु के लिए एक तरफ का किराया 12-17 अगस्त के बीच 3492 रुपये से शुरू होता है। यदि आप अगस्त और सितंबर के अन्य दिनों में  यात्रा करते हैं, तो किराया एक व्यक्ति के लिए 2485 रुपये से शुरू होती है।

बेंगलुरु-मुंबई रुट

बेंगलुरु-मुंबई रुट

बेंगलुरु-मुंबई के बीच हर हफ्ते 28 उड़ानें उपलब्ध होंगी। बेंगलुरु-मुंबई मार्ग पर अकासा एयर 19 अगस्त से उड़ाने शुरू करेगी। बेंगलुरु से मुंबई तक एक तरफ का किराया 4515 रुपये से शुरू है। वहीं मुंबई से बेंगलुरु तक एक तरफ का किराया 3839 रुपये से शुरू है।

English summary

akasa air announces new routes for flights

There will be 28 flights available every week between Bangalore-Mumbai. Akasa Air on the Bengaluru-Mumbai route will be operational starting August 19.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X