For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मारुति के बाद M&M, टोयोटा और मर्सिडीज की भी बढ़ेंगी कीमतें

कार खरीदने का मन है तो जल्‍द ही खरीद लें। क्‍योंक‍ि अब देश की ज्यादातर कार निर्माता कंपनियां जनवरी 2020 से कार की कीमतें बढ़ा रही है। जल्‍द ही महिंद्रा एंड महिंद्रा, टोयोटा मोटर्स और मर्सेडीज़ भी कीमते

|

नई द‍िल्‍ली: कार खरीदने का मन है तो जल्‍द ही खरीद लें। क्‍योंक‍ि अब देश की ज्यादातर कार निर्माता कंपनियां जनवरी 2020 से कार की कीमतें बढ़ा रही है। जल्‍द ही महिंद्रा एंड महिंद्रा, टोयोटा मोटर्स और मर्सेडीज़ भी कीमते बढाने जा रही है। बीते कल मारुति सुजुकी ने सबसे पहले अपने सभी मॉडल की कीमत जनवरी से बढ़ाने का ऐलान किया। मारुति सुजुकी का कहना है कि इनपुट कॉस्ट बढ़ने की वजह से कंपनी इसका भार ग्राहकों पर डालेगी। जनवरी 2020 से गाड़ियों के सभी मॉडल्स के दाम बढ़ जाएंगे। इसके बाद अब महिंद्रा एंड महिंद्रा, टोयोटा मोटर्स और मर्सेडीज़ भी जनवरी से कीमतें बढ़ा सकती है। सुजुकी की तरह ही सभी ऑटो कंपनियों ने इसका खुलासा नहीं किया है कि कौन से मॉडल की कीमत में कितना इजाफा किया जाएगा। लेकिन सभी कीमत बढ़ाने की वजह इनपुट लागत में बढ़े खर्च बता रही हैं। मारुति बढ़ाने जा रही कारों के दाम, सस्ते में खरीदने का अंतिम मौका ये भी पढ़ें

मारुति के बाद M&M, टोयोटा और मर्सिडीज की भी  बढ़ेंगी कीमतें

इन कंपन‍ियों की नही बढ़ेगी कीमत
फ‍िलहाल हुंडई मोटर्स और होंडा कार्स ने जनवरी से वहनों की कीमत नही बढ़ाने का ऐलान किया है। टोयोटा किर्लोस्कर के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर एन राजा ने कहा कि कंपनी इनपुट कॉस्ट बढ़ने की डिटेल पर काम कर रही है और जल्द इस मामले में कोई फैसला किया जाएगा। ICICI अलर्ट: 15 दिसंबर से बदल जाएंगे कैश ट्रांजेक्शन के न‍ियम, आप भी जान लें ये भी पढ़ें

इनपुट कॉस्ट में इजाफे की वजह से बढ़ रही कीमते
ऑटो कंपनियों की तरफ से इनपुट कॉस्ट में इजाफे की वजह से कीमते बढ़ाई जा रही हैं। वही दूसरी तरफ से 1 अप्रैल से देश में केवल बीएस6 वाहन चलने है। ऐसे में ऑटो कम्पनियां सभी मॉडल को बीएस6 में अपग्रेड कर रही हैं। जिससे सभी मॉडल के दाम में 10 से 50 हजार रुपए की बढ़ोतरी हो रही है, जो जनवरी में वाहन की कीमतों में होने वाली बढ़ोतरी से अलग होगी।

ऑटो कंपनियों की नवंबर की बिक्री में गिरावट
होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) की घरेलू बिक्री नवंबर महीने में 50.33 प्रतिशत गिरकर 6,459 यूनिट रही। पिछले साल हुंडई ने नवंबर में घरेलू बाजार में 13,006 वाहनों की बिक्री की थी। बात करें महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) की कुल बिक्री नवंबर में 9 प्रतिशत गिरकर 41,235 यूनिट रही। पिछले माह इसी दौरान 45,101 यूनिट की बिक्री हुई थी। दूसरी ओर मारुति सुजुकी की नवंबर माह की बिक्री 1.9 प्रतिशत गिरकर 1,50,630 यूनिट हो गयी, जो पिछले साल नवंबर में 1,53,539 यूनिट थी। वहीं टाटा मोटर्स के वाहनों की सेल नवंबर माह में 25.32 प्रतिशत गिरकर 41,124 यूनिट हो गयी, जो पिछले साल नवंबर में 55,074 यूनिट थी। इस दौरान टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री पिछले साल की 50,470 इकाइयों की तुलना में 25 प्रतिशत गिरकर 38,057 इकाइयों पर आ गयी।

Flipkart बिग शॉपिंग डेज सेल में इन 5 चीजों पर म‍िल रहा ड‍िस्‍काउंट ये भी पढ़ेंFlipkart बिग शॉपिंग डेज सेल में इन 5 चीजों पर म‍िल रहा ड‍िस्‍काउंट ये भी पढ़ें

English summary

After Maruti M&M Toyota And Mercedes Will Increase Prices From January

After Maruti Suzuki, the price of Mahindra & Mahindra, Toyota and Mercedes will increase from January, the prices of different models will be increased separately।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X