For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Airtel का जबरदस्त प्लान, 1 रिचार्ज में 8 लोगों को मिलेगा कॉलिंग और डेटा बेनेफिट

|

नयी दिल्ली। क्या आप महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान हैं? अगर आपका जवाब हां है तो हम आपके लिए इसका सॉल्यूशन लेकर आए हैं। ये सॉल्यूशन सभी कंपनियों के ग्राहकों के लिए नहीं है। असल में केवल एयरटेल के ग्राहक ही इस सॉल्यूशन का फायदा उठा सकते हैं। एयरटेल के पास ऐसे प्लान हैं, जिनमें 8 लोगों को एक साथ डेटा और कॉलिंग बेनेफिट मिलता है। यानी एक ही रिचार्ज से 8 लोगों का मोबाइल चलेगा। जानते हैं इन प्लान्स की डिटेल।

जानिए एयरटेल के खास प्लान के बारे में

जानिए एयरटेल के खास प्लान के बारे में

एयरटेल के ये खास पोस्टपेड प्लान हैं। कंपनी के पोस्टपेड प्लान में एयरटेल ग्राहकों को केवल एक पोस्टपेड नंबर के साथ 8 ऐड-ऑन कनेक्शन लेने की सुविधा मिलती है। इस मामले में एयरटेल के दो इनफिनिटी फैमिली पोस्टपेड प्लान बेस्ट हैं। इनकी कीमत 749 रुपये और 999 रुपये है। बता दें कि एयरटेल 399 रुपये, 499 रुपये और 1,599 रुपये वाले प्लान्स की तुलना में 749 रु और 999 रु वाले प्लान्स में आपको फ्री फैमिली ऐड-ऑन कनेक्शंस फैसिलिटी मिलेगी। इससे आप काफी बचत कर सकते हैं।

क्या है प्लान्स के बाकी बेनेफिट
 

क्या है प्लान्स के बाकी बेनेफिट

रिचार्ज से पहले आपको एयरटेल के 749 रु और 999 रु वाले प्लान के बारे में समझना होगा। इनमें 749 रु वाले प्लान में 2 मुफ्त ऐड-ऑन कनेक्शन मिल सकते हैं। मगर इनमें एक कनेक्शन में डेटा और कॉलिंग दोनों बेनेफिट मिलेंगे, मगर दूसरे कनेक्शन पर सिर्फ डेटा बेनेफिट मिलेगा। इसी तरह 999 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में 4 फ्री ऐड-ऑन कनेक्शन का ऑप्शन मिलता है। इनमें 3 कनेक्शन पर कॉलिंग और डेटा बेनेफिट मिलेगा। मगर एक कनेक्शन सिर्फ डेटा बेनेफिट के साथ आएगा।

देना होगा अतिरिक्त चार्ज

देना होगा अतिरिक्त चार्ज

आप इन प्लान्स में अधिकतम 8 तक कनेक्शन जोड़ सकते हैं। मगर ध्यान रहे कि यदि आप डेटा ऐड-ऑन के अलावा रेगुलर ऐड-ऑन चाहें तो 249 रु देने होंगे। वहीं डेटा ऐड-ऑन के लिए 99 रु का चार्ज लगेगा। यानी आप अलग से एड-ऑन कराएं तो एक बार में चार्ज देकर अतिरिक्त कनेक्शन का बेनेफिट ले सकते हैं। 749 रुपये वाले फैमिली प्लान में कुल 125 जीबी डेटा दिया जाता है। जबकि 200 जीबी तक डेटा रोलओवर की सुविधा भी मिलती है। इसी तरह 999 रुपये वाले प्लान में हर महीने 150 जीबी डेटा मिलेगा।

क्या होता है डेटा रोलओवर

क्या होता है डेटा रोलओवर

अगर आप डेटा रोलओवर के बारे में नहीं जानते तो हम यहां इसकी जानकारी दे देते हैं। ये एक बहुत काम की चीज है। डेटा रोलओवर का मतलब है कि आप अनयूज्ड डेटा को अगले महीने इस्तेमाल कर सकते हैं। उदाहरण के लिए आपके पास 4 जीबी डेटा है और आपने केवल 3 जीबी ही महीने में उपयोग किया तो अगले महीने आपको कुल 5 जीबी डेटा मिलेगा।

वीआई भी देती है रोलओवर सुविधा

वीआई भी देती है रोलओवर सुविधा

वीआई के 399 रु वाले पोस्टपेड प्लान 200 जीबी रोलओवर डेटा के साथ अनलिमिटेड एसटीडी और लोकल कॉलिंग बेनेफिट और 40 जीबी डेटा मिलता है। वीआई (वोडाफोन आइडिया) ने हाल ही में कुछ ऑफर पेश किए हैं। कंपनी ने वीआई मूवीज और टीवी के जरिए यूजर्स को वूट सिलेक्ट का बेनेफिट देने के लिए वायकॉम 18 के साथ साझेदारी की। कंपनी ने वीकेंड रोलओवर बेनेफिट को भी आगे बढ़ा दिया, जिससे ग्राहकों को वीकेंड पर बचे हुए डेटा का उपभोग की सुविधा मिलती है।

2021 : सिर्फ 365 रु से करिए रिचार्ज, पूरे साल दोबारा नहीं करना होगा पैसा खर्च2021 : सिर्फ 365 रु से करिए रिचार्ज, पूरे साल दोबारा नहीं करना होगा पैसा खर्च

English summary

Airtel tremendous plan 8 people will get calling and data benefit in 1 recharge

Before the recharge, you have to understand about the plans of Airtel for Rs 749 and Rs 999. In this, 2 free add-on connections can be found in the plan of Rs 749.
Story first published: Saturday, February 20, 2021, 16:15 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X