For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अमीरों की लिस्ट : अमेरिका में छा गए ये 7 भारतीय, जानें नाम

फोर्ब्स ने दुनिया के सबसे अमीर अमेरिकियों की सूची जारी की। बता दें कि इन 400 लोगों की इस सूची में खास बात ये है कि इसमें सात भारतीय-अमेरिकियों को जगह मिली है।

|

नई द‍िल्‍ली: फोर्ब्स ने दुनिया के सबसे अमीर अमेरिकियों की सूची जारी की। बता दें कि इन 400 लोगों की इस सूची में खास बात ये है कि इसमें सात भारतीय-अमेरिकियों को जगह मिली है। वहीं लगातार तीसरी बार अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस नंबर 1 के पायदान पर बने हुए हैं। जबक‍ि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की संपत्ति में कमी आई है।

अमीरों की लिस्ट : अमेरिका में छा गए ये 7 भारतीय, जानें नाम

हाईएस्ट पेड टॉप-10 एक्टर्स के लिस्ट में अक्षय कुमार हुए शामि‍ल, जानिए कितनी है कमाई ये भी पढ़ेंहाईएस्ट पेड टॉप-10 एक्टर्स के लिस्ट में अक्षय कुमार हुए शामि‍ल, जानिए कितनी है कमाई ये भी पढ़ें

 लगातार तीसरे साल पहले स्थान पर जेफ बेजोस

लगातार तीसरे साल पहले स्थान पर जेफ बेजोस

अमेरिका के सबसे अमीरों की लिस्ट जारी की गई है। एक बार फ‍िर से लगातार तीसरी बार अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस नंबर 1 के पायदान पर बने हुए हैं। फो‌र्ब्स के अनुसार सर्वाधिक धनी जेफ बेजोस की कुल संपत्ति 179 अरब डालर है। जानकारी दें कि अमेजन के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं।

 बिल गेट्स दूसरे स्थान पर
 

बिल गेट्स दूसरे स्थान पर

बता दें कि सबसे धनी अमेरिकी लोगों की फो‌र्ब्स की सूची में बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के बिल गेट्स दूसरे स्थान पर रहे। 400 लोगों की इस सूची में इस बार सात भारतवंशी भी शामिल हैं। कोरोना महामारी के इस दौर में भी अमेरिकी धनवानों की संपत्ति में भारी वृद्धि हुई है। सूची में शामिल 400 लोगों की कुल संपत्ति 32 खरब डालर है। पिछले साल के मुकाबले कुल संपत्ति में 240 अरब डालर की वृद्धि हुई है। बिल गेट्स की कुल संपत्ति 111 अरब डालर बताई गई है।

सूची में 7 भारतीय-अमेरिकियों में जे चौधरी को मिली जगह

सूची में 7 भारतीय-अमेरिकियों में जे चौधरी को मिली जगह

इस सूची में सात भारतीय अमेरिकी लोगों ने भी जगह बनाई है। इनमें साइबर सिक्योरिटी फर्म जेडस्कैलर के सीईओ जे चौधरी, सिंफनी टेक्नोलॉजी ग्रुप के संस्थापक चेयरमैन रोमेश बाधवानी, आनलाइन सामान पहुंचाने वाली कंपनी वेफेयर के सहसंस्थापक और सीईओ नीरज शाह, सिलिकॉन वैली वेंचर कैपिटल फर्म खोसला वेंचर्स के संस्थापक विनोद खोसला, शेरपालो वेंचर्स के पार्टनर कवितार्क राम श्रीराम, एयरलाइन वेटरन राकेश गंगवाल और वर्कडे के सीईओ और सहसंस्थापक अनील भूसरी शामिल हैं।

 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की संपत्ति घटी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की संपत्ति घटी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 400 लोगों की सूची में। इस सूची में फेसबुक संस्थापक मार्क जुकरबर्ग 85 अरब डालर की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वर्कशायर हैथवे के सीईओ वारेन बफे चौथे स्थान पर रहे। उनकी कुल संपत्ति 73.5 अरब डालर बताई गई है। दिग्गज साफ्टवेयर कंपनी ओरेकल के संस्थापक और चीफ टेक्नोलॉजी आफीसर लैरी एलिसन को 72 अरब डालर की संपत्ति के साथ पांचवा स्थान मिला है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सूची में 339वां स्थान मिला है। उनकी कुल संपत्ति 2.5 अरब डालर बताई गई है। भारतीय मूल के जे चौधरी को सूची में 85वां स्थान मिला है। उनकी संपत्ति 6.9 अरब डालर बताई गई है। वहीं रोमेश वाधवानी को 3.4 अरब डालर की संपत्ति के लिए सूची में 238वां स्थान मिला है।

English summary

7 Indian Americans Are In Forbes Richest People List

Forbes released the list of richest Americans in the world. Seven Indian-Americans have got place in it.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X