For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

2021 : रियल्टी सेक्टर के लिए हो सकता है बेहतर, जानिए कैसे

|

नयी दिल्ली। कोरोना के चलते बाकी सेक्टरों की तरह रियल्टी सेक्टर ने भी कई चुनौतियों का सामना किया। हालांकि कई सकारात्मक फैक्टरों के चलते रियल्टी सेक्टर के लिए 2020 का अंत अच्छा होता दिख रहा है। इनमें स्टाम्प ड्यूटी में कमी, सस्ता होम लोन, आकर्षक ऑफर के साथ बेहतर लिक्विडिटी और डेवलपरों की तरफ से स्टाम्प ड्यूटी पर छूट शामिल हैं। उम्मीद के अनुसार फेस्टिव सीजन के बीच नवंबर में रियल्टी सेक्टर की बिक्री के आंकड़े पिछले करीब 1 दशक में सर्वाधिक रहे।

 
2021 : रियल्टी सेक्टर के लिए हो सकता है बेहतर, जानिए कैसे

लॉकडाउन में स्थिति रही खराब
लॉकडाउन में रियल्टी एस्टेट सेक्टर की स्थिति खराब रही। मगर वर्क फ्रॉम होम कल्चर के बढ़ने से लोग बड़े घर में रहना पसंद कर रह हैं, जिससे डिमांड बेहतर भी हुई है। आरबीआई की तरफ से मिले संकेतों से व्यापार और निवेश के लिए ब्याज दर और लिक्विडिटी के मध्यम अवधि में बेहतर बने रहने की संभावना है। माना जा रहा है कि देश में अनलॉकिंग और इकोनॉमी में तेजी से इंडियन रियल्टी सेक्टर के लिए आगे हाई ग्रोथ की उम्मीद है। इससे 2021 में रियल्टी सेक्टर की बिक्री बढ़ने की संभावना है।

 

किन शहरों में बढ़ेगी बिक्री
अगले कुछ महीनों में पूरे देश में रियल्टी सेक्टर की सेल्स बढ़ सकती है, खास कर टीयर 2 शहरों में। बता दें कि नवंबर में मुंबई में मकानों की बिक्री साल दर साल आधार पर 67 फीसदी बढ़ कर 9301 यूनिट रही। स्टाम्प ड्यूटी में कटौती और फेस्टिव सीजन के चलते बिक्री को सहारा मिला। वहीं मासिक आधार पर अक्टूबर में 42 फीसदी और नवंबर में 17 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। सितंबर में मासिक ग्रोथ 112 फीसदी रही थी।

किफायती मकानों की मांग तेज
इंडस्ट्री से जुड़े जानकार कहते हैं कि भारत में इस समय किफायती मकानों की मांग काफी अच्छी है। एक अनुमान के अनुसार इस समय भारत में करोड़ो मकानों की जरूरत है, जो किफायती आवासों की मांग का संकेत है।

ये है दुनिया का सबसे महंगा Bag, घर और कार खरीदने के बाद भी बच जाएंगे करोड़ों रुये है दुनिया का सबसे महंगा Bag, घर और कार खरीदने के बाद भी बच जाएंगे करोड़ों रु

English summary

2021 may be better for realty sector know how

In the next few months, the realty sector's sales across the country may increase, especially in Tier 2 cities. Let us know that in November, the sales of houses in Mumbai increased by 67 percent year-on-year to 9301 units.
Story first published: Thursday, December 10, 2020, 15:58 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X