For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सितंबर में फिर गिरी गाड़ियों की बिक्री: FADA

त्योहारी मौसम में म‍िल रहे लगातार बंपर डिस्काउंट के बाद भी नहीं बढ़ी यात्री वाहनों की बिक्री।

|

नई द‍िल्‍ली: त्योहारी मौसम में म‍िल रहे लगातार बंपर डिस्काउंट के बाद भी नहीं बढ़ी यात्री वाहनों की बिक्री। जी हां शुकवार को ऑटोमोबाइल डीलर्स बॉडी फाडा ने सितंबर माह के पैसेंजर व्हीकल रिटेल सेल के आंकड़े जारी किए। जिसके मुताबिक इस साल सितंबर माह में यात्री वाहन की बिक्री 20.01 फीसदी गिरकर 1,57,972 यूनिट रही, जो जबक‍ि पिछले साल तक सितंबर में 1,97,653 यूनिट थी। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन की मानें, तो इस फेस्टिवल सीजन से पहले कभी भी कार खरीदारी के लिए इतना बड़ा डिस्काउंट नहीं दिया गया था। लेकिन इसके बावजूद यात्री वाहनों की बिक्री नहीं बढ़ सकी।

 
सितंबर में फिर गिरी गाड़ियों की बिक्री: FADA

सितंबर में टू-व्हीलर सेल की बिक्री में ग‍िरावट

जानकारी दें कि टू-व्हीलर की बिक्री सितंबर में 12.1 फीसदी गिरकर 10,98,271 हो गई, जो पिछले साल सितंबर में 12,48,998 यूनिट था। दूसरी ओर कॉमर्शियल व्हीकल की सेल 18.5 फीसदी गिरकर 63,518 हो गई, जो पिछले साल सितंबर तक 77,980 यूनिट था। थ्री व्हीलर सेल में 1.8 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है, जो पिछले सितंबर के 54,560 यूनिट के मुकाबले 55,553 यूनिट हो गई है। वहीं सभी कैटेगरी में वाहन बिक्री की बात करे, तो 12.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। इस दौरान कुल 13,75,314 यूनिट की बिक्री हुई, जो सितंबर 2018 में 15,79,191 थी।

 

टू-व्हीलर की गिरती सेल्स बड़ी समस्या

वहीं फाडा प्रेसीडेंट आशीष हंसराज काले ने कहा कि रिटेल सेल में पिछले कुछ सालों में गिरावट दर्ज की गई है। इसकी एक वजह कुछ क्षेत्रों में होने वाली बारिश को माना गया है। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से ऑटो सेक्टर के लिए राहत का असर रिटेल सेक्टर की बिक्री पर नहीं दिखा। वहीं ज्यादा इनवेंट्री एक मुसीबत बनी हुई है। वहीं काले ने टू-व्हीलर की गिरती सेल्स को एक बड़ी समस्या बताया है। फाडा ने कहा कि उनकी ओर से देशभर के 1461 आरटीओ में से 1118 आरटीओ से इकट्ठा किए गए डाटा के आधार पर जानकारी जुटाई गई है।

Read more about: car passenger vehicle कार
English summary

Retail Vehicle Sales Down 20 Percent In September Says Fada

Despite the festive season, September saw a 20 per cent drop in passenger vehicle sales।
Story first published: Friday, October 18, 2019, 18:00 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X