For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नवंबर में 8 कोर इंडस्ट्रीज के उत्पादन में लगातार 9वें महीने आई गिरावट

|

नयी दिल्ली। नवंबर में 8 कोर इंडस्ट्रीज के उत्पादन में लगातार 9वें महीने में गिरावट आई है। नवंबर में 8 मुख्य इंडस्ट्रीज के उत्पादन में 2.6 फीसदी की गिरावट आई है। बता दें कि प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, इस्पात और सीमेंट के उत्पादन में सर्वाधिक गिरावट आई, जो 8 मुख्य इंडस्ट्रीज के उत्पादन में गिरावट का असल कारण रहा। इन मुख्य 8 उद्योगों के उत्पादन में अक्टूबर में 2.5 फीसदी की गिरावट आई थी, जबकि पिछले साल नवंबर में इनका उत्पादन 0.7 फीसदी बढ़ा था।

8 कोर इंडस्ट्रीज के उत्पादन में लगातार 9वें महीने आई गिरावट

3 सेक्टरों का उत्पादन बढ़ा
पिछले महीने तीन सेक्टरों के उत्पादन में बढ़त हुई, जबकि 5 सेक्टरों का उत्पादन घटा। कोयला, उर्वरक और बिजली को छोड़ कर बाकी सभी क्षेत्रों (कच्चे तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, इस्पात और सीमेंट) के उत्पादन में नवंबर 2020 में निगेटिव ग्रोथ दर्ज की गई। अप्रैल-नवंबर के दौरान इन 8 क्षेत्रों का उत्पादन 11.4 प्रतिशत कम हुआ, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में 0.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी।

कैसा रहा नवंबर में प्रदर्शन
पिछले महीने कच्चे तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पादों, इस्पात और सीमेंट के उत्पादन में क्रमश: 4.9 फीसदी, 9.3 फीसदी, 4.8 फीसदी, 4.4 फीसदी और 7.1 फीसदी की गिरावट आई। दूसरी ओर नवंबर में कोयला और बिजली क्षेत्र के उत्पादन में क्रमश: 2.9 प्रतिशत और 2.2 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली। उर्वरक क्षेत्र की वृद्धि पिछले वर्ष के इसी महीने में 13.6 प्रतिशत के मुकाबले 1.6 प्रतिशत रही।

आईआईपी में 40.27 फीसदी हिस्सा
गौरतलब है कि इन आठ मुख्य उद्योगों का आईआईपी (औद्योगिक उत्पादन या Index of Industrial Production) में 40.27 प्रतिशत हिस्सा रहता है। हर सेगमेंट का देखें 8 कोर इंडस्ट्रीज में कोयला सेक्टर की 10.33 फीसदी, क्रूड ऑयल की 8.98 फीसदी, नेचुरल गैस की 6.88 फीसदी, रिफाइनरी प्रोडक्ट्स की 28.04 फीसदी, उर्वरक की 2.63 फीसदी, स्टील की 17.92 फीसदी, सीमेंट की 5.37 फीसदी और बिजली की 19.85 फीसदी हिस्सेदारी है।

2014 के बाद सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंची खुदरा महंगाई, औद्योगिक उत्पादन में मामूली बढ़त2014 के बाद सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंची खुदरा महंगाई, औद्योगिक उत्पादन में मामूली बढ़त

English summary

8 core industries production declined for 9th consecutive month in November 2020

Production of natural gas, refinery products, steel and cement declined the most, which was the main reason for the decline in the production of 8 main industries.
Story first published: Thursday, December 31, 2020, 18:02 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X