For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Hyundai की इस कार पर मिल रहा है 80 हजार तक का बंपर ड‍िस्‍काउंट

वैसे तो हुंडई की कई कारें लोगों को पसंद आती हैं। लेकिन इन सब के बाद भी अगर हुंडई क्रेटा की बात करें तो लोगों में इस कार के प्रत‍ि कुछ अलग ही लगाव देखने को म‍िला है।

|

नई द‍िल्‍ली: वैसे तो हुंडई की कई कारें लोगों को पसंद आती हैं। लेकिन इन सब के बाद भी अगर हुंडई क्रेटा की बात करें तो लोगों में इस कार के प्रत‍ि कुछ अलग ही लगाव देखने को म‍िला है। तो इस फेस्टिव सीजन के मौके पर अगर आप हुंडई क्रेटा खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि देश की जानी-मानी कार निर्माता कंपनियों में से एक हुंडई इस समय क्रेटा पर आकर्षक ऑफर दे रही है। अक्टूर में फेस्टिव सीजन को देखते हुए अधिकतर कंपनियां ऑफर्स दे रही हैं, जिसमें ग्राहकों को काफी फायदा मिल रहा है।

 
Hyundai की इस कार पर मिल रहा 80 हजार तक का बंपर ड‍िस्‍काउंट

ऑफर और कीमत

फेस्‍ट‍िव सीजन के दौरान कार खरीदने पर ग्राहकों काफी ऑफर और फायदा भी म‍िल रहा है। ऑफर की बात की जाए तो हुंडई क्रेट के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर कुल 80 हजार रुपये तक डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ में फॉर्थ ईयर की एक्सटेंड वारंटी और RSA भी मिल रहा है। कीमत की बात करें तो हुंडई क्रेटा की शुरुआती कीमत 999,990 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

 

डाइमेंशन भी काफी अच्‍छी

डाइमेंशन के मामले में Hyundai Creta की लंबाई 4270mm, चौड़ाई 1780mm, ऊंचाई 1655mm, व्हीबलेस 2590mm, सीटिंग कैपेसिटी 5, कर्ब वेट 1670 किलो और 55 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक है।

ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन

सबसे महत्‍वपूर्ण में से एक ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इस कार के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। वहीं अगर सस्पेंशन की बात की जाए तो पावर स्टीयरिंग वाली इस कार के फ्रंट में कॉइल स्प्रिंग के साथ McPherson Strut और रियर में कॉइल स्प्रिंग कपल्ड Torsion Beam एक्स्ले (CTBA) सस्पेंशन दिए गए हैं।

पावर और स्पेशफिकेशन

बात करें हुंडई क्रेटा के पावर और स्पेशफिकेशन की तो:

  • पहला 1591cc का 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल दिया है जो कि 6400 Rpm पर 123 Ps की पावर और 4850 Rpm पर 15.4 kgm का टॉर्क जेनरेट करता है।
  • पेट्रोल वेरिएंट में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है।
  • वहीं दूसरा 1396 cc का 4 सिलेंडर वाला डीजल इंजन है जो कि 4 हजार Rpm पर 90 Ps की पावर और 1500-2750 Rpm पर 22.4 kgm का टॉर्क जेनरेट करता है।
  • यह डीजल वेरिएंट 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में आता है।
  • तीसरा 1582cc का 4 सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 4 हजार Rpm पर 128 Ps की पावर और 1500-3 हजार Rpm पर 26.5 kgm का टॉर्क जेनरेट करता है।
  • यह वेरिएंट 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन में आता है।

Read more about: car कार
English summary

Bumper Discount Of Up To 80 Thousand On This Car Of Hyundai

Bumper discount on this Hyundai car in festive season, buy soon।
Story first published: Friday, October 18, 2019, 12:53 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X