For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Airtel का धमाका offer : स्मार्टफोन खरीदने पर दे रही 6000 रु का कैशबैक

|

नई दिल्ली, अक्टूबर 10। एयरटेल ने अपने मेरा पहला स्मार्टफोन प्रोग्राम के तहत कंपनी ने 12000 रुपये तक के स्मार्टफोन खरीदने वाले यूजर्स के लिए 6000 रुपये के कैशबैक की घोषणा की है। एयरटेल के ग्राहक 12000 रु तक का स्मार्टफोन खरीदने पर 6000 रु का कैशबैक ले सकते हैं। इसके लिए उपयोगकर्ताओं को 36 महीने के लिए 249 रुपये या उससे अधिक की कीमत वाला रिचार्ज प्लान खरीदना होगा, जिसके बाद उन्हें पूरा कैशबैक मिलेगा।

Jio का नया ऑफर : रिचार्ज पर दे रही 20 फीसदी Cashback, उठाएं फायदाJio का नया ऑफर : रिचार्ज पर दे रही 20 फीसदी Cashback, उठाएं फायदा

इस कैटेगरी में 150 से अधिक स्मार्टफोन

इस कैटेगरी में 150 से अधिक स्मार्टफोन

एयरटेल की ओर से अपने ग्राहकों को बनाए रखने और उन्हें अपने नेटवर्क का अनुभव करने में सक्षम बनाने के प्रयास के तहत ये ऑफर पेश किया गया है। एयरटेल उन ग्राहकों को 6,000 रुपये का कैशबैक देगी, जो प्रमुख ब्रांड्स से लगभग 12,000 रुपये तक की कीमत वाला नया स्मार्टफोन खरीदेंगे। इस सेगमेंट में यानी 12000 रु तक की रेंज में इस समय 150 से अधिक स्मार्टफोन हैं।

जानिए पूरी स्कीम

जानिए पूरी स्कीम

6000 रुपये कैशबैक लाभ का लाभ उठाने के लिए, एयरटेल ग्राहकों को 36 महीने तक पैक की वैलिडिटी के अनुसार 249 रुपये या उससे अधिक का एयरटेल प्रीपेड पैक लगातार रिचार्ज कराना होगा। ग्राहक को कैशबैक दो हिस्सों में प्राप्त होगा। पहली किस्त 2000 रुपये 18 महीने या 1.5 साल के बाद और शेष 4000 रुपये 36 महीने या तीन साल की अवधि के बाद दी जाएगी। प्रोग्राम और एलिजिबल हैंडसेट की लिस्ट के बारे में अधिक जानने के लिए, उपयोगकर्ता एयरटेल की वेबसाइट पर जा सकते हैं।

फायदे का सौदा

फायदे का सौदा

एयरटेल के अनुसार यदि कोई ग्राहक 6000 रुपये की कीमत वाले डिवाइस का ऑप्शन चुनता है, तो उस ग्राहक को भी बेहतर स्मार्टफोन अनुभव को अनलॉक करने के लिए प्रत्येक एयरटेल प्रीपेड रिचार्ज के साथ डेटा कोटा और असीमित कॉलिंग लाभ प्राप्त करने के बाद तीन साल के आखिर तक फुल कैशबैक मिलेगा। 36 महीनों के अंत में, ग्राहक को 6000 रुपये का कैशबैक बेनेफिट मिलेगा। ऐसे ग्राहक को डिजिटल रूप से जुड़े रहने के साथ-साथ डिवाइस की पूरी रकम वापस मिल जाएगी।

मिलेगा एक और फायदा

मिलेगा एक और फायदा

एयरटेल के अनुसार इस कार्यक्रम को चुनने वाले ग्राहक डैमेज के मामले में सर्विफाई द्वारा एक बार मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट के लिए भी पात्र होंगे। यानी यदि आपका फोन डैमेज होता है तो एक बार आपकी स्क्रीन फ्री में रिप्लेस होगी। यह ऑफर 12,000 रुपये के स्मार्टफोन के लिए 4800 रुपये तक का अतिरिक्त बेनेफिट प्रदान करता है। एक बार जब ग्राहक रिचार्ज पैक लेते हैं, तो 90 दिनों की अवधि अंदर एयरटेल थैंक्स ऐप पर स्क्रीन रिप्लेसमेंट के लिए एनरोल किया जा सकता है।

जरूरत है स्मार्टफोन

जरूरत है स्मार्टफोन

अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा बेनेफिट के साथ ग्राहक अपने प्रीपेड रिचार्ज के साथ विशेष एयरटेल थैंक्स ऐप के कई बेनेफिट का आनंद ले सकेंगे। इनमें विंक म्यूजिक का मुफ्त सब्सक्रिप्शन और अमेजन प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का 30 दिन का ट्रायल शामिल है। एरटेल के मार्केटिंग और कम्युनिकेशंस निदेशक हशवत शर्मा कहते हैं कि स्मार्टफोन अब एक बेसिक जरूरत है, खासकर महामारी के बाद की दुनिया में। ग्राहक डिजिटल रूप से कई तरह की सेवाओं का उपयोग करना चाहते हैं। भारत में लाखों ग्राहक अच्छे ऑनलाइन एक्सपीरियंस के लिए एक क्वालिटी स्मार्टफोन चाहते हैं, इसलिए हम उन्हें अपनी पसंद का डिवाइस खरीदना आसान बनाना चाहते हैं।

English summary

Airtel Offer Cashback of Rs 6000 on buying a smartphone

This offer has been introduced as part of Airtel's endeavor to retain its customers and enable them to experience its network. Airtel will offer a cashback of Rs 6,000 to customers who buy a new smartphone from leading brands worth around Rs 12,000.
Story first published: Sunday, October 10, 2021, 17:59 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X