For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Airtel Xstream : पूरे परिवार के लिए इंटरनेट सिस्टम, इतना आएगा खर्च

|

नई दिल्ली, जुलाई 06। पिछले कुछ सालों से लोगों के फुर्सत के पल बिताने और मनोरंजन का तरीका पूरी तरह बदल गया है। हमने पिछले एक दशक में यह नोटिस किया है कि अब परिवार अपना पसंदीदा धारावाहिक देखने के लिए एक साथ इकट्ठा नहीं होता है। वे दिन गुजर चुके हैं जब एक परिवार एक फेवरेट म्यूजिक शो को देखने के लिए किसी साधारण टीवी के सामने इकट्ठा होता था। आज कंटेंट का दायरा इतना बढ़ गया है कि हर आदमी की अपनी एक खास पसंद है। कोई को वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पसंद है तो किसी को ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होने वाले कंटेंट। एक ही परिवार में पिताजी को सनसनीखेज समाचार देखना पसंद तो माताजी को कुकरी शो देखना पसंद है। घर के युवा ज्यादातर ओटीटी पर लेटेस्ट वेब सीरीज देखना पसंद करते है। सबके लिए अलग-अलग ओटीटी और टीवी प्रोग्राम का सब्सक्रिप्शन दिलाना भी संभव नहीं हो पाता। ऐसे में आप एयरटेल के स्ट्रीम से परिवार के सभी सदस्यों की मांग पूरी कर सकते है।

Alert : इस साल विदेशी कर्ज चुकाते-चुकाते कहीं रुपये का न निकल जाए दमAlert : इस साल विदेशी कर्ज चुकाते-चुकाते कहीं रुपये का न निकल जाए दम

आइए एयरटेल स्ट्रीम के कुछ फीचर्स को जानते हैं

आइए एयरटेल स्ट्रीम के कुछ फीचर्स को जानते हैं

1 जीबीपीएस तक की स्पीड
एयरटेल स्ट्रीम फाइबर से आपको 1 जीबीपीएस तक की हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन मिलता है। परिवार के सभी सदस्य बिना रुके शानदार क्वालिटी के साथ वीडियो स्ट्रीम कर सकते हैं। इसलिए यदि आप अपने परिवार को बिना रुके, लगातार चलने वाले मनोरंजन और गेमिंग की सुविधा एक साथ देना चाहते हैं, तो एयरटेल स्ट्रीम फाइबर एक बेहतर विकल्प है। एयरटेल स्ट्रीम ऑफिसियल कामों में भी बहुत मददगार है।

पूरे परिवार की कनेक्टिविटी

अगर आपका परिवार बड़ा है तो आपको एक ही कनेक्शन से वीडियो स्ट्रीम में बफरिंग की चिंता रहती ही है लेकिन एयरटेल स्ट्रीम के साथ यह चिंता की बात नहीं है। एयरटेल स्ट्रीम परिवार के हर सदस्य को हाईस्पीड डाटा देता है, इससे किसी को वीडियो या गेम स्ट्रीमिंग में ज्यादा परेशानी नहीं होती है। एयरटेल स्ट्रीम फाइबर एक पूरी तरह से फैमीलि केबल नेटवर्क प्रोग्राम है।

फायदे का है सौदा
 

फायदे का है सौदा

अगर आप मोबाइल रिचार्ज भी कराते है तो आपको एक महिने का रिचार्ज लिमिटेड डाटा के साथ कम से कम 200 रुपए का पड़ जाता हैं। एयरटेल स्ट्रीम लगाने की अच्छी खबर यह है कि इसका वाई-फाई प्लान सिर्फ 499 रुपये से शुरू होता है, यह 1 जीबीपीएस तक की स्पीड देता है। 499 रुपए में ही आपका पूरा परिवार हाई स्पीड इंटरनेट का लाभ उठाता है।

ओटीटी और टीवी चैनल

ओटीटी और टीवी चैनल

आज के यूथ ही नही सभी उम्र के लोग ओटीटी पर वेब सीरीज या फिल्में देखना पसंद करते हैं। अगर आपके परिवार में भी ऐसे लोग हैं तो आप एयरटेल स्ट्रीम के नए ऑल-इन-वन मनोरंजन प्लान का रिचार्ज करा सकते हैं। यह प्लान प्रति माह 699/- रुपए का है। इन प्लान के साथ आपको नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, डिज़नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव, लायंस गेट, होइचोई सहित 16+ प्रीमियम ओटीटी चैनलों का सब्सक्रिप्शन मिलता है। 

Read more about: airtel internet netflix amazon
English summary

Airtel Xstream Internet system for the whole family will cost this much

It is also not possible for everyone to subscribe to different OTT and TV programs. In such a situation, you can fulfill the demand of all the family members from Airtel's stream.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X