For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Airtel : एक नया प्लान किया लॉन्च, जबकि तीन किए बंद, जानिए सभी की डिटेल

|

नई दिल्ली, जून 27। एयरटेल ने तीन प्रीपेड प्लान बंद कर दिए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने 128 रुपये का नया स्मार्ट रिचार्ज पैक लॉन्च किया है। बता दें कि 179 रुपये और 279 रुपये के एयरटेल के वो रिचार्ज प्लान, जिनमें जीवन बीमा लाभ मिलता था, को कंपनी की ऑफिशियल साइट से हटा दिया गया है। तीसरा जो प्लान एयरटेल ने बंद कर दिया है उसकी कीमत 45 रु थी। जानते हैं इन तीनों प्लान्स की डिटेल और साथ ही नये प्लान के बेनेफिट।

 

Jio : लॉन्च किया एक और दमदार प्लान, पूरे साल चलेगा मोबाइल, मिलेगा 1095 जीबी डेटाJio : लॉन्च किया एक और दमदार प्लान, पूरे साल चलेगा मोबाइल, मिलेगा 1095 जीबी डेटा

279 रु वाले प्लान के बेनेफिट

279 रु वाले प्लान के बेनेफिट

279 रुपये के एयरटेल प्रीपेड रिचार्ज प्लान में रोज 100 एसएमएस के साथ किसी भी नेटवर्क पर असीमित कॉलिंग बेनेफिट मिलता था। इस प्लान में एयरटेल रोजाना 1.5 जीबी डेटा दे रही थी। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की थी। इस प्रीपेड रिचार्ज पैक के अन्य बेनेफिट में शॉ अकादमी से चार सप्ताह का कोर्स, विंक म्यूजिक का मुफ्त एक्सेस, 4 लाख रुपये का एचडीएफसी जीवन बीमा और एयरटेल एक्सस्ट्रीम सेवा पर प्रीमियम कंटेंट शामिल था।

249 रु वाले प्लान से मिलते हैं बेनेफिट
 

249 रु वाले प्लान से मिलते हैं बेनेफिट

279 रुपये वाले प्लान के बेनेफिट एयरटेल के मौजूदा 249 रुपये वाले प्रीपेड पैक के जैसे ही हैं, लेकिन इसमें बीमा बेनेफिट नहीं मिलता। आप 249 रुपये का प्रीपेड प्लान कंपनी की आधिकारिक साइट (https://www.airtel.in/recharge-online?icid=header) से ले सकते हैं। यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी पर रोज 1.5 जीबी डेटा बेनेफिट देता है। आपको इस प्लान में असीमित कॉलिंग बेनेफिट और रोज 100 एसएमएस भी मिलेंगे। साथ ही एयरटेल एक्सट्रीम का मुफ्त सब्सक्रिप्शन, मुफ्त हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक का एक्सेस भी मिलेगा। यूजर्स को इस प्लान में फास्टैग पर 150 रुपये का कैशबैक भी मिलता है। इतना ही नहीं एक महीने का अमेजन प्राइम वीडियो का फ्री एक्सेस भी मिलता है।

179 रु वाला प्लान

179 रु वाला प्लान

एयरटेल के 179 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान को भी कंपनी की आधिकारिक साइट से हटा दिया गया है। ये प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी, 2 लाख रुपये के भारती एक्सा जीवन बीमा, कुल 2 जीबी डेटा और टोटल 300 एसएमएस के साथ आता था। इस प्लान में सभी नेटवर्कों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी शामिल थी। ये प्लान तो अब उपलब्ध नहीं है। इसलिए यदि आप थोड़ा ज्यादा पैसा खर्च करके एक साथ सालाना प्लान तो आपका मासिक खर्च 208 रु आएगा। आप एयरटेल का 2,498 रुपये का प्रीपेड प्लान खरीद सकते हैं। ये एक सालाना प्लान है।

क्या हैं इस प्लान के बेनेफिट

क्या हैं इस प्लान के बेनेफिट

2498 रु वाले लॉन्ग टर्म रिचार्ज प्लान में 2 जीबी डेली डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 एसएमएस और अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन शामिल है। पैक में आपको विंक म्यूजिक प्रीपेड सब्सक्रिप्शन भी शामिल है। साथ ही आपको फ्री हेलोट्यून्स, एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम और फास्टैग पर 150 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इस रिचार्ज के साथ कंपनी 28 दिनों का मुफ्त ऑनलाइन कोर्स भी दे रही है। 45 रु वाले प्लान में लोकल और एसटीडी कॉलिंग के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकंड का चार्ज लगता था। वहीं एसएमएस के लिए लोकल पर प्रति मैसेज 1 रुपये, एसटीडी एसएमएस पर प्रति मैसेज 1.5 रुपये और डेटा के लिए प्रति एमबी 50 पैसे का चार्ज लगता था।

128 रु वाला प्लान

128 रु वाला प्लान

एयरटेल ने पोर्टफोलियो में एक नया 128 रुपये का पैक जोड़ा है। इस प्लान में आपको टॉकटाइम या डेटा बेनेफिट नहीं मिलेगा। लोकल और एसटीडी कॉलिंग पर चार्ज 2.5 पैसे प्रति सेकेंड लगेगा। एसएमएस अगर लोकल है तो 1 रुपये और एसटीडी पर 1.5 रुपये चार्ज लगेगा। इस प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।

English summary

Airtel Launched a new plan while three were closed know the details of all

The Airtel prepaid recharge plan of Rs 279 offered unlimited calling benefits to any network with 100 SMS per day.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X