For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Aadhaar : कितनी बार कर सकते हैं आप अपडेट, बार-बार न करें ये काम

|

नई दिल्ली, सितंबर 6। आधार कार्ड एक बहुत ही जरूरी दस्तावेज बन चुका है। इसका उपयोग लगभग सभी जगह किया जाता है। आधार कार्ड 12 नंबर वाला एक खास कार्ड है। जिसे भारत के नागरिकों के लिए यूआईडीएआई सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करने के बाद जारी करता है। क्योंकि आधार कार्ड का उपयोग अब सभी जगह होने लगा है। इसलिए आपको इस बात का ध्यान देना चाहिए की आधार कार्ड में सभी जानकारी अप टू डेट हो। आज हम आपको बताएंगे की आप आधार की कितनी बार अपडेट कराया जा सकता है और आपको आधार को अपडेट कराने में कितना खर्चा होगा।

ATM कार्ड पर मिलता है 5 लाख रु का फायदा, जानिए कौन और कैसे ले सकता हैATM कार्ड पर मिलता है 5 लाख रु का फायदा, जानिए कौन और कैसे ले सकता है

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की होगी जरूरत

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की होगी जरूरत

आपको ऑनलाइन आधार सेवाओं तक पहुंचने के लिए, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है। वैसे आप मोबाइल नंबर अपडेट नहीं कर सकते है। इसको अपडेट कराने के लिए आपको आपके पास के आधार सेवा केंद्र (एएसके) या आधार नामांकन अद्यतन केंद्र पर जाना होगा।

कितना होगा खर्च अपडेट करने में

कितना होगा खर्च अपडेट करने में

जरुरी बायोमेट्रिक अपडेट - फ्री, जनसांख्यिकीय अद्यतन (किसी भी प्रकार) - 50 रु (जीएसटी सहित), बायोमेट्रिक अपडेट - रु. 100/- (जीएसटी सहित), ए4 शीट पर आधार डाउनलोड और कलर प्रिंट-आउट - रु.30/- प्रति आधार (जीएसटी सहित)।

नाम को कितनी बाद बदला जा सकता है

यूआईडीएआई कार्यालय ज्ञापन के मुताबिक, आधार कार्ड धारक अब आधार कार्ड पर अपना नाम सिर्फ दो बार बदल सकता है।

जन्म तारीख की कितनी बाद बदला जा सकता है

जन्म तारीख की कितनी बाद बदला जा सकता है

यूआईडीएआई के अनुसार, आधार में दिए गए डेट ऑफ बर्थ को डेट की गलती को 3 वर्ष में अंतराल के समय के अंदर ही बदला जा सकता है। आप इसे इस तरह भी समझ सकते है। यदि आपके आधार में आपकी जन्म तिथि 3 वर्ष अधिक है या 3 वर्ष कम है तो इसमें बदलाव किया जा सकता है।

जेंडर कितनी बार बदला जा सकता है

वर्ष 2019 में यूआईडीएआई की द्वारा प्रकाशित अधिसूचना में ये बताया गया था। कि आधार में जेंडर को केवल एक ही बार बदला जा सकता है। उन्हें इसे अपडेट कराने के लिए उन्हें आधार नामांकन केंद्र पर जाना होगा।

English summary

Aadhaar How many times can you update do not do this work again and again

Aadhar card has become a very important document. It is used almost everywhere. Aadhar card is a special card with 12 numbers. Which is required to complete the UIDAI verification process for the citizens of India.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X