For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ओला : अब किराए पर देगी आपको कार, काम खत्म होने के बाद कर दें वापस

देश की बड़ी कैब सर्विस ओला ने एक नई ओला ड्राइव कार शेयरिंग सर्विस लॉन्च की है। इस सर्विस के तहत ग्राहक किराए पर ओला कार लेकर खुद ड्राइव कर सकेंगे।

|

नई दिल्‍ली: देश की बड़ी कैब सर्विस ओला ने एक नई ओला ड्राइव कार शेयरिंग सर्विस लॉन्च की है। इस सर्विस के तहत ग्राहक किराए पर ओला कार लेकर खुद ड्राइव कर सकेंगे। आपको बता दें कि फिलहाल बेंगलुरु में ओला की इस सर्विस का फायदा मिलेगा। लेकिन जल्द ही इसे हैदराबाद, मुंबई, नई दिल्ली जैसे देश के बड़े शहरों में शुरू किया जाएगा। वहीं ओला साल 2020 तक करीब 20 हजार कार को इस सर्विस में शामिल करेगी।

ओला: अब किराए पर देगी आपको कार, इस्‍तेमाल के बाद कर दें वापस

3 माह तक के लिए किराए पर लिया जा सकता

जानकारी दें कि कार को 2 घंटे से लेकर 3 माह तक के लिए किराए पर लिया जा सकेगा। कार के पिक अप और ड्राप के लिए रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल हब बनाए जाएंगे, जहां से ग्राहक 2000 रुपए के सिक्योरिटी डिपॉजिट से कार को किराए पर ले सकेंगे। इस सर्विस के लिए ओला ऐप के 'ड्राइव' टैब से कार बुक करनी होगी। वहीं ओला का दावा है कि सेल्फ ड्राइविंग कार के जरिए ग्राहक अन्य प्रोवाइडर के मुकाबले 30 फीसदी की बचत कर सकेंगे। साथ ही ग्राहक कार किराए के पैकेज को किलोमीटर, घंटे और फ्यूल इन्क्लूजन के अपने हिसाब से डिजाइन कर पाएंगे। ओला ग्राहकों को कार से तय की गई दूरी के लिए ही पेमेंट करना होगा।

24 घंटे रोडसाइड असिस्टेंस सपोर्ट

अच्‍छी बात तो यह है कि सफर के दौरान कार में किसी तरह की दिक्कत के लिए 24 घंटे रोडसाइड असिस्टेंस सपोर्ट मिलेगा। इसके लिए हर वक्त हेल्पलाइन नंबर खुले रहेंगे। ओला ड्राइव से जुड़ी सभी कारें ओला के कनेक्टेड कार प्लेटफॉर्म ओला प्ले के साथ आएंगी। इन कारों में 7 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट डिवाइस मिलेगी, जिसमें जीपीएस, मीडिया प्लेबैक और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी शामिल रहेगी। सभी कारों में नेविगेशन टूल्स इन बिल्ट रहेगा।

जानें कौन सी कार ले सेकेंगे किराए पर

कार की सेल्फ ड्राइविंग फ्लीट में ज्यादा प्रचलित ब्रांड की कार होंगी। इसकी पूरी लिस्ट की ओला ऐप पर मिलेगी। इकोनॉमी एंड प्रीमियम हैचबैक प्रीमियम सेडान, कॉम्पैक्ट एंड प्रीमियम एसयूवी और लग्जरी कार ले सकेंगे। वहीं ओला में चीफ सेल्स व मार्केटिंग ऑफिसर अरुण श्रीनिवास ने कहा कि पहले चरण में ओला ड्राइव को शॉर्ट टर्म सेल्फ ड्राइव कार शेयरिंग सर्विस के साथ पेश किया गया है। वहीं आगे चलकर हम लॉन्ग टर्म स​ब्सक्रिप्शन, कॉरपोरेट लीजिंग व अन्य विकल्पों की भी पेशकश करेंगे।

Read more about: ola ओला ओला कैब
English summary

Ola launches New service Will Now Be Able To Drive Cars On Rent

Ola on Thursday launched 'Ola Drive' car sharing service।
Story first published: Friday, October 18, 2019, 16:40 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X