For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नोकिया 110 फोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

नोकिया के स्मार्टफोन्स बनाने वाली एचएमडी ग्लोबल ने भारत में नया फीचर फोन Nokia 11o लॉन्च कर दिया है। फोन की कीमत 1,599 रुपए है।

|

नई द‍िल्‍ली: नोकिया के स्मार्टफोन्स बनाने वाली एचएमडी ग्लोबल ने भारत में नया फीचर फोन Nokia 11o लॉन्च कर दिया है। फोन की कीमत 1,599 रुपए है। कंपनी ने इसमें डुअल सिम स्लॉट दिया है। इसमें आपको एक रियर कैमरा मिलेगा, जिसकी मदद से आप फोटो और वीडियो ले सकेंगे। वहीं फोटो और वीडियो के स्टोरेज के लिए 32जीबी तक का एक्सपेंडेबल मेमोरी कार्ड मिलेगा। फोन में एक म्यूजिक प्लेयर और एफएम रेडियो होगा। फोन पंसदीदा स्नेक गेम के साथ आएगा। कंपनी की तरफ से 14 घंटे बैटरी लाइफ दिए जाने का दावा किया गया है। फोन की चार्जिंग के लिए माइक्रो यूएसबी चार्ज दिया गया है।

 
नोकिया 110 फोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

लंबी बैटरी लाइफ के साथ म्यूजिक
जानकारी दें कि कंपनी की ओर से कहा गया कि पिछले कुछ वर्षों में हमने फीचर फोन की डिमांड में काफी बढ़ोत्तरी देखी है। ऐसे में कंपनी ने हाल ही में नोकिया 105 फोन लॉन्च किया, जिसे काफी अच्छा रिस्पांस मिला। इसकी वजह से अब हम नोकिया 110 फोन लेकर आए हैं, जो ग्राहकों को मनोरंजन की दुनिया का अच्छा अहसास कराएगा। इसमें लंबी बैटरी लाइफ के साथ म्यूजिक, गेम मिलेंगे।

 

फोन के फीचर्स भी खास

  • साफ्टवेयर प्लेटफार्म - नोकिया सीरीज 30+
  • डिस्पले -1.77 इंच
  • कैमरा -qVGA
  • सिम कार्ड टाइप- मिनी सिमी
  • कनेक्टिविटी- माइक्रो यूएसबी
  • स्टोरेज- 4MB ROM, 4MB RAM
  • बैटरी - 800mAh
  • वजन - 74.96 ग्राम

मेमरी कार्ड का कर सकते है इस्‍तेमाल
फोन में 1.77 इंच का QQVGA कलर्ड डिस्प्ले दिया गया है। 4MB रैम और 4MB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में माइक्रो एसडी कार्ड (32जीबी) स्लॉट दिया गया है। फटॉग्रफी के लिए qVGA कैमरा दिया गया है। यह कैमरा विडियो रिकॉर्डिंग सपॉर्ट के साथ आता है। इसके अन्य फीचर की बात करें तो ओशन ब्लू, ब्लैक और पिंक कलर ऑप्शन में लॉन्च हुए इस फोन में म्यूजिक प्लेयर भी दिया गया है। एफएम रेडियो के साथ आने वाले इस फोन में स्नेक गेम के साथ चार और गेम दिए गए हैं।

दूसरी ओर बात करें ऑपरेटिंग सिस्टम की तो यह फोन नोकिया सीरीज 30+ ओएस पर काम करता है। फोन में 800mAh की बैटरी दी गई है। वहीं कंपनी का दावा है कि यहब बैटरी 14 घंटे तक का टॉक टाइम, 18.5 दिन तक का स्टैंड बाई, 27 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक और 7.5 घंटे तक का विडियो प्ले बैक देती है। फोन एलईडी टॉर्चलाइट, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे कई और जरूरी फीचर भी दिए गए हैं।

Read more about: nokia नोकिया
English summary

Nokia 110 Launched In India Price Rs 1599, Know All About features

Nokia 110 launched in India for Rs 1,599, these are the features including MP3 player and FM Radio।
Story first published: Thursday, October 17, 2019, 15:47 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X