For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

AC : पुराने के बदले ले जाओ नया, ये कंपनी लाई शानदार स्कीम

|

नई दिल्ली, जुलाई 12। इस साल भारत में गर्मी ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। दिल्ली और आस-पास के इलाकों में बारिश की कमी के कारण गर्मी का सितम और भी अधिक लग रहा है। गर्मी बढ़ने के साथ ही अधिक लोग एसी खरीद रहे हैं। मगर एसी हर किसी के बजट में नहीं। जिन लोगों के पास पुराने एसी हैं, वे भी एक दम से नया एसी नहीं खरीद पाते। मगर ऐसे लोगों के लिए एक नया ऑफर बाजार में आया है। यदि किसी के पास पुराना एसी है तो वे उसे एक्सचेंज करके नया एसी घर ला सकता है। आइए जानते हैं इस ऑफर के बारे में।

जिन्दगी भर बिना बिजली के चलेगा यह AC, लगवाना भी आसानजिन्दगी भर बिना बिजली के चलेगा यह AC, लगवाना भी आसान

किस कंपनी का है ऑफर

किस कंपनी का है ऑफर

इस समय एसी की कीमत काफी बढ़ हुई है। मगर दिल्ली में लोगों के लिए एक बिजली कंपनी बीएसईएस एक खास ऑफर लेकर आई है। दिल्ली के लोग बीएसईएस से पुराने एसी की जगह नया एसी ले सकते हैं। जी हां बीएसईएल दिल्लीवालों को लिए यह खास ऑफर लेकर आई है, जिसके तहत उन्हें पुराने के बदले नया ऑफर मिल सकता है।

शर्तें हैं लागू

शर्तें हैं लागू

मगर ध्यान रहे कि बीएसईएस के इस ऑफर के तहत कुछ शर्तें भी लागू हैं। अगर आप इन शर्तों को पूरा कर पाएं तो इस ऑफर का फायदा मिल सकता है। मजे की बात यह है कि बिजली उपभोक्ताओं को बीएसईएस कई ब्रांड्स के एसी ऑफर कर रही है। इनमें डाइकिन, गोदरेज, हिताची, एलजी और वोल्टास शामिल हैं। जो भी अपने पुराने एसी को बदलने की सोच रहे हैं तो उनके लिए यह एक अच्छा मौका है।

साथ में मिलेगा डिस्काउंट भी

साथ में मिलेगा डिस्काउंट भी

कंपनी की तरफ से अच्छा डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। बीएसईएस की वेबसाइट के मुताबिक पुराने एसी की जगह नया एसी लेने पर आपको कुछ चार्ज देना होगा। इस तरह ये एक एक्सचेंज ऑफर है, जिसमें पुराने के बदले आपको एक नया एसी दिया जाएगा।

क्या हैं शर्तें

क्या हैं शर्तें

अब बात करते हैं उन शर्तों की जो आपको पुराने के बदले नया एसी प्राप्त करने के लिए पूरी करनी होंगी। इनमें आपके बिजली बिल का पूरा भुगतान किया होना चाहिए। दूसरी चीज है कि आपको पुराना एसी चालू होना चाहिए। वहीं आपके पास एडरेस प्रूफ होना चाहिए। इन 3 चीजों के साथ करीबी बिजली कार्यालय में आवेदन करें। ध्यान रहे कि वहां आपको तीन फॉर्म भरने होंगे।

मिलेगा 5 स्टार एसी

मिलेगा 5 स्टार एसी

बुकिंग के बाद आपको पुराना एसी देना होगा। इसके बाद आपको नया एसी मिल जाएगा। पुराने एसी के साथ आपको थोड़ी पेमेंट करनी होगी। बीएसईएस से आपको करीब 60-70 फीसदी की छूट मिल सकती है। बीएसईएस की इस स्कीम को 'एसी रिप्लेसमेंट स्कीम' नाम दिया गया है। कंपनी के अनुसार उपभोक्ताओं को बिजली की खपत घटाने के लिए 5-स्टार एसी मिल जाएगा। आपको बता दें कि कुछ ऐप्स की मदद से आप एसी किराये पर भी ले सकते हैं। ऐसी ऐप में रेंटोमोजो, सिटीफर्निश, और फेयररेंट शामिल हैं। फेयररेंट प्लेटफॉर्म पर आपको मुफ़्त इंस्टॉलेशन की सुविधा मिलेगी। एसी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के एक स्टेबलाइज़र के साथ आता है। किराए में मुफ्त मैंटेनेंस, ट्रांसफऱ और बहुत कुछ शामिल है। बचत करने के लिए एसी किराय पर लेना एक सस्ता जुगाड़ है।

English summary

AC Get new instead of old this company brought great scheme

Certain conditions are also applicable under this offer of BSES. If you are able to fulfill these conditions then you can get the benefit of this offer. The interesting thing is that BSES is offering ACs of many brands to the electricity consumers.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X