For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

4 दिन बाकी : Tata-Maruti की कारों पर मिल रहा ऑफर, सस्ते में खरीदने का मौका

|

नई दिल्ली, अगस्त 27। टाटा मोटर्स के साथ साथ मारुति सुजुकी अगस्त में अपने कुछ मॉडलों पर भारी छूट दे रही है। ये छूट नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट लाभ के रूप में ली जा सकती है। टाटा की कारों की बात करें तो टाटा हैरियर, सफारी, टियागो और टिगोर जैसे मॉडल इस रेंज में शामिल हैं। हालांकि, टाटा अपनी उन कारों पर छूट नहीं दे रही है, जो बेस्ट-सेलर हैं। इनमें नेक्सन और ईवी कार शामिल हैं। आगे जानते हैं कि टाटा और मारुति की किस कार पर कितनी छूट मिल रही है।

Top 10 Car Sales : जुलाई में इन कारों ने बिखेरा जलवा, लिस्ट में Maruti की 6 कारें शामिलTop 10 Car Sales : जुलाई में इन कारों ने बिखेरा जलवा, लिस्ट में Maruti की 6 कारें शामिल

टाटा हैरियर

टाटा हैरियर

टाटा हैरियर पर कुल 45,000 रुपये की छूट मिल रही है, जिसमें 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। यह ऑफर टाटा हैरियर के सभी वेरिएंट्स के लिए वैलिड है। ये कार केवल 2.0-लीटर 168 बीएचपी डीजल इंजन के साथ पेश की जाती है। ध्यान रहे कि इस कार पर और टाटा की बाकी कारों पर और मारुति की बाकी कारों पर 31 अगस्त तक ये ऑफर वैलिड होंगे। यानी आपके पास आज के बाद 4 दिन होंगे, इन ऑफर्स का फायदा उठा कर सस्ते में कार खरीदने का।

टाटा सफारी

टाटा सफारी

टाटा सफारी पर 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है, जबकि इस सात-सीटर एसयूवी के लिए कोई कॉर्पोरेट छूट नहीं दी जा रही है। एक्सचेंज बोनस टाटा सफारी के सभी वेरिएंट्स पर लागू है।

टाटा टिगोर

टाटा टिगोर

वेरिएंट के आधार पर टाटा टिगोर पर कुल मिला कर 23,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। टाटा टिगोर एक्सई और एक्सएम वेरिएंट पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है, जबकि इसी कार के एक्सजेड वेरिएंट पर 10,000 रुपये की अतिरिक्त नकद छूट मिल रही है। इसे सभी वैरिएंट पर कॉर्पोरेट छूट के रूप में 3,000 रुपये और जोड़ें। इस तरह कुल मिलाकर आपको 23,000 रुपये की छूट मिल रही है। यह ऑफर सीएनजी वर्जन पर लागू नहीं है।

टाटा टियागो

टाटा टियागो

टाटा टियागो पर 23,000 रुपये की छूट मिल सकती है। इसके एक्सई, एक्सएम और एक्सटी वेरिएंट पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है, जबकि एक्सजेड ट्रिम पर 10,000 रुपये का अतिरिक्त कैश डिस्काउंट मिल रहा है। कॉर्पोरेट छूट के रूप में इसमें 3,000 रुपये और जोड़ें और कुल मिलाकर 23,000 रुपये का फायदा उठाएं।

मारुति एस-प्रेसो और सिलेरियो

मारुति एस-प्रेसो और सिलेरियो

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो और सेलेरियो के चुनिंदा वेरिएंट 35,000 रुपये की नकद छूट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट मिल रही है। इसी तरह स्विफ्ट पर 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। मारुति वैगन आर पर आप 10,000 रुपये की नकद छूट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट का फायदा ले सकते हैं। वहीं ईको पर 10,000 रुपये की नकद छूट, 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट का लाभ उठाया जा सकता है।

ये हैं मारुति की बाकी छूट वाली कारें

ये हैं मारुति की बाकी छूट वाली कारें

मारुति सुजुकी ऑल्टो पर 8,000 रुपये की नकद छूट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है। डिजायर पर 5,000 रुपये की नकद छूट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट मिल रही है। अर्टिगा, ब्रेजा या किसी सीएनजी वेरिएंट पर कोई छूट नहीं है। वहीं बात करें नेक्सा रेंज की तो मारुति सुजुकी इग्निस के चुनिंदा वेरिएंट को 28,000 रुपये की नकद छूट, 15,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट के साथ खरीदा जा सकता है। इसकी सीएज पर 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। मारुति सुजुकी एस-क्रॉस पर छूट में 12,000 रुपये की नकद छूट, 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट शामिल है। मगर बलेनो और एक्सएल6 पर कोई छूट नहीं उपलब्ध है।

English summary

4 days left Offers going on on Tata Maruti cars chance to buy cheap

The Tata Harrier is available with a total discount of Rs 45,000, which includes an exchange bonus of Rs 40,000 and a corporate discount of Rs 5,000. This offer is valid for all variants of Tata Harrier.
Story first published: Saturday, August 27, 2022, 19:58 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X