For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Share ने दिया 181 फीसदी का रिटर्न, जानिए कितना और कमाई कराएगा

|

नई दिल्ली। शेयर बाजार में ढेर सारे कमाई के मौके मिलते हैं। ऐसा ही एक मौका अदाणी पॉवर ने दिया है। इस शेयर ने चालू वित्तीय वर्ष के दौरान ही अभी तक 181 फीसदी का रिटर्न दे दिया है। यानी एक साल में ही निवेशकों को बहुत फायदा हो चुका है। यहां पर ध्यान देने की बात यह है कि चालू वित्तीय वर्ष के दौरान सेंसेक्स ने केवल 74 फीसदी की ही बढ़त दिखाई। यानी यह शेयर सेंसेक्स से दो गुने से ज्यादा का फायदा करा चुका है। अदाणी पॉवर का शेयर अब निवेश के लायक है या नहीं, आइये इस बारे में जानते हैं कि शेयर बाजार के जानकारों की राय क्या है।

Share ने दिया 181 फीसदी का रिटर्न, जानिए कितना और होगी कमाई

अदाणी पॉवर अभी भी आलटाइम हाई से नीचे

माना जाता है कि कोई शेयर अपने ऑलटाइम हाई को पार करें तो यह जानना कठिन होता है कि यह अपनी तेजी बनाए रखेगा या नहीं। लेकिन 181 फीसदी बढ़ने के बाद भी अदाणी पॉवर का शेयर अपने ऑलटाइम हाई से काफी नीचे है। अदाणी पॉवर का शेयर इस वक्त 77.90 रुपये के स्तर पर चल रहा है, जबकि कंपनी का ऑलटाइम हाई 144.55 रुपये का है। इस प्रकार यह शेयर अपने ऑलटाईम हाई से करीब 46 फीसदी नीचे अभी भी है।

इस शेयर ने कब बनाया था ऑलटाइम हाई

अदाणी पॉवर के शेयर ने 14 सितंबर 2010 को अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। इस प्रकार से यह शेयर करीब 10 साल तक ठीक से नहीं चला और निवेशकों की परीक्षा लेता रहा। इसके चलते कई निवेशक इस शेयर से निकल गए थे। लेकिन जो भी इसमें बने रहे उनको अब अच्छा फायदा हो रहा है। आइये जातने हैं कि जानकार इस शेयर के बारे में अब क्या राय दे रहे हैं।

Share ने दिया 181 फीसदी का रिटर्न, जानिए कितना और होगी कमाई

ये है जानकारों की राय

प्रभुदास लीलाधर ब्रोकरेज रिसर्च कंपनी की राय है कि इस शेयर ने 70 रुपये से लेकर 72 रुपये का अपना रजिस्टेंस तोड़ दिया है। इसके बाद इस शेयर में टेक्निकल इंडिकेटर ओवरबॉट जोन में बन रहा है। इससे लगता है कि यह शेयर जल्द ही करेक्शन दिखा सकता है। वहीं जहां तक वीकली चार्ट की बात है तो संकेत मिलते हैं कि अगर ये अदाणी पॉवर का शेयर अपने वर्तमान स्तर को होल्ड करता है, तो यह 88 रुपये से लेकर 90 रुपये के पास तक जा सकता है।

रिलायंस सिक्योरिटीज का कहना है कि पावर सेक्टर में मजबूती के चलते ही अदाणी पॉवर के शेयर में बढ़त देखने को मिली है। तकनीकी रूप से देखें तो इस शेयर ने अपना 68 रुपये से लेकर 70 रुपये तक का लॉन्ग टर्म हर्डल जोन पार कर लिया है। 9 मार्च 2021 को 81.95 रुपये के रेट पर आने के बाद इसने अपना 8 साल का हाई बना दिया है। रिलायंस सिक्योरिटीज की राय है कि इस शेयर में अभी भी 100 रुपये से लेकर 125 रुपये तक जाने की संभावना है।

Share ने दिया 181 फीसदी का रिटर्न, जानिए कितना और होगी कमाई

वहीं कोटस सिक्योरिटीज का मानना है कि डेली और वीकली चार्ट पर इस शेयर में अभी भी तेजी के संकेत मिल रहे हैं। शेयर के लिए 75 रुपये और 69 रुपये के स्तर काफी महत्वपूर्ण है। अगर अदाणी पॉवर का शेयर इन स्तरों के ऊपर बना रहता है तो इसमें 91 और 102 रुपये का स्तर जल्द ही देखा जा सकता है। लेकिन अगर यह 69 रुपये के नीचे जाता है तो इस शेयर को बेच देना ही ठीक रहेगा।

वहीं वेंचुरा सिक्योरिटीज के अनुसार अदाणी पॉवर में कोई भी गिरावट आने पर खरीद करना सही रणनीति होगी। एक बार ये शेयर अगर 105 रुपये के ऊपर चल जाए तो फिर इसके 122 रुपये से लेकर 145 रुपये तक जाने की अच्छी संभावना है।

Share ने दिया 181 फीसदी का रिटर्न, जानिए कितना और होगी कमाई

50,000 रुपये महीने मिलेगा ब्याज, आज से ही शुरू करें निवेश50,000 रुपये महीने मिलेगा ब्याज, आज से ही शुरू करें निवेश

English summary

Adani Power shares gave 181 percent return know whether to invest now or not

How much more can be gained by investing in Adani Power's stock.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?