For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Airtel, Jio और Vi : चेक करें 50 रु से कम के प्लान की लिस्ट, मिलेंगे कई बेनेफिट

|

नई दिल्ली, अगस्त 24। देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस जियो सहित एयरटेल और वीआई (वोडाफोन आइडि) अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नये नये प्लान पेश करती रहती हैं। इन कंपनियों का मकसद नये ग्राहकों को भी जोड़ना होता है। तीनों कंपनियों ने ढेरों सस्ते और किफायती प्लान भी पेश किए हैं। यहां हम आपको इन तीनों कंपनियों के उन प्लान्स की जानकारी देंगे, जिनकी कीमत 50 रु से भी कम है। इन प्लान्स में आपको कई बेनेफिट मिलेंगे। आप इन तीनों में से किसी भी कंपनी के ग्राहक हों ये खबर आपके काम की है। जानते हैं उन प्लानों की लिस्ट।

Jio : लॉन्च किया एक और दमदार प्लान, पूरे साल चलेगा मोबाइल, मिलेगा 1095 जीबी डेटाJio : लॉन्च किया एक और दमदार प्लान, पूरे साल चलेगा मोबाइल, मिलेगा 1095 जीबी डेटा

जियो का 39 रु वाला प्लान

जियो का 39 रु वाला प्लान

जियो का 39 रु वाला प्लान सिर्फ जियो ग्राहकों के लिए है। इस प्लान की वैलिडिटी 14 दिनों की है। प्लान में आपको रोज 100 एमबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयल कॉलिंग बेनेफिट और जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। डेली 100 एमबी के बाद आपको 64 केबीपीएस की स्पीड पर इंटरनेट मिलता रहेगा।

एयरटेल का 49 रु वाला प्लान

एयरटेल का 49 रु वाला प्लान

एयरटेल के 49 रु वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। इस प्लान में ग्राहकों को 38.52 रु का टॉकटाइम मिलता है, जिसमें कॉलिंग के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकंड का चार्ज लगता है। इस प्लान में कुल 100 एमबी डेटा भी दिया जाता है। ये प्लान एयरटेल ने अपनी साइट पर लिस्ट किया है।

वीआई का 49 रु वाला प्लान

वीआई का 49 रु वाला प्लान

इसी तरह वीआई का एक 49 रु वाला प्लान है। प्लान की वैलिडिटी 14 दिन की है। आपको 14 दिनों के लिए कुल एमबी डेटा मिलेगा। मगर यदि प्लान कंपनी की ऐप से रिचार्ज कराया जाए तो आपको 100 के बजाय 200 एमबी डेटा मिलेगा।

वीआई के बाकी सस्ते प्लान

वीआई के बाकी सस्ते प्लान

वीआई के 20 रु वाले प्लान में 14.95 रु और 30 रु वाले प्लान में 22.42 रु का टॉकटाइम मिलता है। इसी तरह कंपनी के 10 रु वाले प्लान में आपको 7.47 रु का टॉकटाइम मिलता है। कंपनी का 47 रु वाला एक कॉलर ट्यून पैक है, जबकि 32 रु वाला प्लान एक गैम पैक है। इसके अलावा कंपनी ने एक 43 रु वाला कॉन्टेस्ट प्लान पेश किया है, जिसमें शानदार इनाम जीतने का मौका मिलता है। इन इनामों में रिचार्ज और गोल्ड वाउचर आदि शामिल हैं। पैक वैधता 28 दिन की है।

अन्य सस्ते प्लान

अन्य सस्ते प्लान

एयरटेल अपने 19 रु वाले प्लान में 2 दिन के लिए 200 एमबी डेटा देती है। इसके 48 रु वाले प्लान में आपको 3 जीबी डेटा मिलता है। वहीं इसके 20 रु और 10 रु वाले प्लान्स में क्रमश: 14.95 रु और 7.47 रु का टॉकटाइम मिलता है। जियो अपने 11 रु और 21 रु वाले प्लान में क्रमश: 1 जीबी और 2 जीबी डेटा देती है। पिछले महीने वीआई ने 267 रुपये का एक नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया था। यह वीआई का एक और डेटा बल्क पैक है। यानी ग्राहकों को बिना किसी लिमिट के कुल 25 जीबी डेटा मिलता है। इसका मतलब है कि डेटा की कोई दैनिक सीमा नहीं है और आप एक दिन में जितना चाहें उतना डेटा का उपयोग कर सकते हैं।

English summary

Airtel Jio and Vi Check the list of plans below Rs 50 you will get many benefits

Jio's Rs 39 plan is only for Jio customers. The validity of this plan is 14 days. In the plan, you will get 100 MB data daily, unlimited voice calling benefits and free subscription to Jio apps.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X