For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Jio के बाद BSNL देगी Free में ये बेनेफिट, हर किसी को मिलेगा फायदा

|

नयी दिल्ली। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने 1 जनवरी से आईयूसी चार्ज खत्म कर सभी नेटवर्कों पर फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग सर्विस देने की शुरुआत कर दी है। अब सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल भी फेयर यूसेज पॉलिसी (एफयूपी) हटाने की तैयारी कर रही है। इससे बीएसएनएल भी सभी प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट दे सकेगी। अभी बीएसएनएल प्रतिदिन अधिकतम 250 मिनट कॉलिंग बेनेफिट देती है। एफयूपी चार्ज हटने से ये लिमिट खत्म हो जाएगी और कंपनी के प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहक सभी नेटवर्कों पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे।

बीएसएनएल का मौजूदा कॉलिंग बेनेफिट

बीएसएनएल का मौजूदा कॉलिंग बेनेफिट

बीएसएनएल जल्द ही अनलिमिटेड प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स पर एफयूपी लिमिट हटा देगी। ट्राई ने हाल ही में मोबाइल चार्ज के लिए इंटरकनेक्शन यूसेज चार्जेज (आईयूसी) को समाप्त कर दिया। अभी बीएसएनएल के अनलिमिटेड प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान में प्रतिदिन 250 मिनट कॉल की एफयूपी लिमिट होती है। एक बार एफयूपी सीमा समाप्त हो जाने के बाद ग्राहकों से बेस टैरिफ प्लान के हिसाब कॉलिंग के चार्ज शुल्क लिया जाता है।

कब से मिलेगी अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग
 

कब से मिलेगी अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग

अब बीएसएनएल के प्लान वाउचर, एसटीवी, और कॉम्बो वाउचर में 10 जनवरी 2021 से अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनेफिट पर एफयूपी चार्ज लागू नहीं होगा। यानी 10 जनवरी से इन सभी प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट शुरू होने जा रहा है। कम्पीटेंट अथॉरिटी ने फैसला लिया है कि अन्य सभी नियमों और शर्तों को समान रखते हुए जीएसएम प्रीपेड सर्विस और पोस्टपेड जीएसएम सर्विस पर 250 मिनट प्रतिदिन की लिमिट समाप्त कर दी जाएगी।

एक और बड़ा ऐलान

एक और बड़ा ऐलान

वॉयस एफयूपी सीमा हटाने का लाभ सभी टेलीकॉम सर्किलों में बीएसएनएल के नए और मौजूदा दोनों मोबाइल ग्राहकों को मिलेगा। बीएसएनएल ने आगे ब्लैकाउट डेज हटाने की भी घोषणा की है। ब्लैकआउट डेज ऐसे दिन होते हैं, जब उपयोगकर्ता नए साल या त्यौहारों आदि जैसे अवसरों पर अधिक कॉल और एसएमएस करते हैं और दूरसंचार ऑपरेटर बेसिक शुल्क के अनुसार ग्राहकों से शुल्क लेते हैं। पर अब ये चार्ज समाप्त कर दिया जाएगा।

रिलायंस जियो की फ्री सर्विस

रिलायंस जियो की फ्री सर्विस

रिलायंस जियो ने भी सभी घरेलू कॉल्स पर एफयूसी लिमिट को हटा दिया। ट्राई के आईयूसी चार्ज हटाने के बाद जियो को ये लिमिट हटाने का मौका मिला। हालांकि जियो उपभोक्ताओं को एफयूपी लिमिट पूरी होने पर कॉलिंग के लिए कराए जाने वाले रिचार्ज पर मुआवजे के रूप में कॉम्प्लिमेंट्री डेटा दे रही थी। मगर जियो ने ये बेनेफिट खत्म कर दिया है। अब टॉकटाइम प्लान्स में ग्राहकों को सिर्फ टॉकटाइम बेनेफिट ही मिलेगा।

बीएसएनएल को मिले नये स्पेकट्रम

बीएसएनएल को मिले नये स्पेकट्रम

सरकारी टेलीकॉम कंपनी को मार्च 2021 में स्पेक्ट्रम के लिए होने वाली नीलामी से पहले दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने फ्रेश पैन इंडिया लिब्रलाइज्ड स्पेक्ट्रम आवंटित किए हैं। बीएसएनएल को 20 दूरसंचार सर्किलों में 2100 मेगाहर्ट्ज बैंड में 5 मेगाहर्ट्ज का अतिरिक्त ब्लॉक आवंटित किया गया है। बता दें कि 365 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान किया। नए प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है। आप यदि एक बार ये प्लान ले लें तो पूरे साल दोबारा रिचार्ज पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होगी।

2021 : सिर्फ 365 रु से करिए रिचार्ज, पूरे साल दोबारा नहीं करना होगा पैसा खर्च2021 : सिर्फ 365 रु से करिए रिचार्ज, पूरे साल दोबारा नहीं करना होगा पैसा खर्च

English summary

After Jio BSNL will give this benefit in free every customer will get this

BSNL will soon remove the FUP limit on unlimited prepaid and postpaid plans. TRAI recently abolished the interconnection usage charges (IUC) for mobile charges.
Story first published: Saturday, January 9, 2021, 14:13 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X