For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Airtel : सस्ते प्लान से मोबाइल चलेगा साल भर, होगी तगड़ी बचत

|

नयी दिल्ली। हर महीने तीन महीने में रिचार्ज से बचने का बढ़िया और आसान तरीका है कि आप साल भर का रिचार्ज कराएं। इसके कई फायदे हैं। पहला तो लगभग सभी टेलीकॉम कंपनियों के साल भर वाले प्लान पर आपको मासिक खर्च के लिहाज से बचत होगी। दूसरा जरूरत के समय रिचार्ज खत्म होने की टेंशन से आप पूरे 1 साल के लिए फ्री हो जाएंगे। वैसे तो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो सहित एयरटेल और वीआई (वोडाफोन आइडिया) के सालाना प्लान 2300-2400 रु तक के हैं। मगर ये कंपनियां कुछ सस्ते सालाना प्लान भी ऑफर करती हैं। जिनकी कीमत 1300-1400 रु के आस-पास होती है। यहां हम आपको एयरटेल के सस्ते प्लान की जानकारी देंगे, जिसकी कीमत 1498 रु है।

मार्च 2022 तक चलेगा मोबाइल

मार्च 2022 तक चलेगा मोबाइल

एयरटेल के जिस प्लान की बात हम करने जा रहे हैं उसकी कीमत 1498 रु की है। इस प्लान की वैलिडिटी पूरे 365 दिन यानी एक साल की है। यदि आप अभी ये प्लान रिचार्ज कराएं तो आपका मोबाइल मार्च 2022 तक चलता रहेगा। एयरटेल के दो अन्य प्लान भी एक साल की वैलिडिटी वाले हैं, मगर उनका काम 2498 रु और 2698 रु है। अब जानते हैं 1498 रु वाले की डिटेल।

जानिए कितना मिलेगा डेटा

जानिए कितना मिलेगा डेटा

एयरटेल के 1498 रु वाले प्लान में आपको कुल 24 जीबी डेटा दिया जाएगा। इस प्लान में सीमित डेटा मिलता है। जबकि कंपनी के अन्य साल भर वाले महंगे प्लान में रोज 1.5-2 जीबी तक डेटा दिया जाता है। 1498 रु वाले प्लान में ग्राहकों को पूरे एक साल के लिए कुल 24 जीबी डेटा मिलेगा। आगे जानिए कॉलिंग और एसएमएस बेनेफिट।

मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट

मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट

1498 रु प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट मिलेगा। यानी आपको पूरे साल अलग से कॉलिंग के लिए रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं होगी। इस प्लान में आपको कुल 3600 एसएमएस भी मिलेंगे। एक और अहम बेनेफिट जो इस प्लान में मिलेगा वो है फास्टैग पर 100 रु का कैशबैक।

जानिए क्या हैं अन्य बेनेफिट

जानिए क्या हैं अन्य बेनेफिट

एयरटेल अपने 1498 रु वाले प्लान में डेटा, कॉलिंग, एसएमएस, फास्टैग पर कैशबैक के अलावा कुछ अन्य बेनेफिट भी दिए जाएंगे। इनमें अमेजन प्राइम वीडियो का 30 दिन का फ्री मोबाइल एडिशन भी दिया जाएगा। साथ ही फ्री हेलोट्यून्स, एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम का एक्सेस और विंक म्यूजिक का भी एक्सेस दिया जाएगा।

जियो का सस्ता एक साल वाला प्लान

जियो का सस्ता एक साल वाला प्लान

एयरटेल के मुकाबले जियो का प्लान साल भर वाला सस्ता है, मगर उसकी वैलिडिटी 336 दिनों की है। ये प्लान 1,299 रु का है। इस प्लान में कुल 24 जीबी डेटा मिलता है। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 एसएमएस दिये जाते हैं। ऐसा ही एक प्लान वीआई के पास भी है। मगर वो से सिर्फ 1 रु महंगा है। इस प्लान में भी कुल 24 डेटा, 3600 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट दिया जाता है। इस प्लान की कीमत 365 दिनों की है। बीएसएनएल का इस मामले में सबसे सस्ता प्लान है, जिसकी कीमत सिर्फ 365 रु है। इसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 2 जीबी डेटा मिलता है। आपको रोज 100 एसएमएस मिलेंगे। मगर इस प्लान में सभी मुफ्त बेनेफिट केवल 60 दिनों के लिए ही मिलेंगे। 60 दिनों की मुफ्त अवधि पूरी होने के बाद आपको वॉयस और डेटा वाउचर की जरूरत होगी।

एक रिचार्ज पर 437 दिनों तक चलेगा मोबाइल, Free कॉलिंग के साथ रोज मिलेगा 3 जीबी डेटाएक रिचार्ज पर 437 दिनों तक चलेगा मोबाइल, Free कॉलिंग के साथ रोज मिलेगा 3 जीबी डेटा

English summary

Airtel Mobile will run throughout the year with cheap plan you will save money

If you recharge this plan now, your mobile will continue till March 2022. Airtel also has two other plans with a validity of one year, but their work is Rs 2498 and Rs 2698. Now know the details of Rs 1498.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X