For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Maruti Ertiga Tour M डीजल हुई लॉन्च, जानें क्‍या है कीमत और खासियत

मारुति सुजुकी ने अपने पॉपुलर कार मारुति एर्टिगा टूअर एम का डीजल वेरिएंट लॉन्च कर दिया है।

|

नई द‍िल्‍ली: मारुति सुजुकी ने अपने पॉपुलर कार मारुति एर्टिगा टूअर एम का डीजल वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 9.81 लाख रुपये रखी है। जानकारी दें क‍ि कंपनी ने इसी साल मई में इस कार का सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट 8 लाख रुपये में लॉन्च किया था। इसके बाद जुलाई में इस कार का सीएनजी वेरिएंट पेश किया, जिसकी कीमत 8.83 लाख रुपये थी। यह कार VDi trim पर बेस्ड है। इस कार की मांग खासकर कमर्शियल पर्पस से की जाती है। डीजल वेरिएंट में यह कार तीन रंगों- व्हाइट, सिल्वर और ब्लैक में उपलब्ध है।

Maruti Ertiga Tour M डीजल हुई लॉन्च, जानें क्‍या है कीमत

इंजन है दमदार

1.5 लीटर DDiS 225 turbocharged motor इंजन है इंजन का ऑयल बर्नर 95 एचपी का पावर देता है और 225 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है।

बेहतर है कार की माइलेज
नई मारुति अर्टिगा Tour M Diesel का माइलेज 24.2 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसकी सीएनजी वेरिएंट कार का माइलेज 26.20 किलोमीटर है, जबकि पेट्रोल वेरिएंट 18.18 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

जानें मारुति अर्टिगा Tour M की खासियत

  • मारुति अर्टिगा का Tour M डीजल वेरियंट VDi ट्रिम पर बेस्ड है। डीजल वेरियंट में Ertiga Tour M के ज्यादातर फीचर बनाए रखे गए हैं।
  • Ertiga Tour M में प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, बॉडी कलर्ड डोर हैंडल, ORVMs, हबकैप्स और LED इंफ्यूज्ड रियर कॉम्बिनेशन लैंप्स दिए गए हैं।
  • अर्टिगा का Tour M डीजल वेरियंट व्हाइट, सिल्वर और ब्लैक इन 3 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
  • मारुति Ertiga Tour M के डीजल वेरियंट में पावर विंडोज, एडजस्टेबल स्टीयरिंग, रियर AC वेंट्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ORVMs, रिमोट से कीलेस एंट्री जैसे फीचर दिए गए हैं।
  • मारुति की इस मल्टी पर्पज वीइकल में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, ब्रेक असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और फ्रंट पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर दिए गए हैं।
  • Ertiga Tour M डीजल वेरियंट 1.5 लीटर DDiS 225 टर्बोचार्ज्ड मोटर से पावर्ड है।
  • इंजन 95 hp का पावर और 225 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
  • इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है।
  • यह वेरियंट ARAI सर्टिफाइड 24.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

English summary

Maruti Ertiga Tour M Diesel Launched Know Price And Features

Maruti Suzuki has launched the Tour M diesel variant of its popular car Ertiga।
Story first published: Monday, October 14, 2019, 18:29 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X