For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

New born बेबी का भी बन सकता है Aadhaar Card, आसान है तरीका

|

Aadhar Card जो है। आज के समय में बेहद ही महत्वपूर्ण दस्तावेज में से एक है। आधार को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के द्वारा जारी किया जाता हैं। देश में नवजात शिशु से लेकर बुजुर्गो तक सभी का आधार कार्ड होना बेहद आवश्यक हैं। आधार की जरूरत लगभग सभी जगह पर पड़ती हैं। चाहे बैंक हो या फिर सरकारी काम इस दस्तावेज की जरूरत हर जगह होती हैं। अगर आप अपना जो नवजात शिशु हैं। उसका आधार कार्ड बनवाना चाहते है, तो फिर चलिए जानते है इसको बनवाने की सारी प्रोसेस।

 
New born बेबी का भी बन सकता है Aadhaar Card, आसान है तरीका

कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

अगर आपको नवजात शिशु आधार कार्ड बनवाना हैं, तो यूआईडीएआई जो हैं। उसने नवजात शिशु के आधार कार्ड बनवाने के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन की अनुमति देता है। अगर आपको नवजात शिशु के आधार के लिए आवेदन करना है, तो फिर इसके लिए यूआईडीएआई की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद वह पर आपको रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपसे जानकारी मांगी जाएगी। आपको सारी जानकारी को भरना होगा।

 
New born बेबी का भी बन सकता है Aadhaar Card, आसान है तरीका

आधार बनवाने की प्रक्रिया

अगर आप अपने नवजात शिशु का आधार बनवाना चाहते हैं, तो फिर इसके लिए सबसे पहले आपको यूआईडीएआई को अधिकारिक वेबसाइट यूआईडीएआई जीओवी डॉट इन पर जाना होगा। इसके बाद आधार रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अपने बच्चे का नाम दर्ज करना होगा। उसके माता-पिता का नाम, फोन नंबर, ईमेल एड्रेस और अन्य सभी जरूरी इन्फॉर्मेशन डालना होगा।

New born बेबी का भी बन सकता है Aadhaar Card, आसान है तरीका

आगे की प्रोसेस

जब आप आपने नवजात शिशु की सारी जानकारी को दर्ज कर देते हैं। उसके बाद आपको अपने पता आदि अन्य जानकारी को दर्ज करना होगा। इसके बाद आपको फिक्स अप्वाइंटमेंट पर लिंक क्लिक करना होगा। उसके बाद आपके नवजात शिशु हैं। उसके आधार पंजीयन उसकी तारीख को निर्धारित करें, आगे की प्रक्रिया के लिए आपके पास के आधार पंजीयन केंद्र चुनें।

ध्यान रखें इन बातों का

जब आप ऑनलाइन फॉर्म को जमा करते है, तो फिर उससे पहले माता-पिता को अपने बच्चे के जन्म तारिख जो है। उसको ठीक तरह से चेक कर लें। क्योंकि जन्म तारीख एक बार ही सुधारा जा सकते हैं। यह जो बात हैं उसको ध्यान देना बहुत जरूरी हैं कि जब आपका बच्चा 5 वर्ष का हो जाता है उसके बाद उसके आधार की बायोमैट्रिक जानकारी हैं जैसे उंगलियों के आदि को रजिस्टर करने की जरूरत होती हैं।

China में गजब हो रहा, अब रिटायर फौजी बनाएंगे iphoneChina में गजब हो रहा, अब रिटायर फौजी बनाएंगे iphone

English summary

Aadhaar card can also be made for a new born baby the method is easy

Aadhar card which is It is one of the most important documents in today's time. Aadhaar is issued by the Unique Identification Authority of India (UIDAI).
Story first published: Friday, November 18, 2022, 17:38 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?