For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आईएमएफ में भारत कोटा न बढ़ना तात्कालिक झटका: निर्मला सीतारमण

|

आंतरिक मुद्राकोष (आईएमएफ) में कोटा बढ़ाने को लेकर समर्थन की कमी को लेकर शनिवार को भारत ने निराशा जाहिर की। आईएमएफ कोटा उसके कोष का मुख्य स्रोत है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने IMF की सालाना बैठक को संबोधित करते हुए कहा, भारत कोटा की 15 वीं आम समीक्षा के तहत कोटा बढ़ाने के मसले पर पर्याप्त समर्थन नहीं मिल पाने को निराशाजनक मानता है।

 
आईएमएफ में भारत कोटा न बढ़ना तात्कालिक झटका: निर्मला सीतारमण

सीतारमण ने कहा कि फिलहाल, हम इसे तात्कालिक झटका मानते हैं। हमें उम्मीद है कि समीक्षा के अगले दौर की चर्चा में उद्धृत बढ़ाने के संबंध में सफलता मिल जाएगी। 'कोटा का वितरण एक चार सूत्रीय विधि से किया गया है। इसमें सदस्य देश की जीडीपी, आर्थिक खुलापन, आर्थिक विविधता और आंतरिक भंडार पर गौर किया जाता है।

 

पीएम आवास योजना के तहत 2021 तक पात्र लाभार्थियों को 1.2 करोड़ मिलेंगे घरपीएम आवास योजना के तहत 2021 तक पात्र लाभार्थियों को 1.2 करोड़ मिलेंगे घर

आपको बता दें कि आईएमएफ में भारत का कोटा 2.76 प्रतिशत और चीन का कोटा 6.41 प्रतिशत है। अमेरिका का कोटा सर्वाधिक 17.46 प्रतिशत है जिसके कारण उसके पास 16.52 प्रतिशत हिस्सा है।

इसके अलावा, वित्त मंत्री ने अमेरिका और भारत के बीच व्‍यापार को लेकर जल्‍द समझौता हो जाने की उम्‍मीद जाहिर की है। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर पूरी गति से बातचीत चल रही है।

निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा, कि वास्तव में मैंने वित्त मंत्री मुचिन के सामने इसका जिक्र किया, लेकिन इस मुद्दे पर भारत के केंद्रीय मंत्री और अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटहाइजर चर्चा कर रहे हैं। मुझे जो जानकारी मिली है, वह यह है कि वार्ता पूरी गति से चल रही है और उम्मीद है कि जल्दी ही प्रतिबद्धता हो जाएगी।

जियो फाइबर को टक्‍कर देगा बीएसएनएल का ट्रिपल प्‍ले प्‍लानजियो फाइबर को टक्‍कर देगा बीएसएनएल का ट्रिपल प्‍ले प्‍लान

English summary

India Express Disappointment Over Lack Of Support For IMF Quota Increase

On Saturday India expressed its disappointment over the lack of support to increase the quota structure of the IMF.
Story first published: Sunday, October 20, 2019, 18:04 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X