For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Reliance Q2 Result: रिलायंस इंडस्ट्रीज को रिकॉर्ड 11,262 करोड़ का मुनाफा

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज का दूसरी तिमाही में प्रॉफिट 18 फीसदी उछलकर रिकॉर्ड 11,262 करोड़ रुपये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

|

नई द‍िल्‍ली: मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज का दूसरी तिमाही में प्रॉफिट 18 फीसदी उछलकर रिकॉर्ड 11,262 करोड़ रुपये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। जी हां शुक्रवार को कंपनी ने एक बयान में कहा कि समूह की कुल आय इस दौरान 4.8 फीसदी बढ़कर 1,63,854 करोड़ रुपए रही। समूह ने कहा कि टैक्स से पहले उसका लाभ 14.1 फीसदी बढ़कर 15,055 करोड़ रुपए रहा।

रिलायंस इंडस्ट्रीज को रिकॉर्ड 11,262 करोड़ का मुनाफा

पेट्रोकेमिकल्स कारोबार में अब तक का सबसे अधिक तिमाही उत्पादन

कंपनी ने कहा कि रिटेल और डिजिटल सेवा व्यवसाय का तिमाही राजस्व भी रिकॉर्ड स्तर पर रहा। रिटेल बिजनेस का राजस्व 27 फीसदी बढ़कर 41,202 करोड़ रुपए और रिलायंस जियो का राजस्व 42.7 फीसदी बढ़कर 15,619 करोड़ रुपए रहा। वहीं आलोच्य तिमाही में कंपनी का ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन (जीआरएम) 9.4 डॉलर प्रति बैरल रहा, जो पिछली 4 तिमाहिओं में सर्वाधिक है। इसने सिंगापुर जीआरएम को 2.9 डॉलर प्रति बैरल से पीछे छोड़ दिया। जुलाई-सितंबर तिमाही में पेट्रोकेमिकल्स कारोबार में अब तक का सबसे अधिक तिमाही उत्पादन हुआ, यह उत्पादन इस अवधि में 99 लाख टन रहा।

रिलायंस के प्रमुख व्यवसायों में जबर्दस्त वृद्धि

जानकारी दें कि दुनिया में सबसे कम समय में रिलायंस रिटेल 20 अरब डॉलर सालाना राजस्व कमाने वाली कंपनी बन गई है। इतना ही नहीं मंदी की चिंताओं के बावजूद रिलायंस रिटेल का एबिडा रिकॉर्ड 2,322 करोड़ रुपए पर जा पहुंचा। इसमें 66.8 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। रिलायंस रिटेल के कंज्यूमर लेक्ट्रॉनिक्स, किराना, फैशन और लाइफस्टाइल सहित सभी प्रमुख व्यवसायों में जबर्दस्त वृद्धि देखी गई। साथ ही इस तिमाही में मार्जिन में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। पिछली 14 तिमाहियों में रिलायंस रिटेल का राजस्व 7 गुना और एबिडा 10 गुना बढ़ गया है। रिलायंस रिटेल 8,000 कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर चलाती है। अपने स्वामित्व वाले इतने अधिक कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर चलाने वाली यह दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है।

पिछले एक साल में ज‍ियो से 10 करोड़ 30 लाख ग्राहक जुड़े

बता दें कि कंपनी के बयान के मुताबिक रिलायंस जियो राजस्व और ग्राहकों की संख्या के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। इसके 35 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं। जिया की एबिडा मार्जिन इस तिमाही में बढ़कर 41.8 फीसदी हो गई। र‍िलायंस ज‍ियो जब से शुरू हुआ है, तभी से इसकी एबिडा मार्जिन हर तिमाही में बढ़ती रही है। जियो का एबिडा आलोच्य तिमाही में पिछले साल के मुकाबले 44.6 फीसदी बढ़कर 5,166 करोड़ रुपए हो गया है। पिछले साल के मुकाबले संचालन आय 33.7 फीसदी बढ़कर 12,354 करोड़ रुपए हो गई है। डेटा ट्रैफिक पिछले साल के मुकाबले 56 फीसदी और वॉइस कॉल मिनट 52 फीसदी बढ़ गया। पिछले एक साल में जियो के साथ 10 करोड़ 30 लाख ग्राहक जुड़े हैं। इस तिमाही में रिलायंस जियो के साथ कुल 2 करोड़ 40 लाख ग्राहक जुड़े। 30 सितंबर 2019 तक इसके कुल 35 करोड़ 52 लाख ग्राहक हो गए हैं। ये पिछले साल के मुकाबले 40.8 फीसदी ज्यादा है। इसका ARPU यानि प्रति व्यक्ति औसत राजस्व 120 रुपए प्रति माह रहा।

English summary

Reliance Industries Profit Of Record 11262 Crores

The consolidated net profit of Reliance Industries rise 18.6 percent to a record level of Rs 11,262 crore in the second quarter of the current financial year।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X