For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Air India ने दिया बड़ा झटका, वरिष्ठ नागरिकों और छात्रों की छूट की आधी

|

नई दिल्ली, सितंबर 30। एयर इंडिया जो टाटा ग्रुप की विमानन कंपनी हैं। उसने अपने सीनियर सिटीजन कस्टमर्स को एक बड़ा झटका दिया है। इकॉनमी श्रेणी में वरिष्ठ नागरिकों और छात्रों को मूल किराये पर दी जाने वाली छूट एयर इंडिया ने आधा कर दिया हैं। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, 29 सितंबर से मूल किराये में संशोधित छूट प्रभावी हो गई है। एयर इंडिया अब तक दोनों श्रेणियों में जो छूट दे रही थी वो 50 प्रतिशत थी। जिसको आधा करने के बाद अब सीनियर सिटीजन और छात्रों को 25 प्रतिशत छूट मिलेगी।

 

LIC में अगर पड़ा है Unclaimed पैसा, तो ये है निकालने का तरीकाLIC में अगर पड़ा है Unclaimed पैसा, तो ये है निकालने का तरीका

दोगुनी छूट हैं दूसरी एयरलाइन की तुलना में

दोगुनी छूट हैं दूसरी एयरलाइन की तुलना में

एयर इंडिया के प्रवक्ता की तरफ से कहा गया है कि मार्केट की स्थिति ध्यान में रखते हुए और मार्केट की गतिशीलता को ध्यान में रखते हुए हमने व्यापक उद्योग प्रवृत्ति के अनुरूप अपने किराए को युक्तिसंगत बनाने का फैसला लिया है। इस समायोजन के बाद भी एयर इंडिया के सीनियर सिटीजन और स्टूडेंट्स दोनों के लिए आधार किराए पर छूट दूसरी अन्य निजी एयरलाइनों की तुलना में करीब दुगनी होगी।

30 नए विमान अपने बेड़े में जोड़ेगा
 

30 नए विमान अपने बेड़े में जोड़ेगा

कुछ समय पहले एयर इंडिया ने कहा था कि हम अपने बेड़े में आने वाले 15 महीनों के भीतर नए विमान जोड़ेगा। जिनकी संख्या 30 होगी। इन 30 विमानों में पांच वाइड बॉडी बोईंग विमान भी शामिल हैं। इस वर्ष दिसंबर से एयर इंडिया की प्लानिंग हैं कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सेवाओं को विस्तार देना है।

मार्केट हिस्सेदारी 8.4 फीसदी

मार्केट हिस्सेदारी 8.4 फीसदी

नागर विमानन महानिदेशालय के हाल की के आंकड़ों के अनुसार, घरेलू मार्केट में एयर इंडिया की हिस्सेदारी जुलाई के महीने में 8.4 प्रतिशत थी। एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने एक बयान में कहा था कि उन्होंने प्लेन के कैबिन को बेहतर करने, सीटो को ओर सुविधाजनक बनाने और यात्रा के वक्त एंटरटेनमेंट की सुविधा के साथ इस कायाकल्प प्लानिंग पर वर्क भी शुरू हो गया हैं।

English summary

Air India gave a big blow half of the discount for senior citizens and students

Air India which is an airline of Tata Group. It has given a big blow to its senior citizen customers. Air India has reduced the basic fare given to senior citizens and students in economy class.
Story first published: Friday, September 30, 2022, 15:31 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X