For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Maruti Suzuki दूसरी तिमाही का मुनाफा 39% घटकर 1358.6 करोड़

मारुति सुजुकी ने आज यानी गुरुवार को अपने तिमाही नतीजों को जारी कर दिया। देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने गुरुवार को अपने तिमाही नतीजों को जारी कर दिया।

|

नई द‍िल्‍ली: मारुति सुजुकी ने आज यानी गुरुवार को अपने तिमाही नतीजों को जारी कर दिया। देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने गुरुवार को अपने तिमाही नतीजों को जारी कर दिया। वित्त वर्ष 2020 की दूसरी तिमाही में मारुति का मुनाफा 39.4 फीसदी घटकर 1358.6 करोड़ रुपये रहा है। जबकि पिछल वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2240.4 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, जून तिमाही में भी कंपनी को 14355 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। बता दें कि इस दौरान कंपनी की आय भी घटी है। बता दें कि पिछले कई महीनों से कंपनी की कारों की बिक्री में गिरावट रही है। कंपनी ने लगातार अपना प्रोडक्शन भी घटाया है।

Maruti Suzuki दूसरी तिमाही का मुनाफा 39% घटकर 1358.6 करोड़

मारुति की नेट सेल्स में 22.50% गिरावट

जबकि दूसरी तिमाही में मारुति की नेट सेल्स सालाना आधार पर 22.50 फीसदी गिरकर 16,120.40 करोड़ रुपये रही है। इस दौरान सेल्स वॉल्यूम सालाना आधार पर 30.2 फीसदी गिरकर 3,38,317 यूनिट रही। दूसरी तिमाही में कंपनी की अन्य आय 526.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 920 करोड़ रुपये रही है। इस दौरान कुल आय 28 फीसदी घटकर 17,905.30 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 22,959.80 करोड़ रुपये रही थी। जबकि सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में कंपनी का एबिटडा 3,431 करोड़ रुपये से घटकर 1,606.3 करोड़ रुपये रहा है. वहीं, एबिटडा मार्जिन 15.3 फीसदी से घटकर 9.5 फीसदी रहा है।

कई कारणों से बिक्री में महत्वपूर्ण गिरावट

वहीं इस बारे में कंपनी का कहना है कि इस साल ऑटोमोबाइल उद्योग ने कई कारकों के कारण बिक्री में महत्वपूर्ण गिरावट देखी है। मुख्य कारणों में से एक कार के एक्विजिशन की लागत में बढ़ोत्तरी है। ऐसा कई वजहों से हो रहा है, मसलन अधिक कड़े सेफ्टी एंड एमिशन (बीएस 6) के मानदंड, वाहन बीमा के खर्चों में बढ़ोत्तरी और कई राज्यों में रोड टैक्स में बढ़ोत्तरी। इसके साथ ही, फाइनेंस की कम उपलब्धता ने भी ग्राहकों की कार खरीदने की क्षमता को प्रभावित किया है। इन वजहों से कंपनी के मुनाफे पर असर हुआ है।

English summary

Maruti Suzuki Second Quarter Profit Down 39.4 Percent

Maruti Suzuki, the country's largest carmaker, saw its profit decline for the fifth consecutive quarter।
Story first published: Thursday, October 24, 2019, 15:42 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X