For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Adani ग्रुप की कंपनी ला रही FPO, होगा कमाई का तगड़ा मौका

|
Adani ग्रुप की कंपनी ला रही FPO, होगा कमाई का तगड़ा मौका

Adani Enterprises FPO : जब कोई कंपनी शेयर बाजार में अपना शेयर लिस्ट कराना चाहती है तो पहले आईपीओ लेकर आती है। ये पहली बार होता है जब कंपनी पब्लिक को शेयर बेचती है। लिस्ट होने के बाद अगर कोई कंपनी इसी तरह का पब्लिक ऑफर लाती है यानी पब्लिक को शेयर बेचती है तो एफपीओ यानी फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर कहा जाता है। एफपीओ वो प्रोसेस है जिसके जरिए एक कंपनी, जो पहले से ही एक एक्सचेंज पर लिस्टेड है, निवेशकों या मौजूदा शेयरधारकों, आमतौर पर प्रमोटरों को नए शेयर जारी करती है। एफपीओ का उपयोग कंपनियां अपने इक्विटी बेस में विविधता लाने के लिए करती हैं। साथ ही इसके जरिए जुटाए गये पैसे का इस्तेमाल कई जरूरतों के लिए किया जाता है, जैसा कि आईपीओ के जरिए जुटाये गये पैसे के साथ होता है। कहा जा सकता है कि आईपीओ की तरह ही एफपीओ भी निवेशकों के लिए कमाई का होता है। अब अडानी ग्रुप की एक कंपनी अपना एफपीओ लेकर आ रही है। आगे जानिए इस कंपनी की डिटेल।

शेयर हो तो ऐसा : 58300 रु को बना दिया 1 करोड़ रु, समय लगा सिर्फ 5 सालशेयर हो तो ऐसा : 58300 रु को बना दिया 1 करोड़ रु, समय लगा सिर्फ 5 साल

अडानी एंटरप्राइजेज ला रही एफपीओ

अडानी एंटरप्राइजेज ला रही एफपीओ

अडानी समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज अपना एफपीओ लाने जा रही है। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार अडानी एंटरप्राइजेज ने 20,000 करोड़ रुपये के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (एफपीओ) के लिए स्टॉक एक्सचेंजों के पास एक ऑफर लेटर दायर किया है। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, एफपीओ के लिए डॉक्यूमेंट्स सबमिट करने के बाद अब अडानी एंटरप्राइजेज इस महीने के आखिरी सप्ताह में ही पब्लिक इश्यू लॉन्च कर सकती है।

नवंबर में किया था ऐलान
इससे पहले अडानी एंटरप्राइजेज ने नवंबर में फॉलो-ऑन के जरिए शेयरों की बिक्री की घोषणा की थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस एफपीओ में अडानी एंटरप्राइजेज रिटेल निवेशकों को छूट भी दे सकती है। हालाँकि यह भी संभावना जताई गयी है कि कंपनी आंशिक रूप से पेड-अप शेयर जारी करके एफपीओ में पैसा भी जुटा सकती है।

किसे मिली एफपीओ की जानकारी
 

किसे मिली एफपीओ की जानकारी

कंपनी ने एक दिन पहले ही एफपीओ के लिए अपने कागजात दाखिल किए हैं। ऐसे में आधिकारिक तौर पर अधिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है। हालाँकि, रिपोर्ट में जिक्र किया गया है कि अडानी एंटरप्राइजेज ने जेफरीज, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एसबीआई कैपिटल, बैंक ऑफ बड़ौदा कैपिटल, एलारा कैपियल और कुछ अन्य को इस इश्यू के लिए मैन बैंकर के तौर पर नियुक्त किया है।

कंपनी घटाएगी अपना कर्ज

कंपनी घटाएगी अपना कर्ज

कई जानकारों ने अनुमान लगाया है कि एफपीओ के जरिए पैसे जुटा कर कंपनी अपने कर्ज को घटाएगी। इसे एफपीओ के पैसे अपना कर्ज घटाने में मदद मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा खरीद और नई योजनाओं की स्थापना की मदद से अडानी समूह का हाल ही में कई क्षेत्रों में विस्तार डेब्ट के माध्यम से ही किया है। हालाँकि ध्यान रहे कि अडानी समूह ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इसके मामले में बयान जारी नहीं किया है।

Richest List 2023-अमीरों की लिस्ट में पिछड़े Gautam Adani| Bloomberg Billionaires Index| GoodReturns
कितनी है मार्केट कैपिटल

कितनी है मार्केट कैपिटल

अडानी एंटरप्राइजेज की मार्केट कैपिटल 4.14 लाख करोड़ रु है। इसका शेयर इस समय 3629 रु के आस-पास है। इसके 52 हफ्तों का शिखर 4,189.55 रु और निचला स्तर 1529.55 रु है। आज कंपनी का शेयर हरे निशान में है।

नोट : यहां पर निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है। इसलिए निवेश करने से पहले अपनी वित्तीय सलाहकार से राय जरूर लें।

English summary

Adani enterprises FPO will be a strong earning opportunity

The company has already filed its papers for the FPO a day back. In such a situation, officially more information has not been revealed yet.
Story first published: Tuesday, January 17, 2023, 12:56 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X