For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बीएसएनएल ब्रॉडबैंड का धमाका, हर दिन 170 जीबी डाटा के साथ 100एमीबीपीएस स्‍पीड

यहां पर आपको बीएसएनएल के सभी ब्रॉडबैण्‍ड प्‍लान के बारे में बताएंगे।

|

यदि बीएसएनएल के उपभोक्‍ता हैं तो यह आपके लिए अच्‍छी खबर है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी अपने उपभोक्‍ताओं को आकर्षित करने के लिए प्रीपेड और पोस्‍टपेड प्‍लॉन के अलावा ब्रॉडबैण्‍ड प्‍लान में भी बदलाव कर रही है। यहां पर आपको हम बीएसएनएल के ब्रॉडबैण्‍ड प्‍लान के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।

2GB BSNL CUL प्लान- 349 रुपए

2GB BSNL CUL प्लान- 349 रुपए

आपको बता दें कि 349 रुपये महीने वाले इस प्लान का नाम 2GB CUL है। इसमें ग्राहकों को 2 जीबी प्रतिदिन डेटा मिलता है। 2 जीबी तक ग्राहकों को 8 एमबीपीएस की स्पीड मिलती है और सीमा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 1 एमबीपीएस की हो जाती है। इसमें नि: शुल्क नाइट कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है।

4GB BSNL CUL प्लान- 599 रुपए

4GB BSNL CUL प्लान- 599 रुपए

599 रुपये के इस प्लान में यूजर को 4GB डेटा रोजाना मिलता है। प्लान में यूजर को 10Mbps की स्पीड मिलती है। FUP सीमा समाप्त होने के बाद स्पीड घटकर 2Mbps की हो जाती है। इसके अलावा ग्राहक बीएसएनएल के नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग भी कर सकते हैं।

12GB BSNL CUL प्लान- 899 रुपए में

12GB BSNL CUL प्लान- 899 रुपए में

इस प्‍लान में उपयोगकर्ता को कोई सिक्यॉरिटी डिपॉजिट नहीं देना होगा। प्लान में यूजर को 12GB डेटा रोजाना मिलता है। यूजर को इस प्लान में 10Mbps की स्पीड मिलती है जो बाद में घटकर 2Mbps हो जाती है। ग्राहकों को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। सबसे खास बात यह है कि प्लान के साथ अमेज़न प्राइम की मेंबरशिप फ्री में मिलती है। आपको बता दें कि इससे ऊपर के सभी प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और अमेज़ॅन प्राइम मेंबरशिप साथ में आता है।

15GB BSNL CUL प्लान- 999 रुपए में

15GB BSNL CUL प्लान- 999 रुपए में

999 रुपये के इस प्लान में रोजाना 15GB डेटा मिलता है। शुरुआत में 10Mbps की स्पीड मिलती है जो बाद में घटकर 2Mbps हो जाती है। प्‍लान में उपयोगकर्ता को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग मिलती है। इसके साथ भी अमेज़न प्राइम की मेंबरशिप फ्री में मिलती है।

100Mbps से ऊपर की स्पीड वाले प्लान

100Mbps से ऊपर की स्पीड वाले प्लान

बीएसएनएल के कुछ प्लान ऐसे भी हैं जिनमें 100 एमबीपीएस तक की स्पीड मिलती है। इसमें 33GB CUL, 40GB CUL और 55GB CUL प्लान शामिल हैं, जिनकी कीमत क्रमशः 999 1,999, ₹ 2,499 और 4,499 रुपए है। इसके अलावा तीन और प्लान 80GB CUL, 120GB CUL और 170GB CUL भी हैं। इन तीनों की कीमत क्रमशः, 5,999, 99 9,499 और 99 16,499 है।

Read more about: bsnl बीएसएनएल
English summary

BSNL Broadband Plans Details

Here you will read about BSNL different Broadband plans in Hindi.
Story first published: Wednesday, October 9, 2019, 17:39 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X