For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

JIO ने जोड़े 84 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स

मुकेश अंबानी की र‍िलायंस ज‍ियो आज यूजर्स के बीच सबसे लोकप्रिय नेटवर्क कंपनी बन गई है।

|

नई द‍िल्‍ली: मुकेश अंबानी की र‍िलायंस ज‍ियो आज यूजर्स के बीच सबसे लोकप्रिय नेटवर्क कंपनी बन गई है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, रिलायंस जियो अकेली ऐसी दूरसंचार कंपनी है जिसके ग्राहकों की संख्या में अगस्त में बढ़ी है। अन्य दूरसंचार कंपनियों भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के ग्राहक इस दौरान कम हुए हैं। बता दें कि आंकड़ों के मुताबिक, जियो ने इस दौरान सर्वाधिक 84.45 लाख मोबाइल उपभोक्ता जोड़े।

JIO ने जोड़े 84 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स

मोबाइल ग्राहकों की संख्या 117.1 करोड़ रही

ट्राई ने अगस्त 2019 के लिए जारी दूरसंचार ग्राहक रिपोर्ट में कहा, देश में टेलीफोन कनेक्शन लेने वालों की संख्या जुलाई 2019 के अंत में 118.93 करोड़ थी, जो अगस्त 2019 के अंत तक बढ़कर 119.18 करोड़ पर पहुंच गयी। कुल टेलीफोन उपयोगकर्ताओं में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 117.1 करोड़ के साथ 98 प्रतिशत से अधिक रही। व‍हीं रिपोर्ट में कहा गया, कुल वायरलेस ग्राहक (जीएसएम, सीडीएमए और एलटीई) की संख्या आलोच्य माह में बढ़कर 117.1 करोड़ पर पहुंच गयी। एक महीने पहले यह संख्या 116.83 करोड़ थी।

5 लाख ग्राहकों ने छोड़ा भारती एयरटेल का साथ

इस दौरान वोडाफोन आइडिया को 49.56 लाख उपभोक्ताओं ने, भारती एयरटेल को 5.61 लाख ने, बीएसएनएल को 2.36 लाख, एमटीएनएल को 6,701 उपभोक्ताओं ने और रिलायंस कम्यूनिकेशंस को 63 उपभोक्ताओं ने छोड़ा। जियो के अलावा बीएसएनएल ही ऐसी कंपनी रही जो अक्तूबर 2018 के बाद से नये उपभोक्ताओं को जोड़ने में सफल हो रही थी, लेकिन अगस्त में इसके भी उपभोक्ताओं में कमी आयी। अगस्त में 48.6 लाख उपभोक्ताओं ने मोबाइल नंबर पोर्ट किये। बात करें लैंडलाइन ग्राहकों की संख्या की तो अगस्त में 1.5 लाख कम होकर 2.08 करोड़ पर आ गयी।

जियो इंटिग्रेटेड बिलिंग सिस्टम पर कर रही काम

बता दें कि र‍िलायंस ने अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस को धीरे-धीरे कई इलाकों में रोलआउट करना शुरू कर दिया है और जल्द ही यह सर्विस देशभर में उपलब्ध हो जाएगी। वहीं अब ज‍ियो फाइबर यूजर्स के लिए खुशखबरी है कि उन्हें अगले ​महीने का बिल नहीं देगा होगा, क्योंकि कंपनी र‍िलायंस जियो इंटिग्रेटेड बिलिंग सिस्टम पर काम कर रही है। इस सिस्टम में कंपनी अपनी अलग-अलग सर्विस के लिए अलग-अलग बिल के बजाय एक ही बिल की सुविधा पेश करेगी।

English summary

Jio's Subscribers Increased Over 84 Lakhs In August Says TRAI

In August, the number of subscribers of Jio increased by more than 84 lakhs।
Story first published: Saturday, October 19, 2019, 13:39 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X