For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Aadhar कराना है अपडेट, तो पहले जानिए कितना लगेगा सर्विस चार्ज

|

नई दिल्ली, मई 13। आधार नंबर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) की तरफ से प्रोवाइड किया गया एक 12-अंकों की पहचान नंबर है। भारतीयों के लिए आधार कार्ड पहचान और एडरेस प्रूफ के रूप में काम करता है। यदि आप अपने आधार में कोई बदलाव या अपडेट करना चाहें तो आप ये काम ऑनलाइन या स्थायी नामांकन केंद्रों (पीईसी) में जाकर कर सकते हैं। सभी बायोमेट्रिक अपडेट के लिए आपको सीधे अपने करीबी आधार नामांकन केंद्र पर जाना होगा। आपको किसी भी अपडेट के लिए जरूरी दस्तावेजों को भी नामांकन केंद्र ले जाना पड़ेगा। वहां डॉक्यूमेंट्स चेक किए जाएंगे और अपडेट किए जाने के बाद उन्हें आपको वापस कर दिया जाएगा। यहां हम आपको किस अपडेट या बदलाव के लिए आपको कितना सर्विस चार्ज देना होगा।

मुद्रा लोन : Business के लिए बैंक नहीं दे रहा पैसा, तो इन नंबरों पर करें शिकायतमुद्रा लोन : Business के लिए बैंक नहीं दे रहा पैसा, तो इन नंबरों पर करें शिकायत

आधार के रजिस्टर हो मोबाइल नंबर

आधार के रजिस्टर हो मोबाइल नंबर

यदि आप ऑनलाइन स्वयं सेवा अपडेट पोर्टल (एसएसयूपी) (एडरेस) का उपयोग करते हैं तो आप अपनी डेमोग्राफिक डिटेल बदल सकते हैं। इस सेवा का उपयोग करते समय सुनिश्चित करें कि आपका मोबाइल नंबर आधार के साथ रजिस्टर हो। डेमोग्राफिक डिटेल में कई चीजें होती हैं, जिनकी जानकारी हम आपको देंगे।

आधार कार्ड डिटेल को कब अपडेट करना चाहिए?
अगर किसी वजह से आपका एडरेस या शादी के बाद नाम बदला है तो आपको आधार में ये डिटेल अपडेट करनी होगी। यदि आप किसी नई लोकेशन पर शिफ्ट हो जाते हैं, तो आपको अपना पता अपडेट करना होगा। आपके आधार के फोटोग्राफ, बायोमेट्रिक्स, लिंग, मोबाइल नंबर या ईमेल एडरेस को अपडेट करने के लिए किसी दस्तावेज़ की आवश्यकता नहीं होगी। बस अपने आधार कार्ड को अपने क्षेत्र के किसी भी आधार केंद्र पर ले जाएं।

आधार में कौन-सी जानकारी बदली जा सकती है

आधार में कौन-सी जानकारी बदली जा सकती है

यूआईडीएआई (यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया) की वेबसाइट के अनुसार आप कई तरह की डेमोड्राफिक और बायोमेट्रिक डेटा को आधार में अपडेट कर सकते हैं, जिनमें नाम और पता आदि शामिल हैं। आधार में अपना नाम, पता या जन्मतिथि बदलने के लिए आपको आवेदन पत्र और शुल्क के अलावा वैलिड दस्तावेजों की जरूरत होगी। अपने आधार में जानकारी बदलने के आधार पर कोई भी डॉक्यूमेंट्स भेज सकते हैं।

क्या हैं डेमोग्राफिक और बायोमेट्रिक डिटेल

क्या हैं डेमोग्राफिक और बायोमेट्रिक डिटेल

डेमोग्राफिक डिटेल में मोबाइल नंबर, लिंग, जन्म तिथि / उम्र, पता, ईमेल एडरेस और रिलेशनशिप स्टेटस (सिंगल या शादीशुदा) शामिल हैं। वहीं बायोमेट्रिक डिटेल में फिंगर प्रिंट और आइरिस फेशियल फोटोग्राफ शामिल हैं।

अब जान लीजिए कितना लगेगा चार्ज

अब जान लीजिए कितना लगेगा चार्ज

- आधार एनरोलमेंट और जरूरी बायोमेट्रिक : बिलकुल फ्री
- डेमोग्राफिक के साथ या बिना बायोमेट्रिक अपडेट के लिए 100 रु
- डेमोग्राफिक अपडेट के लिए 50 रु
- ई-आधार डाउनलोड और कलर प्रिंटआउट ए4 के लिए 30 रु

डेमोग्राफिक डिटेल कैसे करें अपडेट

डेमोग्राफिक डिटेल कैसे करें अपडेट

सबसे पहले https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ पर विज़िट करें। फिर प्रोसीड टू आधार अपडेट पर क्लिक करें। इसके बाद अपना 12-अंकों का आधार नंबर दर्ज करें। फिर कैप्चा कोड और सेंड ओटीपी पर क्लिक करें। ओटीपी दर्ज करके आवश्यक दस्तावेजों को अपडेट करें और आखिर में कंफर्म करें।

English summary

Aadhar to be updated so first know how much will be the service charge

If for some reason your address is changed after adress or marriage, then you will have to update this detail in Aadhaar. If you shift to a new location, you will need to update your address.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X