For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

5-10 साल की FD छोड़िए, 555 दिन की स्कीम में लगाएं पैसा, मिलेगा भारी रिटर्न

|
5-10 साल की FD छोड़िए, 555 दिन की स्कीम में लगाएं पैसा

Fixed Deposit : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के तरफ से रेपो रेट में बढ़ोतरी की गई। जिसके बाद से देश के प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर के बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज दर बढ़ाने के साथ नई स्कीम भी लॉन्च कर रहे हैं। इंडियन बैंक एक पब्लिक सेक्टर का बैंक है। इस बैंक ने दो करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, नई दरें 19 दिसंबर 2022 से प्रभावी हो चुकी हैं। इतना ही नहीं बैंक की तरफ से एक नई एफडी स्कीम भी लॉन्च की गई है। बैंक की यह स्कीम 555 दिनों की है। इंडियन बैंक ने इस स्कीम का नाम आईएनडी शक्ति 555 डेज रखा है। आइए जानते है इसके बारे में सारी डिटेल।

SCSS या Bank FD में आपके लिए क्या है बेहतर, कहां मिलेगा ज्यादा फायदा, जानिएSCSS या Bank FD में आपके लिए क्या है बेहतर, कहां मिलेगा ज्यादा फायदा, जानिए

इंडियन बैंक की 555 दिनों वाली नई स्कीम

इंडियन बैंक की 555 दिनों वाली नई स्कीम

अगर कोई व्यक्ति इस एफडी स्कीम में निवेश करता है, तो फिर निवेश पर आम लोगों को 7 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा। वहीं, अगर कोई वरिष्ठ नागरिक इसमें निवेश करता है, तो फिर उनको 7.15 प्रतिशत की ब्याज दर प्राप्त होगी। अगर आप इसमें निवेश करना चाहते है, तो फिर आप इसकी शुरुआत 5 हजार रु से की जा सकती है।

एफडी पर ब्याज दरें

एफडी पर ब्याज दरें

इंडियन बैंक 7 दिनों से 29 दिनों में मैच्योरिटी होने वाली जो एफडी स्कीम है। इस पर 2.80 प्रतिशत की ब्याज दर ऑफर कर रहा है। वहीं, बैंक अगले 30 दिनों से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा। 46 से 90 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा पर बैंक 3.25 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा हैं। 91 से 130 दिनों में परिपक्त होने वाली जो एफडी है। वो 3.5 प्रतिशत की ब्याज दर ऑफर की जा रही है। 121 और 180 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली जो एफडी है। इसमें 3.85 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा। जबकि 181 दिनों और 9 महीने से कम की समय में मैच्योर होने वाली जो एफडी है। इसमें 4.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।

ब्याज 5 साल से अधिक की एफडी पर

ब्याज 5 साल से अधिक की एफडी पर

बैंक 9 महीने से 1 साल की अवधि की एफडी पर 4.75 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। 1 साल की अवधि में मैच्योर होने वाली जो एफडी है। उसमें बैंक 6.10 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है। वहीं इंडियन बैंक 2 से 3 साल से कम की जमा राशि पर 6.30 प्रतिशत की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। इतना ही नहीं 3 से 5 साल के लिए 6.25 प्रतिशत और 5 साल से ज्यादा की एफडी पर 6.10 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा।

ब्याज सीनियर सिटीजन के लिए
 
बैंक अपने जो सीनियर सिटीजन ग्राहक हैं उनको बैंक 10 करोड़ रुपये तक की एफडी पर स्टैंडर्ड रेट से फीसदी का एडिशनल ब्याज देगा। वहीं, बैंक अपने सुपर सीनियर ग्राहकों को 5 से 10 वर्ष की अवधि वाली जो एफडी हैं। इस एफडी पर स्टैंडर्ड रेट से एडिशनल 0.25 फीसदी ज्यादा यानी 0.75 फीसदी ब्याज देगा।

English summary

5 10 years FD invest money in 555 days scheme will get huge returns

The repo rate was increased by the Reserve Bank of India (RBI). After which the private and public sector banks of the country are launching new schemes along with increasing the interest rate on Fixed Deposits (FD). Indian Bank is a public sector bank. This bank has increased the interest rates on FDs of less than Rs 2 crore.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X