For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

यहां मिल रहा 1000GB डेटा Free, जानिए कैसे लें

वर्क फ्रॉम के दौर में तेज इंटरनेट के साथ ज्यादा डाटा की डिमांड बढ़ी है। ऐसे में कई कंपनियों ने अपने नए ब्रॉडबैंड प्लान का ऐलान किया है।

|

नई द‍िल्‍ली: वर्क फ्रॉम के दौर में तेज इंटरनेट के साथ ज्यादा डाटा की डिमांड बढ़ी है। ऐसे में कई कंपनियों ने अपने नए ब्रॉडबैंड प्लान का ऐलान किया है। टेलिकॉम कंपनियां कम कीमत में ही ब्रॉडबैंड प्लान्स में डेटा और वॉइस कॉल जैसी बेसिक सुव‍िधा भी देती है। बाजार में कई प्‍लान है जो हाई-स्पीड वाले ब्रॉडबैंड प्लान उपलब्ध कराते हैं। यूजर्स अब डेटा खत्म होने की चिंता किए बगैर अनलिमिटेड डेटा इस्तेमाल कर सकेंगे।

 
यहां मिल रहा 1000GB डेटा Free, जानिए कैसे लें

1000जीबी तक फ्री डेटा ऑफर
सबसे बड़ी बात ये है कि ब्रॉडबैंड सेक्टर में कॉम्पिटिशन काफी बढ़ गया है। यही कारण है कि कंपनियां यूजर्स को लुभाने के लिए नए-नए प्लान और ऑफर ला रही हैं। इसी कड़ी में एक्ट फाइबरनेट ने यूजर्स को 20 प्रतिशत ज्यादा डेटा के साथ 1000जीबी तक फ्री डेटा ऑफर करना शुरू कर दिया है। कंपनी 1000जीबी तक फ्री डेटा अपने ऐनुअल प्लान्स के साथ दे रही है।

सिल्वर प्रोमो ब्रॉडबैंड प्लान

सिल्वर प्रोमो ब्रॉडबैंड प्लान

एक्ट फाइबरनेट के इस प्लान का नाम सिल्वर प्रोमो ब्रॉडबैंड प्लान है। अगर यूजर इस प्लान को 6 महीने के लिए सब्सक्राइब कराते हैं, तो उन्हें 6 महीनों के लिए 1000जीबी डेटा फ्री मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी इस प्लान को सब्सक्राइब कराने वाले यूजर्स के कोई इंस्टॉलेशन चार्ज भी नहीं लेती है। आम तौर पर इस प्लान में यूजर्स को हर महीने एफयूपी लिमिट के साथ 1000जीबी डेटा मिलता है।

 नेटफ्लिक्स सब्सक्रिक्शन पर हर महीने 100 रुपये का कैशबैक
 

नेटफ्लिक्स सब्सक्रिक्शन पर हर महीने 100 रुपये का कैशबैक

बात करें कंपनी के प्लैटिनम प्रोमो प्लान कि तो इसमें हर महीने 2000जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। प्लान को 6 महीने के लिए सब्सक्राइब कराने पर फ्री इंस्टॉलेशन के साथ ही 1000जीबी एक्स्ट्रा डेटा मुफ्त में मिलेगा। 6 महीने के प्लान को सब्सक्राइब कराने के लिए 6,294 रुपये देने होंगे। प्लान की एक और खास बात है कि इसमें नेटफ्लिक्स सब्सक्रिक्शन पर हर महीने 100 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

 इस प्‍लान में म‍िलेगी एक महीने की एक्स्ट्रा फ्री सर्विस

इस प्‍लान में म‍िलेगी एक महीने की एक्स्ट्रा फ्री सर्विस

एक्ट फाइबरनेट का यह डायमंड प्लान है। इसमें कंपनी 300Mbps की स्पीड से एफयूपी लिमिट के साथ 3TB डेटा ऑफर कर रही है। इस प्लान को कंपनी दो सेमी-ऐनुअल पैक के साथ ऑफर कर रही है। पहले पैकेज में यूजर्स को 6 महीने के सब्सक्रिप्शन के लिए 8,094 रुपये देने होंगे। इसके बदले कंपनी यूजर्स को एक महीने की एक्स्ट्रा फ्री सर्विस, फ्री वाई-फाई राउटर और 6 महीने की वैलिडिटी के साथ 1000जीबी डेटा दे रही है। प्लान में नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन पर 350 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। इस प्लान के दूसरे पैकेज की बात करें तो इसमें एक महीने की फ्री सर्विस को छोड़कर बाकी सारे बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं।

 ग्राहकों को म‍िलेगा 20 प्रतिशत एक्स्ट्रा डेटा ऑफर

ग्राहकों को म‍िलेगा 20 प्रतिशत एक्स्ट्रा डेटा ऑफर

वहीं कंपनी उन यूजर्स को 20 प्रतिशत एक्स्ट्रा डेटा दे रही है, जो एक्ट फाइबरनेट के ऐनुअल प्लान को सब्सक्राइब कराते हैं। इसके अलावा प्लान में स्टैंडर्ड 1000जीबी फ्री डेटा भी दिया जा रहा है, जो पूरे सब्सक्रिप्शन पीरियड के लिए वैलिड है। कंपनी के 799 रुपये वाले प्लान को 16,188 रुपये में एक साल के लिए सब्सक्राइब कराया है, तो इसमें आपको हर महीने 20 प्रतिशत (3300जीबी एक्स्ट्रा डेटा) के साथ 1000जीबी और एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा। इसके साथ ही आपको कंपनी नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन पर भी 350 रुपये का कैशबैक देगी। जानकारी के ल‍िए बता दें कि कंपनी के इन प्लान की कीमतों को बिना टैक्स के बताया गया है। टैक्स जुड़ने के बाद इनकी कीमत में थोड़ी बढ़ोतरी हो जाएगी। एक्ट फाइबरनेट इस प्लान को अभी केवल दिल्ली के यूजर्स को ऑफर कर रहा है। दूसरे शहरों के यूजर्स को इस ऑफर का फायदा कब तक मिलेगा इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।

Airtel-Jio-Vi : 3GB डेटा वाले ये बेस्‍ट प्रीपेड प्लान, म‍िल रहे और भी कई फायदे

English summary

ACT FiberNet Is Offering Free Data Up To 1000 GB To Its Customers

ACT FiberNet has started offering free data up to 1000 GB with 20 percent more data to users.
Story first published: Wednesday, January 6, 2021, 12:12 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X