For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Adani Group लाया निवेश का मौका, इस कंपनी का IPO खुला

|

नई दिल्ली, जनवरी 27। अडानी ग्रुप की अडानी विल्मर लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) गुरुवार 27 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। कंपनी ने आईपीओ में अपने शेयरों के लिए 218-230 रुपये का प्राइस बैंड रखा है। 3,600 करोड़ रुपये के आईपीओ में प्रत्येक 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले नए इक्विटी शेयर शामिल हैं। बता दें कि आईपीओ में कंपनी के लिए कम से कम 65 शेयरों और फिर इसी के गुणज में निवेश किया जा सकता है। यदि ऊपरी बैंड का भाव देखें तो 65 शेयरों पर 230 रु के हिसाब से होते हैं 14950 रु। यानी किसी निवेशक को कम से कम 14950 रु का निवेश करना ही होगा।

धमाकेदार शेयर : निवेशक हो गए करोड़पति, 50 हजार रु को बना दिया 1.25 करोड़ रुधमाकेदार शेयर : निवेशक हो गए करोड़पति, 50 हजार रु को बना दिया 1.25 करोड़ रु

कुल कितने शेयर बिकेंगे

कुल कितने शेयर बिकेंगे

अडानी समूह और सिंगापुर स्थित विल्मर के बीच एक जॉइंट वेंचर अडानी विल्मर का आईपीओ आज 27 जनवरी को खुला है और 31 जनवरी को बंद होगा। इस आईपीओ में 12.25 करोड़ इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे। बता दें कि दोपहर तक इन शेयरों में से 3.38 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए आवेदन मिल गए हैं। एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज के बाद यह 2022 का दूसरा आईपीओ है।

रिटेल निवेशक दिखा रहे दिलचस्पी

रिटेल निवेशक दिखा रहे दिलचस्पी

रिटेल निवेशकों की तरफ से अडानी विल्मर के आईपीओ को अच्छा रेस्पोंस मिलता दिख रहा है। इन निवेशकों के लिए रखे गए हिस्से को 57 प्रतिशत आवेदन मिल चुके हैं। वहीं गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आवंटित हिस्से को आवंटित 2.15 करोड़ शेयरों में से 10.67 लाख शेयरों के लिए आवेदन मिले। फॉर्च्यून ब्रांड और कई अन्य खाद्य उत्पादों के तहत कुकिंग ऑयल बेचने वाली अडानी विल्मर पब्लिक इश्यू के जरिए 3,600 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है।

जानिए कंपनी के नतीजे

जानिए कंपनी के नतीजे

अडानी विल्मर ने सितंबर 2021 को समाप्त छह महीनों की अवधि में 24,874.52 करोड़ रुपये की इनकम हासिल की है, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 16,188.58 करोड़ रुपये थी। इसी अवधि में लाभ 288.78 करोड़ रुपये से बढ़ कर 357.13 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2020-21 में लाभ वित्त वर्ष 2019-20 में 460.87 करोड़ रुपये से बढ़ कर 727.65 करोड़ रुपये हो गया, और इसी अवधि के दौरान इनकम 29,657.04 करोड़ रुपये से बढ़कर 37,090.4 करोड़ रुपये हो गया।

एंकर निवेशकों से जुटाई रकम

एंकर निवेशकों से जुटाई रकम

कंपनी 230 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर पब्लिक इश्यू खुलने से पहले 25 जनवरी को एंकर बुक के जरिए 940 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। पैसा का उपयोग इसके पूंजीगत व्यय (1,900 करोड़ रुपये), उधार चुकाने (1,058.9 करोड़ रुपये), और शेष 450 करोड़ रुपये रणनीतिक अधिग्रहण (किसी कंपनी को खरीदने) और निवेश की फाइनेंसिंग के लिए किया जाएगा।

निवेश के लिए बढ़िया मौका

निवेश के लिए बढ़िया मौका

जानकारों का मानना है कि पिछले तीन वर्षों में इसने शानदार ग्रोथ और काफी अच्छा मुनाफा कमाया है। जानकार इसे एफएमसीजी सेक्टर में प्रवेश करने वाले अच्छे स्टॉक के रूप में देख रहे हैं। 218-230 रुपये का प्राइस बैंड स्टॉक के लिए बहुत महंगा नहीं है। अधिकांश ब्रोकरेज ने इसके शेयरों में दांव लगाने की सलाह दी है। ये कंपनी करीब 29,898 करोड़ रु की मार्केट कैपिटल के साथ लिस्ट होगी। कर्मचारियों के लिए 107 करोड़ रुपये और कंपनी के शेयरधारकों के लिए 360 करोड़ रुपये के शेयर आरक्षित रखे गए हैं।

English summary

Adani Group brought investment opportunity IPO of this company opened

The IPO of Adani Wilmar, a joint venture between the Adani Group and Singapore-based Wilmar, opened today on January 27 and will close on January 31. 12.25 crore equity shares will be sold in this IPO.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X