For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Adani Enterprises ने रद्द कर दिया 20 हजार करोड़ रु का FPO, जानिए निवेशकों के पैसे क्या होगा

|

Adani Enterprises : 20000 करोड़ का FPO रद्द
Adani Enterprises FPO : अडानी एंटरप्राइजेज ने ऐलान किया है कि इसने अपने फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) को रद्द कर दिया है। इसने अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की तरफ से कंपनी पर हेराफेरी करने का आरोप लगाने के बाद ये फैसला किया है। चल रहे इस विवाद के बीच कंपनी ने एफपीओ के अपने निवेशकों को पैसा लौटाने की बात कही है।

गजब का शेयर : सिर्फ 15 महीने में ही बना दिया करोड़पति, जानिए मौकागजब का शेयर : सिर्फ 15 महीने में ही बना दिया करोड़पति, जानिए मौका

आज लिया गया फैसला
कंपनी के बॉर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने आज यानी 1 फरवरी, 2023 को हुई बैठक में, अपने सब्सक्राइबर्स के हित में, 20,000 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों के एफपीओ के साथ आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया। अडानी एंटरप्राइजेज ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि इसका एफपीओ पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया था। बोर्ड ने इस मौके पर सभी निवेशकों को सपोर्ट और एफपीओ के में रुचि दिखाने के लिए धन्यवाद दिया।

Hindenburg Report- तिरंगे की आड़ में भारत को लूट रहा Adani Group | Hindenburg का हमला | GoodReturns

हुआ था फुली सब्सक्राइब
अडानी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का 20000 करोड़ रु का एफपीओ फुली सब्सक्राइब हुआ था। अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (एफपीओ) को तीसरे दिन पूरी तरह से सब्सक्राइब कर लिया गया था। नॉन-इंस्टिट्यूश्नल निवेशकों की तरफ से एफपीओ को अच्छा रेस्पोंस मिला। उनके हिस्से को 3.26 गुना सब्सक्राइब किया गया। इंस्टिट्यूश्नल निवेशकों और रिटेल निवेशकों के हिस्से को क्रमशः 97 फीसदी और 11 फीसदी सब्सक्राइब किया गया। यानी साफ जाहिर है कि रिटेल निवेशक अडानी ग्रुप के इस एफपीओ से बचे। अडानी समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज आंशिक रूप से पेड आधार पर 20,000 करोड़ रुपये तक के शेयरों की पेशकश कर रही थी। इसने ये जानकारी मार्केट रेगुलेटर के के पास दाखिल किए गए अपने रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस में दी थी। रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, कंपनी ने इश्यू के लिए फ्लोर प्राइस 3,112 रुपये प्रति शेयर और शेयरों के लिए अधिकतम प्राइस 3,276 रुपये तय किया था। एफपीओ में रिटेल निवेशकों को 64 रुपये प्रति शेयर की छूट भी दी जा रही थी।

English summary

Adani Enterprises canceled Rs 20000 crore FPO know what will happen to investors money

Adani Enterprises has announced that it has called off its follow-on public offering (FPO).
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X