For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Adani के शेयरों में गिरावट जारी, 1 लाख करोड़ रु का लगा झटका

|
Adani के शेयरों में गिरावट जारी, 1 लाख करोड़ रु का लगा झटका

Adani : बुधवार को करीब 1 लाख करोड़ रूपये की इन्वेस्टर की संपत्ति के डूबने के बाद, अडानी ग्रुप की संपत्ति के जो शेयर है। इन शेयर में बिकवली दबाव शुक्रवार को दूसरे कारोबारी सत्र में बढ़ गया। जबकि अडानी के सभी 10 जो शेयर है। वे रेड जोन में बिजनेस कर रहे है। अडानी की गैस का शेयर प्राइस आज यानी 27 जनवरी 2023 शुक्रवार को एनएसई पर लगभग 20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,928 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

Business Idea : ब्लैक गोल्ड का बिजनेस कराएगा तगड़ी कमाई, ऐसे करें शुरुआतBusiness Idea : ब्लैक गोल्ड का बिजनेस कराएगा तगड़ी कमाई, ऐसे करें शुरुआत

अडानी ट्रांसमिशन के शेयर

अडानी ट्रांसमिशन के शेयर

अडानी ट्रांसमिशन के शेयर आज यानी 27 जनवरी 2023 शुक्रवार को एनएसई पर 19.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2022.10 के स्तर पर ट्रेड कर रहे है। अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर आज यानी 27 जनवरी 2023 शुक्रवार को एनएसई पर 19.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14.92 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। अडानी एंटरप्राइजेज जो अडानी ग्रुप की प्रमुख कंपनी है। इस कंपनी का शेयर आज एनएसई पर 8.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3105.95 के स्तर पर आ गया है। अडानी पावर के शेयर में 5 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है और यह शेयर 247.95 के स्तर पर है। अडानी विल्मर का शेयर में भी 5 प्रतिशत की गिरावट है और यह शेयर 516.85 के स्तर पर है और एनडीटीवी का शेयर 256.35 रुपये के स्तर पर है।

कंपनी काफी अधिक परेशान है
 

कंपनी काफी अधिक परेशान है

अहमदाबाद स्थित समूह जिसका गौतम अडानी नेतृत्व करते है। इसने अमेरिकी शॉर्ट-विक्रेता हिंडनबर्ग रिसर्च को अमेरिकी और भारतीय दोनों अदालतों में उपचारात्मक और दंडात्मक कार्रवाई की बात कही है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को गैर-शोधित बताते हुए, कंपनी की तरफ से कहा गया कि वह एक इंटरनेशनल इकाई द्वारा इन्वेस्टर कम्युनिटी और आम पब्लिक को गुमराह करने और अडानी ग्रुप और इसके लीडर्स की सद्भावना और प्रतिष्ठा है। इसको कम करने लिए जानबूझकर और लापरवाह कोशिश से काफी अधिक परेशान है।

Gautam Adani IPO: अडानी ला रहे बंपर कमाई का मौका, मार्केट में आएंगे 5 कपंनियों के IPO | Good Returns
देश के इक्विटी मार्केट में बिकवाली का एक हिस्सा है रिपोर्ट के प्रभाव से बताया गया है

देश के इक्विटी मार्केट में बिकवाली का एक हिस्सा है रिपोर्ट के प्रभाव से बताया गया है

पिछले दो दिनों में देखी गई देश के इक्विटी मार्केट में बिकवाली का एक हिस्सा है। रिपोर्ट के प्रभाव से बताया गया है। व्हिसलब्लोअर की रिपोर्ट में लोन से संबंधित परेशानी के वजह से बैंकिंग शेयर है। यह भी दबाव में रहे हैं। हालांकि, जो वैश्विक ब्रोकिंग और शोध फर्म सीएलएसए है। इसने कहा कि अडानी ग्रुप के लोन से इंडियन बैंक के लिए कोई अधिक नेगेटिव रिस्क नहीं है। जिसमें घरेलू के लिए समग्र रिस्क है। पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के ऋणदाता पर्याप्त रिंग फेंसिंग के साथ प्रबंधनीय सीमाओं के भीतर रहते हैं।

English summary

Adani shares continue to fall a loss of Rs 1 lakh crore

After the sinking of investor wealth worth about Rs 1 lakh crore on Wednesday, shares of Adani Group's wealth. Selling pressure in these stocks increased in the second trading session on Friday.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X