For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Airtel और Vi : चेक करें 200 रुपये से कम कीमत वाले प्लान की लिस्ट, जानिए सभी बेनेफिट

|

Recharge Plan : लगभग सभी टेलिकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों की सहूलियत के लिए बेहतर रिचार्ज प्लान में लॉन्च करती रहती हैं। कई सारे ऐसे लोग हैं जो कम बजट की वजह से सस्ता और बेहतर प्लान की हमेशा तलाश में रहते हैं। यही वजह हैं कि कंपनी अपने कस्टमर्स के लिए हर रेंज के रिचार्ज प्लान ऑफर करती हैं। अगर आप एयरटेल या फिर वोडाफोन आइडिया के कस्टमर हैं और आप भी कोई ऐसा ही रिचार्ज प्लान की तलाश कर रहे हैं। जहां आपको कम बजट में बेहतर बेनिफिट मिले, तो फिर आज हम आपको 200 रूपये से कम बजट के रिचार्ज प्लान के बारे में जानकारी देने वाले हैं। चलिए जानते हैं इन रिचार्ज प्लान के बारे में सारी डिटेल्स।

Airtel और Vi : चेक करें 200 रु से कम कीमत के प्लान की लिस्ट

एयरटेल के 200 रूपये से कम के रिचार्ज प्लान

अगर हम एयरटेल के 200 रूपये से कम के रिचार्ज प्लान की बात करें, तो सबसे पहले नंबर में एयरटेल का 155 रूपये वाला रिचार्ज प्लान आता हैं। इस प्लान में ग्राहकों को 24 दिनों की वैलिडिटी मिलती हैं। इसके साथ ही ग्राहकों को इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 एसएमएस और 1 जीबी डाटा दिया जाता हैं। इस प्लान में अन्य बेनिफिट की बात करें, तो ग्राहकों को हेलोट्यून का फायदा मिलता हैं और मुफ्त विंक म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता हैं।

Airtel और Vi : चेक करें 200 रु से कम कीमत के प्लान की लिस्ट

एयरटेल 179 रूपये रिचार्ज प्लान

एयरटेल के दूसरे 200 रूपये से कम के रिचार्ज प्लान की बात करें, तो इस प्लान की कीमत 179 रूपये हैं। इस प्लान में भी ग्राहकों को 24 दिनों की वैलिडिटी मिलती हैं। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 एसएमएस, 2 जीबी डेटा और हैलोट्यून्स का लाभ मिलता हैं। अन्य बेनिफिट के रूप में विंक म्यूजिक का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता हैं।

Airtel और Vi : चेक करें 200 रु से कम कीमत के प्लान की लिस्ट

200 रूपये से कम कीमत वाला वोडाफोन आइडिया का रिचार्ज प्लांस

अगर हम वीआई के 200 रूपये के कम वाले रिचार्ज प्लान की बात करें, तो इसमें सबसे पहला रिचार्ज प्लान की कीमत 179 रुपए हैं। उसमें ग्राहकों को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती हैं। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 एसएमएस और 2 जीबी डाटा के साथ एक्स्ट्रा बेनिफिट के रूप में वीआई मूवी और टीवी के सब्सक्रिप्शन मिलते हैं। वीआई का दूसरा रिचार्ज प्लान जिसकी कीमत 200 रूपये से कम हैं। उसकी कीमत 195 रूपये हैं। इसमें ग्राहकों को 1 महीने की वैलिडिटी मिलती हैं। उसके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 2 जीबी डाटा, 300 एसएमएस और अन्य बेनिफिट के रूप में और वीआई मूवी और टीवी का फायदा मिलता हैं।

SBI से कमाई के मामले में मात खा गई रिलायंस, जानिए दूसरी तिमाही की कमाईSBI से कमाई के मामले में मात खा गई रिलायंस, जानिए दूसरी तिमाही की कमाई

English summary

Airtel and Vi Check the list of plans priced below Rs 200 know all the benefits

Almost all telecom companies keep launching in better recharge plans for the convenience of their customers. There are many people who are always in search of cheaper and better plans because of their low budget.
Story first published: Monday, November 7, 2022, 15:05 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?