For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Airtel : साल भर वाला सस्ता प्लान, Free कॉलिंग के साथ पाएं भरपूर डेटा

|

नई दिल्ली, मई 22। अब रिचार्ज प्लान काफी महंगे हो गए हैं। सालाना प्लान तो आपको 2500-3000 रु के आस-पास या इससे भी महंगा पड़ेगा। मगर एयरटेल का एक प्लान ऐसा है, जिसकी कीमत 1800 रु से भी कम है। इस प्लान में ग्राहकों को साल भर के लिए अनलिमिटेड और काफी सारा डेटा मिलता है। ये प्लान एसएमएस बेनेफिट के साथ भी आता है। आगे जानिए इस प्लान की फुल डिटेल।

 

Mobile Recharge : 141 रु में 365 दिन की वैलिडिटी, इस कंपनी का है प्लानMobile Recharge : 141 रु में 365 दिन की वैलिडिटी, इस कंपनी का है प्लान

ये हैं प्लान के बेनेफिट

ये हैं प्लान के बेनेफिट

ये है एयरटेल का 1799 रु वाला प्लान। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है। यह एयरटेल का साल भर वाला रिचार्ज प्लान है। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। साथ ही साल भर के लिए आपको एक साथ 3600 एसएमएस का कोटा भी मिलेगा।

कितना मिलेगा डेटा
 

कितना मिलेगा डेटा

एयरटेल का 1799 रु वाला प्लान साल भर के लिए 24 जीबी इंटरनेट डेटा के साथ आता है। खास बात यह है कि डेटा खत्म होने पर 50 पैसे प्रति एमबी की रेट से आपसे चार्ज लिया जाएगा। इसके अलावा एयरटेल 30 दिनों का अमेज़न प्राइम वीडियो मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी इस प्लान में देती है। प्लान के और भी कई बेनेफिट हैं, जो हम आगे बताएंगे।

ये हैं बाकी बेनेफिट
एयरटेल का ये रिचार्ज प्लान तीन महीने के मुफ्त अपोलो 24/7 सर्किल, शॉ अकादमी पर मुफ्त ऑनलाइन कॉर्स का एक्सेस और फास्टैग पर 100 रुपये के कैशबैक ऑफर के साथ आता है। इतना ही नहीं आपको इस प्लान में मुफ्त हैलो ट्यून्स और विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। वीआई का भी एक ऐसा ही प्लान है। आगे जानिए उसकी डिटेल।

वीआई का सालाना प्लान

वीआई का सालाना प्लान

एयरटेल की तरह वीआई के सबसे सस्ते 365 दिनों के प्लान की कीमत भी 1,799 रुपये है। इस रिचार्ज पैक के बेनेफिट में आपको देश भर के सभी नेटवर्क पर असीमित कॉल, 3,600 एसएमएस का कोटा और 24 जीबी इंटरनेट डेटा मिलता है, जिसे समाप्त होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64 केबीपीएस तक सीमित कर दी जाती है। ये प्लान वीआई मूवीज एंड टीवी एप के कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।

जियो का सस्ता प्लान

जियो का सस्ता प्लान

जियो यूजर्स को 1,599 रुपये का ऐसा ही प्लान मिलता है, जिसमें एयरटेल के 1,799 रुपये के रिचार्ज प्लान के समान ही लाभ शामिल हैं। सब्सक्राइबर को भारत में किसी भी नेटवर्क ऑपरेटर पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 3600 तक फ्री आउटगोइंग एसएमएस और कुल 24 जीबी हाई-स्पीड इंटरनेट डेटा पैक मिलता है। इंटरनेट डेटा खत्म होने पर स्पीड 64 केबीपीएस तक सीमित कर दी जाएगी। इसके अलावा योजना जियो की सेवाओं जैसे जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का एक्सेस मिलता है। मगर 1,599 रुपये के रिचार्ज पैक में 365 दिनों की वैलिडिटी के बजाय 336 दिनों की वैलिडिटी (लगभग 11 महीने) है। भारत में पूरे 365 दिनों की वैधता वाला जियो का रिचार्ज प्लान 2,879 रुपये से शुरू होता है, जो असीमित वॉयस कॉल और जियो सेवाओं के लिए सब्सक्रिप्शन के साथ डेटा और एसएमएस लाभ प्रदान करता है।

बीएसएनएल का सस्ता प्लान

बीएसएनएल का सस्ता प्लान

सरकारी कंपनी बीएसएनएल का सबसे सस्ता 365 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान 1,499 रुपये का है। इसमें असीमित वॉयस कॉलिंग, 24 जीबी डेटा पैक और प्रतिदिन 100 एसएमएस मुफ्त भेजने की सुविधा शामिल है। बीएसएनएल के 1,499 रुपये के रिचार्ज प्लान के साथ कोई कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है।

English summary

Airtel Cheap plan for a year get plenty of data with free calling

This is Airtel's Rs 1799 plan. The validity of this plan is 365 days. This is Airtel's year-long recharge plan. In this plan, customers get unlimited calling.
Story first published: Sunday, May 22, 2022, 14:06 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X