For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आईटीसी ने पेश की 4.3 लाख रुपए प्रति किलोग्राम की चॉकलेट, जानिए ऐसा क्‍या है खास

|

कारोबारी समूह आईटीसी (ITC) ने दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट पेश की है। इसकी कीमत 4.3 लाख रुपए प्रति किलोग्राम है। आपको बता दें कि आईटीसी ने इस चॉकलेट को अपने फैबेल ब्रांड के तहत पेश किया है। जी हां आईटीसी के लक्जरी चॉकलेट ब्रांड फैबेल एक्सिक्विज़िट चॉकलेट ने अपनी सीमित श्रृंखला की चॉकलेट ट्रिनिटी ट्रफल्स एक्‍स्ट्राऑर्डिनेयर को पेश किया है। यह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो चुकी है। इसे दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट बताया गया है।

आईटीसी ने पेश की 4.3 लाख रुपए प्रति किलोग्राम की चॉकलेट

इस बारे में आईटीसी ने एक बयान में कहा कि फ्रांस के मिशलिन स्‍टार शेफ फिलिप कॉन्‍टीकिनी और फैबेल बॉडी के मास्टर चॉकटेटियर फैबेल्‍स ट्रिनिटी द्वारा संचित रूप से बनाई गई ट्रफल्‍स एक्‍स्ट्राऑर्डिनेयर बॉक्स की कीमत लगभग 4.3 लाख रुपए प्रति किलोग्राम है।

सरकार का फैसला, इस राज्‍य में दो से ज्‍यादा बच्‍चे होने पर नहीं मिलेगी सरकारी नौकरीसरकार का फैसला, इस राज्‍य में दो से ज्‍यादा बच्‍चे होने पर नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी

इस बारे में आईटीसी के मुख्य परिचालन अधिकारी (चॉकलेट, कानफेक्शनरी, कॉफी और नई श्रेणी) खाद्य विभाग अनुज रुस्तगी ने कहा कि फैबेल में हम नया बेंचमार्क स्थापित कर काफी खुश हैं। हमने सिर्फ भारतीय बाजार नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर यह उपलब्धि हासिल की है। हम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गए हैं। यह सीमित संस्करण हाथ से बने लकड़ी के बॉक्स में उपलब्ध होगा। ये 15 ग्राम की 15 ट्रफल्स होंगे। इस बॉक्स की कीमत सभी करों सहित एक लाख रुपये होगी।

यानी एक कैंडी की कीमत लगभग 6667 रुपए होगी। हर सिक्के का वजन 15 ग्राम होगा। ये हाथ से बने लकड़ी के बॉक्स में मिलेंगी। आपको बता दें कि आईटीसी एक विविध ब्रांड है जिसके तहत कई तरह के प्रोडक्‍ट मिलते हैं।

 सरकारी कंपनियों की कमान प्राइवेट सेक्‍टर को देने की हो रही तैयारी सरकारी कंपनियों की कमान प्राइवेट सेक्‍टर को देने की हो रही तैयारी

English summary

ITC Launches World's Most Expensive Chocolate Priced At Rs 4.3 Lakh/kg

ITC on Tuesday launched the world's most expensive chocolate priced at Rs 4.3 lakh per kilogram under its Fabelle brand.
Story first published: Wednesday, October 23, 2019, 16:22 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X