For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

स्कूटर और बाइक की भी एक जनवरी से बढ़ेंगी कीमत

अगर आप भी नए साल में मोटरसाइकिल और स्‍कूटर खरीदने का प्लान बना रहें है, तो आपको महंगा पड़ेगा।

|

नई द‍िल्‍ली: अगर आप भी नए साल में मोटरसाइकिल और स्‍कूटर खरीदने का प्लान बना रहें है, तो आपको महंगा पड़ेगा। इसलिए बेहतर होगा अभी दिसंबर के महीने में ही वाहन खरीद लें। जी हां कार के बाद अब स्कूटर और बाइक के भी दाम बढ़ने जा रहे हैं। देश की ज्यादातर बड़ी कार निर्माता कंपनियों ने एक जनवरी से कीमत बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। एसबीआई होम लोन आज से सस्ता हो गया ये भी पढ़ें

1 जनवरी से महंगे हो जाएंगे हीरो के स्कूटर और बाइक

1 जनवरी से महंगे हो जाएंगे हीरो के स्कूटर और बाइक

दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अगले महीने वाहनों की कीमत बढ़ाएगी। दरअसल देश की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने सोमवार को कहा है कि वह एक जनवरी 2020 से वाहनों की एक्स शोरुम कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है। ऐसे में अगले साल एक जनवरी से कंपनी के सभी मॉडल की कीमत 2000 रुपए तक बढ़ जाएगी। हालांकि कुछ मॉडल की कुछ खास मार्केट में कीमत कम और ज्यादा भी हो सकती है।

1 जनवरी से टीवीएस के स्कूटर-बाइक भी होंगे महंगे

1 जनवरी से टीवीएस के स्कूटर-बाइक भी होंगे महंगे

टीवीएस के स्कूटर और बाइक्स के दाम जनवरी 2020 से बढ़ने वाले हैं। इसकी वजह कंपनी द्वारा नए लागू होने वाले BS-VI एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपने मॉडल्स का अपग्रेडेशन है। टीवीएस ने नवंबर में Apache RTR 160 4V, Apache RTR 200 4V बाइक्स का और Jupiter Classic स्कूटर का BS-VI वर्जन पेश किया है। अब कंपनी के BS-VI कंप्लायंट सभी टू-व्हीलर्स की कीमतों का खुलासा करने वाला एक डॉक्युमेंट सामने आया है। TeamBHP के हाथ लगे इस डॉक्युमेंट से पता चलता है कि टीवीएस के विभिन्न मॉडलों की ऑन रोड कीमत में 7500-39000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी होगी।

डॉक्युमेंट के मुताबिक, टीवीएस XL HD मोपेड की कीमत में सबसे कम 7,450 रुपये की बढ़ोत्तरी होगी। इस मोपेड की अभी ऑन रोड कीमत 49665 रुपये है। इसके BS-VI वर्जन की ऑन रोड कीमत 57,115 रुपये हो जाएगी। वहीं सबसे ज्यादा 38,870 रुपये महंगी टीवीएस Apache RR 310 बाइक होने वाली है। इसकी मौजूदा ऑन रोड कीमत 2,59,130 रुपये है। 1 जनवरी से यह 2,98,000 रुपये हो जाएगी। इसके अलावा टीवीएस स्‍कूटी पेप+ की कीमत जनवरी से 8124 रुपये और NTorq स्कूटर की कीमत 10,501-11,389 रुपये बढ़ने वाली है। टीवीएस की कम्यूटर मोटरसाइकिल रेंज की कीमत 9,054-10,715 रुपये बढ़ने की संभावना है। टीवीएस टू-व्हीलर्स के वीएस-आईवी और वीएस-वीआई वर्जन्स की कीमतों में अंतर इस तरह है।

होंडा की इन कारों पर मिल रही है 5 लाख रुपये तक की छूट ये भी पढ़ेंहोंडा की इन कारों पर मिल रही है 5 लाख रुपये तक की छूट ये भी पढ़ें

कार कंपनियां भी कर चुकी हैं कीमत बढ़ाने का एलान

कार कंपनियां भी कर चुकी हैं कीमत बढ़ाने का एलान

हाल ही में देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने जनवरी से अपनी सभी मॉडल के दाम बढ़ाने का ऐलान किया था। कंपनी के मुताबिक इनपुट लागत बढ़ने की वजह से कीमत बढ़ाने का फैसला लिया गया है। हालांकि किस मॉडल की कितने दाम बढ़ेगी। इस बारे में कंपनी ने फिलहाल कोई खुलासा नही किया है। मारुति सुजुकी के अलावा महिंद्रा, टोयोटा, टाटा मोटर्स और मर्सिडीज बेंज कार निर्माताओं कंपनियों ने भी कीमत में बढ़ोत्तरी का ऐलान कर दिया था। इसी तरह हीरो मोटोकॉर्प के कीमत बढ़ाने के बाद देश की अन्य दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी भी अपने मॉडल के दाम में बढ़ोत्तरी का ऐलान कर सकती हैं।

PAN कार्ड से जुड़े काम जल्‍द न‍िपटा लें, नहीं तो होगा नुकसान ये भी पढ़ेंPAN कार्ड से जुड़े काम जल्‍द न‍िपटा लें, नहीं तो होगा नुकसान ये भी पढ़ें

English summary

After The Car Now The Prices Of Scooters And Bikes Are Also Going To Increase

Hero MotoCorp vehicles will be expensive from January 1 to 2000 rupees। The company is going to increase the prices of all its range of motorcycles and scooters।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X