For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Aadhaar : अपडेट करने के लिए मांगा ज्यादा चार्ज, तो फौरन ऐसे करें शिकायत

|

नई दिल्ली, अगस्त 20। आधार कार्ड कितना जरूरी दस्तावेज है यह बात किसी से छुपी नहीं है। वर्तमान समय में आधार कार्ड पहचान संबंधी प्रमुख दस्तावेज के रूप में प्रयुक्त किया जा रहा है। रोजमर्रा के छोटे-मोटे कामकाज से लेकर सरकारी योजनाओं,बैंक संबंधी कार्यों से लेकर यात्रा करने तक, अस्पताल से लेकर स्कूल- कॉलेज तक आधार कार्ड अनिवार्य दस्तावेज के रूप में प्रयोग किया जा रहा है।

 

खाते में रखना होता है Minimum Balance, नहीं रखा तो लगेगा जुर्माना, जानिए कितनाखाते में रखना होता है Minimum Balance, नहीं रखा तो लगेगा जुर्माना, जानिए कितना

गलतिया सुधारा जा सकता हैं

गलतिया सुधारा जा सकता हैं

आधार कार्ड बढ़ती उपयोगिता के कारण मानव जीवन का अहम हिस्सा बन गया है कतिपय कारणों से कुछ लोगों के आधार कार्ड में त्रुटियां भी देखी जाती हैं इन त्रुटियों को दूर करने के लिए UIDAI अपडेट सुविधा प्रदान करता है जिससे ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आधार कार्ड में सुधार करने की सुविधा मिलती है। कई बार नौकरी- तबादले आदि वजह से एड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करना जरूरी हो जाता है तो वहीं आधार कार्ड जनरेट करते वक्त गलत प्रविष्टियों की वजह से भी आधार कार्ड में सुधार आवश्यक हो जाता है।

अपडेट की मिलती है सुविधा
 

अपडेट की मिलती है सुविधा


आधार कार्ड धारकों को UIDAI आधार अपडेट करने की सुविधा देता है. धारक आधार में नाम, मोबाइल नंबर, लिंग, बायोमेट्रिक डिटेल्स (Biometric Details Update) आदि सभी तरह की जानकारियों को बदलाव करा सकते हैं. अगर धारक किसी आधार केंद्र में आधार डिटेल्स को अपडेट कराने वाले हैं तो जान लें कि संबंधित जानकारी को अपडेट करने के लिए कितनी शुल्क की मांग की जा सकती है. अगर कोई व्यक्ति तय शुल्क से ज्यादा पैसे मांगता है तो ऐसी स्थिति में आप इसकी शिकायत uidai.gov.in के मेल या 1947 नंबर पर कॉल करके दर्ज करा सकते हैं. हम आपको आधार कार्ड की डिटेल्स को अपडेट कराने पर लगने वाले शुल्क के संबंध में जानकारी दे रहे हैं-

आधार कार्ड में बदलाव या अपडेट कराने संबंधी शुल्क की जानकारी-

आधार कार्ड में बदलाव या अपडेट कराने संबंधी शुल्क की जानकारी-

आधार नामांकन (Aadhaar Enrolment) के लिए आपको किसी भी तरह के शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ेगा. आपको बायोमेट्रिक अपडेट के लिए 100 रुपये का शुल्क देना होगा वहीं

बच्चों की बायोमेट्रिक अपडेट के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा.
अपने डेमोग्राफिक डिटेल्स (Demographic Details) जैसे नाम, लिंग, डेट ऑफ बर्थ और घर का पता बदलने के लिए आपको 50 रुपये का शुल्क देना होगा. इससे संबंधी जानकारी आप चाहें तो UIDAI के द्वारा बारकोड को स्कैन करके भी ले सकते हैं.

आधार केंद्र के लिए अब इस तरह से ली जा सकती है अपॉइंटमेंट

आपको बता दें कि UIDAI भी पासपोर्ट सेवा केंद्र (Passport Seva Kendra) की तरह ही आधार सेवा केंद्र पर अप्वाइंटमेंट की सुविधा दे रहा है. अगर आप भी आधार केंद्र का अपॉइंटमेंट लेना चाहते हैं तो UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आधार केंद्र का अपॉइंटमेंट ले सकते हैं.

 

English summary

Aadhaar Asked for more charge for updating so complain immediately

Let us tell you that UIDAI is also providing the facility of appointment at Aadhar Seva Kendra like Passport Seva Kendra.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X