For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आ गये 100 रु से सस्ते 3 नये रिचार्ज प्लान, पाएं डेली 2 जीबी डेटा, इस कंपनी के हैं पैक

|

नई दिल्ली, जुलाई 5। मोबाइल रिचार्ज पहले के मुकाबले काफी महंगे हो गए हैं। इस साल एक और बार प्लान्स महंगे हो सकते हैं। मगर फिलहाल जियो, एयरटेल, वीआई और बीएसएनएल के कुछ प्लान्स हैं, जो काफी किफायती हैं। इन सस्ते प्लान्स के अलावा भी ये कंपनियां नये-नये प्लान पेश करती रहती हैं। जैसा कि हाल में बीएसएनएल ने 3 नये प्लान पेश किए हैं। इनकी कीमत 100 रु से भी कम है। पर ये प्लान डेली 2 जीबी तक डेटा बेनेफिट के साथ आते हैं। जानते हैं इन प्लान्स की डिटेल।

JioFi ने पेश किए 3 नये प्लान, Free मिलेगा WiFi डिवाइस, जानिए डेटा सहित बाकी बेनेफिटJioFi ने पेश किए 3 नये प्लान, Free मिलेगा WiFi डिवाइस, जानिए डेटा सहित बाकी बेनेफिट

बीएसएनएल का 87 रु वाला प्लान

बीएसएनएल का 87 रु वाला प्लान

बीएसएनएल के जिन तीन प्लान्स की हम बात करने जा रहे हैं उनमें पहला और सबसे सस्ता है 87 रु वाला प्लान। ये प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ आता है। साथ ही ग्राहकों को इस प्लान में रोज 1 जीबी डेटा मिलता है। ये प्लान रोज 100 एसएमएस और गेम्स एक्सेस भी साथ लाएगा।

बीएसएनएल का 97 रु वाला प्लान

बीएसएनएल का 97 रु वाला प्लान

बीएसएनएल के 87 रु वाले प्लान पर यदि आप 10 रुपये एक्स्ट्रा खर्च करें तो ज्यादा डेटा और वैलिडिटी मिल सकती है। बीएसएनएल का यह प्लान फिर 14 दिन (87 रु वाले प्लान) के बजाय 18 दिनों तक चलता है। ये प्लान हर रोज 2 जीबी डेटा के साथ आता है। साथ ही आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग बेनेफिट भी मिलेगा। आपको लोकधुन कॉन्टेंट का भी एक्सेस दिया जाएगा।

99 रु वाला प्लान

99 रु वाला प्लान

बीएसएनएल के 99 रुपये वाले प्लान की बात करें तो ये भी 97 रुपये वाले प्लान की तरह 18 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। ये प्लान भी सभी नेटवर्कों पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा के साथ आता है। आपको इस प्लान में पसंदीदा कॉलरट्यून सेट करने की सुविधा मिलेगी। मगर ये प्लान डेटा और एसएमएस के बेनिफिट्स के साथ नहीं आता है।

228 रु वाला प्लान

228 रु वाला प्लान

बीएसएनएल ने दो और नये प्लान भी पेश किए हैं। इनकी कीमत 228 रुपये और 239 रुपये है। नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान लाइव हो गए हैं। इन दोनों नए प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी एक महीने की है। 228 रु के प्रीपेड प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनेफिट और रोज 2 जीबी दैनिक डेटा मिलेगा। डेली डेटा लिमिट पूरी होने पर भी आपको 80 केबीपीएस की स्पीड पर डेटा मिलता रहेगा। बीएसएनएल का यह पैक प्रोग्रेसिव वेब ऐप पर चैलेंज एरिना मोबाइल गेमिंग सर्विस के साथ आता है।

239 रु वाले प्लान की डिटेल

239 रु वाले प्लान की डिटेल

बीएसएनएल के 239 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान के बारे में बात करें तो यह प्लान 10 रुपये के टॉकटाइम और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनेफिट से लैस है। इस प्लान में ग्राहकों को डेली 2 जीबी डेटा दिया जाएगा। ये प्लान डेली 100 एसएमएस के साथ भी आता है। 239 रु वाले प्रीपेड प्लान की तरह डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद ये प्लान भी 80 केबीपीएस की स्पीड पर इंटरनेट देता रहेगा। आपको प्रोग्रेसिव वेब ऐप पर चैलेंज एरिना मोबाइल गेमिंग सर्विस इस पैक में भी मिलेगी। इस प्लान में जो टॉकटाइम वैल्यू है, उसे मेन अकाउंट में जोड़ा जाएगा। बता दें कि बीएसएनएल के पास ऐसे और भी प्लान हैं, जो आपको एक रिचार्ज में कई तरह के बेनेफिट ऑफर करते हैं।

English summary

3 new recharge plans cheaper than Rs 100 have arrived get 2 GB data daily

The first and cheapest of the three plans of BSNL that we are going to talk about is Rs 87 plan. This plan comes with unlimited voice calling. Also, customers get 1 GB data daily in this plan.
Story first published: Tuesday, July 5, 2022, 17:10 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X