For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पीएमसी बैंक: अब तक 5 लोग हुए गिरफ्तार

|

पीएमसी बैंक घोटाले को लेकर मुसीबतें बढ़ती ही जा रही हैं। एक ओर जहां बैंक के पूर्व एमडी जॉय थॉमस को सजा हो गई है तो वहीं दूसरी ओर स्‍कैम को लेकर 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दें कि पिछले 2 दिन में पीएमसी बैंक के 3 खाताधारकों की मौत भी हो चुकी है।

 

बैंक के पूर्व निदेशक सुरजित सिंह को किया गिरफ्तार

बैंक के पूर्व निदेशक सुरजित सिंह को किया गिरफ्तार

मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध जांच शाखा (ईओडब्ल्यू) ने पंजाब और महाराष्ट्र को-आपरेटिव बैंक (पीएमसी बैंक) प्रकाशन की जांच के सिलसिले में बैंक के पूर्व निदेशक सुरजित सिंह अरोरा को बुधवार को पूछताछ के लिए तलब किया, जिसके बाद गिरफ्तार कर लिया गया। यह घोटाले में पांचवीं बड़ी गिरफ्तारी है। आपको बता दें कि अरोड़ा बैंक की ऋण समिति के सदस्य थे। एक अधिकारी ने कहा, 'हम इस बैंक में ऋण जारी करने की प्रक्रिया का ब्योरा जानने का प्रयास कर रहे हैं।'

गुरुवार को मुंबई की एक अदालत ने पीएमसी बैंक के निलंबित प्रबंध निदेशक जॉय थॉमस को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है जबकि बुधवार (17 अक्टूबर) को गिरफ्तार किए गए बैंक के पूर्व निदेशक सुरजीत सिंह अरोरा को 22 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है।

एचडीआईएल प्रमोटर संपत्ति बेचने के लिए तैयार
 

एचडीआईएल प्रमोटर संपत्ति बेचने के लिए तैयार

फिलहाल, बुधवार को घोटाले में आरोपी रियल एस्टेट कंपनी एचडीआईएल के प्रमोटर अपनी अटैच संपत्ति बेचकर राशि चुकाने के लिए तैयार हैं। बुधवार को एडीआईएल के प्रमोटर राकेश और सारंग वाधवान ने वित्त मंत्रालय, आरबीआई और जांच एजेंसियों को पत्र लिखा। इसमें उनके रोल्स रॉयस और एयरक्राफ्ट समेत 18 अटैच संपत्तियों को नीलाम करने की बात कही है। एचडीआईएल पर बैंक अधिकारियों के साथ सांठगांठ कर 4355 करोड़ रुपये का घोटाले का आरोप है।

अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया

अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया

बता दें कि मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने पीएमसी बैंक प्राधिकरण में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। ईओडब्ल्यू अब तक इस मामले में जमीन जायदाद का करोबार करने वाली निजी क्षेत्र की कंपनी एचडीआईएल समूह के प्रवर्तकों राकेश और सारंग वाधवान (पिता-पुत्र), बैंक के पूर्व चेयरमैन वरयाम सिंह और पूर्व प्रबंध निदेशक जॉय थॉमस को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। । साथ ही प्रवर्तन निदेशालय ने जांच के दौरान मुंबई में छापेमारी कर एचडीआईएल की संपत्तियां जब्‍त की थीं।

घोटाले का भांडाफोड होने के बाद रिजर्व बैंक ने पीएमसी बैंक के कारोबार पर छह महीने के लिए कई प्रकार की पाबंदियां लगा दी हैं, इसके ग्राहक इस दौरान एक तय सीमा से अधिक धन की निकासी नहीं कर सकते।

एचडीआईएल के संबंधित अधिकारी भी हिरासत में

एचडीआईएल के संबंधित अधिकारी भी हिरासत में

मुंबई की एक अदालत ने पीएमसी बैंक घोटाला मामले में बुधवार को हाउसिंग डेवलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआईएल) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक राकेश वाधवन और उनके बेटे सारंग और बैंक के पूर्व चेयरमैन वरयाम सिंह को 23 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस बीच बैंक के कई खाताधारक अदालत के बाहर प्रदर्शन करके अपना पैसा जल्द से जल्द वापस दिलाए जाने की मांग कर रहे हैं।

English summary

PMC Bank Fraud: 5 Key People Arrested

Here you will read about 5 people of PMC Bank who has arrested for scam.
Story first published: Thursday, October 17, 2019, 20:04 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X