For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

7 Hospitality Stocks : 185 फीसदी तक दिया रिटर्न, निवेशक हो गए मालामाल, जानिए नाम

|

नयी दिल्ली। हॉस्पिटैलिटी उन सेक्टरों में से एक रहा है, जो कोरोना महामारी के बीच सबसे अधिक प्रभावित हुआ। अप्रैल-मई 2020 के दौरान बिजनेस रुक गया था, क्योंकि लॉकडाउन ने लोगों की आवाजाही रोक दी थी। हालांकि जैसे-जैसे लॉकडाउन में ढील मिली, वैसे-वैसे ही मांग में तेजी आई। हालांकि इस सेक्टर की कुछ कंपनियों के शेयरों ने महामारी के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया। कमजोर तिमाही नतीजों के बावजूद इन कंपनियों ने निवेशकों को 185 फीसदी तक मुनाफा कराया। 1 साल में निवेशकों को तगड़ा मुनाफा हुआ। आइए जानते हैं इन कंपनियों के नाम। साथ ही जानेंगे कि इनके शेयरों ने 1 साल में कितना रिटर्न दिया है।

इंडिया टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्प

इंडिया टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्प

इंडिया टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्प का शेयर पिछले एक साल में 185 प्रतिशत चढ़ा है। 3 अप्रैल 2020 को यह 131.70 रुपये पर था, जबकि 5 अप्रैल 2021 तक यह 375.45 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि दिसंबर तिमाही में कंपनी की बिक्री 58 प्रतिशत घटकर 44 करोड़ रुपये रह गई। कंपनी 2020 की दिसंबर तिमाही में 10 करोड़ रुपये के घाटे में रही।

आडवानी होटल्स

आडवानी होटल्स

आडवानी होटल्स का शेयर पिछले एक साल में 88 प्रतिशत चढ़ा है। 3 अप्रैल 2020 को यह 30.45 रुपये पर था, जबकि 5 अप्रैल 2021 तक यह 57.25 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि दिसंबर तिमाही में कंपनी की बिक्री 44 प्रतिशत घटकर 12.24 करोड़ रुपये रह गई। कंपनी 2020 की दिसंबर तिमाही में 1.61 करोड़ रुपये के घाटे में रही।

एचएलवी

एचएलवी

एचएलवी का शेयर पिछले एक साल में 81 प्रतिशत चढ़ा है। 3 अप्रैल 2020 को यह 3.30 रुपये पर था, जबकि 5 अप्रैल 2021 तक यह 5.96 रुपये पर पहुंच गया। दिसंबर तिमाही में कंपनी की बिक्री 84 प्रतिशत घटकर 6.95 करोड़ रुपये रह गई। कंपनी 2020 की दिसंबर तिमाही में 11.20 करोड़ रुपये के घाटे में रही।

लेमन ट्री होटल्स

लेमन ट्री होटल्स

लेमन ट्री होटल्स का शेयर पिछले एक साल में 77 प्रतिशत चढ़ा है। 3 अप्रैल 2020 को यह 20.10 रुपये पर था, जबकि 5 अप्रैल 2021 तक यह 35.60 रुपये पर पहुंच गया। दिसंबर तिमाही में कंपनी की बिक्री 66 प्रतिशत घटकर 68.38 करोड़ रुपये रह गई। कंपनी 2020 की दिसंबर तिमाही में 45.66 करोड़ रुपये के घाटे में रही।

महिंद्रा हॉलिडेज

महिंद्रा हॉलिडेज

महिंद्रा हॉलिडेज का शेयर पिछले एक साल में 69 प्रतिशत चढ़ा है। 3 अप्रैल 2020 को यह 133.85 रुपये पर था, जबकि 5 अप्रैल 2021 तक यह 226.65 रुपये पर पहुंच गया। दिसंबर तिमाही में कंपनी की बिक्री 17 प्रतिशत घटकर 489.15 करोड़ रुपये रह गई। कंपनी 2020 की दिसंबर तिमाही में 0.70 करोड़ रुपये के घाटे में रही।

इंडियन होटल्स

इंडियन होटल्स

इंडियन होटल्स का शेयर पिछले एक साल में 56 प्रतिशत चढ़ा है। 3 अप्रैल 2020 को यह 69.40 रुपये पर था, जबकि 5 अप्रैल 2021 तक यह 108.10 रुपये पर पहुंच गया। दिसंबर तिमाही में कंपनी की बिक्री 59 प्रतिशत घटकर 559.86 करोड़ रुपये रह गई। कंपनी 2020 की दिसंबर तिमाही में 117.66 करोड़ रुपये के घाटे में रही।

ईआईएच

ईआईएच

ईआईएच का शेयर पिछले एक साल में 42 प्रतिशत चढ़ा है। 3 अप्रैल 2020 को यह 65.17 रुपये पर था, जबकि 5 अप्रैल 2021 तक यह 92.55 रुपये पर पहुंच गया। दिसंबर तिमाही में कंपनी की बिक्री 65 प्रतिशत घटकर 179.16 करोड़ रुपये रह गई। कंपनी 2020 की दिसंबर तिमाही में 42.92 करोड़ रुपये के घाटे में रही।

कमाई का मौका : ये शेयर दे सकते हैं अप्रैल में ही FD से ज्यादा रिटर्न, उठाएं फायदाकमाई का मौका : ये शेयर दे सकते हैं अप्रैल में ही FD से ज्यादा रिटर्न, उठाएं फायदा

English summary

7 Hospitality Stocks Returns up to 185 percent investors become rich know names

The share of India Tourism Development Corp has gone up by 185 percent in the last one year. On 3 April 2020 it stood at Rs 131.70, while by 5 April 2021 it reached Rs 375.45.
Story first published: Wednesday, April 7, 2021, 19:08 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X