For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पैसा डबल करने के 7 शानदार ऑप्शन, जहां लगाएंगे वहीं से होगी तगड़ी कमाई

|

नयी दिल्ली। बैठे-बैठे पैसा कमाना कौन नहीं चाहता। मगर इसका तरीका सभी को पता नहीं होता। अगर सही जगह मालूम हो तो आप सोते हुए भी पैसा कमा सकते हैं। अगर आप भी किसी ऐसे ही ऑप्शन की तलाश में हैं तो हम यहा आपको 7 शानदार विकल्पों के बारे में बताएंगे। ये सातों ऑप्शन आपका पैसा गारंटीड दोगुना कर देंगे। चाहे आप नौकरी करते हों या बिजनेस आपका वो पैसा, जो आप निवेश करेंगे, जरूर ही दोगुना हो जाएगा। आइए जानते हैं इन शानदार ऑप्शंस के बारे में।

किसान विकास पत्र

किसान विकास पत्र

ये पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं में से एक है। एक समय ये योजना बंद कर दी गई थी, मगर वित्त वर्ष 2015-16 में इसे दोबारा शुरू किया गया। किसान विकास पत्र पर इस समय 6.9 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। यहां से आपका पैसा 10 साल 4 महीने यानी कुल 124 महीने में जरूर दोगुना हो जाएगा। आप 1 लाख रु लगाएंगे तो 124 महीने आपका पैसा 2 लाख रु में बदल जाएगा।

बैंक एफडी

बैंक एफडी

बैंक एफडी की ब्याज दरें घटी हैं मगर अभी भी ये निवेश का सुरक्षित ऑप्शन है। इस समय एफडी पर 6-7 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है। हालांकि वरिष्ठ नागरिकों को 8-9 फीसदी तक भी ब्याज मिल रहा है। यहां आपका 9 से 10 साल में दोगुना हो जाएगा। अच्छी बात ये है कि यहां निवेश की कोई लिमिट नहीं होती। आप करोड़ों रु भी निवेश कर सकते हैं।

कॉर्पोर्ट बॉन्ड (एनसीडी) या डिपॉजिट

कॉर्पोर्ट बॉन्ड (एनसीडी) या डिपॉजिट

अगर आप बैंक एफडी की ब्याज दर से खुश नहीं हैं और थोड़ा ज्यादा जोखिम ले सकते हैं तो आप कॉर्पोरेट बॉन्ड या उनकी डिपॉजिट में निवेश कर सकते हैं। यहां आपको बैंक एफडी के मुकाबले आपको ज्यादा ब्याज मिलेगा। यहां आपका पैसा थोड़ा जल्दी डबल हो सकता है। मई 2019 में जारी किए मुथूट फाइनेंस के एनसीडी जैसे विकल्प सिर्फ 90 महीनों में आपका पैसा डबल कर देंगे।

इक्विटी म्यूचुअल फंड

इक्विटी म्यूचुअल फंड

सबसे शानदार ऑप्शन आज के समय में यही है। कम जोखिम और तगड़ा रिटर्न। कुछ ऐसी भी स्कीम हैं जिन्होंने 5 सालों में ही पैसा दोगुना कर दिया। जबकि 2020 में कुछ ऐसे फंड रहे जिन्होंने 50 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया। मगर ये सारे इक्विटी फंड होते हैं, जहां थोड़ा जोखिम जरूर होता है।

डेब्ट या आर्बिट्रेज म्यूचुअल फंड

डेब्ट या आर्बिट्रेज म्यूचुअल फंड

डेब्ट फंड इक्विटी फंड के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित होते हैं। यहां निश्चित रिटर्न मिलता है। अच्छी बात ये है कि यहां एफडी के मुकाबले ज्यादा रिटर्न मिलता है। यहां आपको 6.5 फीसदी से 7.5 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है। इस लिहाज से आपका पैसा 9 से 12 साल में गारंटीड दोगुना हो जाएगा।

शेयर बाजार

शेयर बाजार

शेयर बाजार से तगड़ा रिटर्न कहीं नहीं मिल सकता। मगर यहां जोखिम होता है। शेयर ऐसे भी होते हैं जो एक महीने में आपका पैसा दोगुना कर दें। एक हफ्ते में शेयर बाजार में 60 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है, बल्कि इससे ज्यादा भी। अगर आप शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो सही शेयर खरीदना जरूरी है। इसके लिए आपको ब्रोकिंग फर्म की मदद मिल सकती है।

गोल्ड

गोल्ड

गोल्ड एक और बढ़िया ऑप्शन है, जो रिटर्न देने के मामले में बहुत आगे है। इस साल, खास कर कोरोना आने के बाद, सोने ने लोगों को मालामाल कर दिया। सोने में निवेश के कई रास्ते हैं, जिनमें गोल्ड बॉन्ड और गोल्ड ईटीएफ शामिल हैं। 1996 से गोल्ड ने पैसा डबल करने में 10 साल लिए। मगर इसके बाद 2007 से 2011 तक इसने सिर्फ 4 साल में पैसा डबल कर दिया। गोल्ड के रिटर्न के आधार पर ये 5-6 साल में पैसा डबल करने की क्षमता रखता है।

2020 जाते-जाते इन निवेशकों को कर गया मालामाल, 1.5 गुना कर दिया पैसा2020 जाते-जाते इन निवेशकों को कर गया मालामाल, 1.5 गुना कर दिया पैसा

English summary

7 great options to double the money where you will earn big

Bank FD interest rates have come down but it is still a safe investment option. At present, FDs are getting 6-7% interest.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X