For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

AirAisa दे रही Free में हवाई यात्रा का मौका, जानि‍ए प्रोसेस

एयर एशि‍या फ्री में हवाई यात्रा करने का मौका दे रही है। किफयती विमान कंपनी एयर एशिया ने अपने छठे वर्षगांठ पर 'रेड पास' पहल की अवधि बढ़ाने का ऐलान किया है।

|

नई द‍िल्‍ली: एयर एशि‍या फ्री में हवाई यात्रा करने का मौका दे रही है। किफयती विमान कंपनी एयर एशिया ने अपने छठे वर्षगांठ पर 'रेड पास' पहल की अवधि बढ़ाने का ऐलान किया है। इस खास पहल के तहत एयर एशिया डॉक्टर्स को ​फ्री में यात्रा करायेगी। विमान कंपनी ने बताया ​कि इस सुविधा का लाभ देशभर के डॉक्टर्स घरेलू उड़ान के लिये उठा सकते हैं। बता दें कि कंपनी ने प्रवासी मजदूरों के लिये भी उम्मीद की उड़ान पहल को जारी रखने को ऐलान किया है। टाटा ग्रुप और एयर एशिया ग्रुप द्वारा प्रोमोटेड इस किफयाती कंपनी ने अपनी पहली उड़ान 12 जून 2014 को भरी थी। इस दिन पहली बार इस विमान ने बेंगलुरु से गोवा के लिये उड़ान भरा था। इसके बाद से यह विमान कंपनी 21 जगहों के लिये उड़ान भरती है। मालूम हो कि कंपनी के पास फिलहाल 30 एयरबस A320 एयरक्राफ्ट्स हैं। Flipkart ऑफर : सिर्फ 10% बुकिंग अमाउंट देकर करें हवाई यात्रा

AirAisa दे रही Free में हवाई यात्रा का मौका, जानि‍ए प्रोसेस

जानि‍ए कैसे मिलेगा रेड पास?
एयर एशिया ने शुक्रवार को प्रेस रीलीज जारी कर इस बारे में जानकारी दी। इस विमान कंपनी ने बताया कि कोई भी डॉक्टर अपने कॉन्टैक्ट डिटेल्स रजिस्ट्रेशन नंबर या आईडी प्रुफ को 19 जून 2020 तक कंपनी की वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं। बता दें कि कंपनी ने बताया कि 50,000 ऐसे एयरएशिया रेड पास जारी किये जाएंगे।

जारी रहेगी उम्मीद की उड़ान पहल
दूसरी तरफ बता दें कि इसके साथ ही एयर एशिया ने बताया कि वो अपने 'उम्मीद की उड़ान' पहल के तहत अलग-अलग जगहों से प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य तक सुरक्षित पहुंचाने का काम जारी रखेगी। इस कंपनी ने अब तक व्यक्तियों, एसोसिएशंस और राज्य सरकारों से पार्टनरशिप की मदद से करीब 2 हजार प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाया है। शुक्रवार को कंपनी हैदराबाद से पटना रूट पर अपनी चौदहवीं चार्टर फ्लाइट्स भेजेगी। विमान कंपनी ने बताया, 'हैदराब-पटना रूट पर इस स्पेशल चार्टर फ्लाइट्स को कैप्टन मनीष उप्पल चलायेंगे। कैप्टन उप्प्ल एयरएशिया के हेड ऑफ ऑपरेशंस हैं। उनके साथ कैप्टन मुकेश नेमा भी होंगे।

Jio फाइबर यूजर्स को 1 साल के लिए Free मिलेगा ये सब्सक्रिप्शन, चेक करें प्लान ये भी पढ़ेंJio फाइबर यूजर्स को 1 साल के लिए Free मिलेगा ये सब्सक्रिप्शन, चेक करें प्लान ये भी पढ़ें

Read more about: air asia एयरलाइन
English summary

AirAsia Giving Free Air Travel Opportunity Know The Process

It has completed 6 years of the first flight of Air Asia to the country. The company has announced the issuance of 50 thousand free red passes on its 6th anniversary.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X