For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

फिर से पेट्रोल पंप खोलने का मिल सकता है मौका, ये कंपनी देगी मौका

|

अगर आप पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है। मध्‍यप्रदेश में मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज आने वाले कुछ सालों में अपने पेट्रोलियम रिटेल आउटलेट की संख्‍या दोगुनी से ज्‍यादा करने की तैयारी में है। अभी रिल के मध्‍यप्रदेश में 100 पेट्रोल रिटेल आउटलेट हैं।

फिर से पेट्रोल पंप खोलने का मिल सकता है मौका

मध्य प्रदेश सरकार की ओर से शुक्रवार को मैग्नीफिसेंट एमपी इन्वेस्टर समिट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अबानी ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के राज्य में 600 से अधिक स्टोर और 100 पेट्रोलियम रिटेल आउटलेट हैं। कंपनी की योजना अगले कुछ वर्षों में इनकी संख्या दोगुनी से अधिक करना है।

मुकेश अबानी ने राज्य में नेशनल डिस्ट्रिब्यूशन सेंटर्स खोलने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि राज्य में 45 स्थानों पर 1 करोड़ वर्ग फुट में यह केंद्र खोले जाएंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समिट को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि मध्य प्रदेश अपने स्ट्रैटजिक लोकेशन के चलते लॉजिस्टिक हब के लिए एक असली पंसद है। रिलायंस अपनी तरह के यूनिक नेशनल डिस्ट्रिब्यूशन सेंटर खोलेगी। फिलहाल,अंबानी ने इस प्रोजेक्ट से जुड़े इनवेस्टमेंट डिटेल की जानकारी साझा नहीं दी है।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि रिलायंस राज्य में रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में अवसर तलाशने की संभावनाओं पर भी विचार करेगी। उन्होंने कहा कि रिलायंस राज्य में सबसे बड़ा निवेश है। पिछले वर्षों में कंपनी ने 20,000 करोड़ रुपये से अधिक निवेश किया। रिलायंस ने राज्य में कोयला आधारित मीथेन ब्लॉक भी डेवलप किया। साथ ही राज्य का पहला और एकमात्र गैस पाइपलाइन तैयार की जोकि राष्ट्रीय गैस ग्रिड से कनेक्ट है। यहां निवेश की व्यापक अवसर हैं।

अंबानी ने कहा कि मध्य प्रदेश को डिजिटल सोसाइटी में ट्रांसफर करने में रिलायंस जियो इन्फोकॉम का अहम रोल रहा है। आज मध्य प्रदेश अकेले दक्षिण कोरिया, यूके, फ्रांस, जर्मनी या कनाडा से ज्यादा डेटा कंज्यूम कर रहा है।

English summary

Chance To Open Petrol Pump By Reliance Industries

Here you will read about the Reliance Industries petrol pump.
Story first published: Saturday, October 19, 2019, 18:10 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X