For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कमाल : 24 वर्षीय घर बैठे गेम खेल कर हर महीने कमाता है 36 लाख रु, जानिए कैसे

|

नयी दिल्ली। क्या आप मोबाइल, लैपटॉप या कम्प्यूटर पर कोई गेम खेलते हैं? अगर खेलते हैं तो क्या आपको कुछ कमाई होती है? वैसे तो भारत में भी ऐसे गेम हैं, जो कमाई करवाते हैं। मगर ये कमाई बहुत ज्यादा नहीं होती। पर साउथ कोरिया में एक 24 वर्षीय युवक घर बैठे गेम खेल कर हर महीने कुछ हजार नहीं बल्कि 36 लाख रु तक कमाता है। यानी साल की कमाई देखें तो करीब 4.32 करोड़ रु। इतनी कमाई किसी बैंक या कंपनी का एमडी भी नहीं कर सकता। इतनी कमाई तो आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में खेलने वाले सभी खिलाड़ी भी नहीं कमा पाते। मगर ये युवक कम्प्यूटर पर गेम खेल कर ही इतनी कमाई कर रहा है।

 

दिन में खेलता है 15 घंटे

दिन में खेलता है 15 घंटे

जिस शख्स की बात हम कर रहे हैं वो हैं साउथ कोरिया के किम मिन-क्यो। किम साउथ कोरिया की राजधानी सोल में अपनी मां के अपार्टमेंट की छत पर बनाए एक स्टोर रूम में बैठ कर वीडियो गेम खेलते हैं। वे दिन में 15-15 घंटे तक वीडियो गेम खेलते हैं, जिससे उनकी मासिक इनकम 50000 डॉलर तक होती है। भारतीय मुद्रा में यह 36 लाख रु बैठेगी।

फैन बैठ कर देखतें हैं
 

फैन बैठ कर देखतें हैं

असल में किम के ढेरों फैंस उनके गेम को लाइव देखते हैं, जिससे उन्हें कमाई होती है। वे अपने फेन्स को इंटरटेन करने के लिए मजेदार कमेंटरी का इस्तेमाल करते हैं। साउथ कोरिया में ऐसे लाइव स्ट्रीमर को ब्रॉडकास्ट जॉकी या बीजे के नाम से भी जाना जाता है। किम साउथ कोरिया में कमाई करने वाले टॉप 1% लोगों में शामिल हैं, लेकिन उनका लाइफस्टाइल आकर्षक नहीं है।

कैसी है लाइफस्टाइल

कैसी है लाइफस्टाइल

किम खाते हैं, सोते है और उसी कंवर्टेड स्टोररूम में काम करते हैं। किम के अनुसार उन्हें कारों से लगाव नहीं है। न ही वे बहुत सारे पैसे खर्च करते हैं। उनकी मां ही उनके पैसों का मैनेजमेंट करती है। उनके पास पैसे भी कम ही रहते हैं। साउथ कोरिया में बीजे चैट, गेमिंग, डांस, म्यूजिक, खाने, और यहां तक कि सोते हुए एक इंटरैक्टिव मिश्मैश के साथ घंटों तक मनोरंजन करते हैं।

इन तरीकों से भी कमाई

इन तरीकों से भी कमाई

400,000 से अधिक सब्सक्राइबर्स होने के चलते वह अन्य स्रोतों से भी कमाई करते हैं। इनमें यूट्यूब पर एड, स्पॉन्सरशिप, फेन डोनेशन या यहां तक कि अपने लाइवस्ट्रीम के बीच में लोकल एनर्जी ड्रिंक्स पीकर भी पैसा कमाना शामिल है। वे अपनी वीडियोज को अफ्रीकाटीवी और यूट्यूब पर अपलोड करके कमाते हैं। कुछ लोग एक महीने में 1 लाख डॉलर तक कमा सकते हैं।

कोरोना काल में कमाई बढ़ी

कोरोना काल में कमाई बढ़ी

लाइवस्ट्रीमर्स के लिए कोरोनावायरस बिजनेस के लिए अच्छा रहा है। पिछले साल दक्षिण कोरिया में लोगों से घर पर रहने की अपील की गयी थी। इससे यूट्यूब के दुनिया भर में दर्शकों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई, जिसमें दक्षिण कोरिया भी शामिल है। इससे ऐसे लाइवस्ट्रीमर्स ने जम कर पैसा कमाया।

शौक बना बिजनेस : मिठाइयों से हो रही 48 लाख रु की कमाई, विदेशों में भी हो रही एक्सपोर्टशौक बना बिजनेस : मिठाइयों से हो रही 48 लाख रु की कमाई, विदेशों में भी हो रही एक्सपोर्ट

English summary

24 year old earns Rs 36 lakhs every month by playing games at home know how

In fact, many of Kim's fans watch her game live, earning them. They use funny commentary to entertain their fans.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X