For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

तेजस एक्सप्रेस ट्रेन हुई लेट तो यात्रियों को मिलेंगे 250 रुपये वापस

देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो गया। ये ट्रेन दिल्ली से लखनऊ के बीच चलेगी। हालांकि, ट्रेन का किराया शताब्दी के मुकाबले थोड़ा महंगा होगा।

|

नई द‍िल्‍ली: देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो गया। ये ट्रेन दिल्ली से लखनऊ के बीच चलेगी। हालांकि, ट्रेन का किराया शताब्दी के मुकाबले थोड़ा महंगा होगा। लेकिन, इसमें कई तरह की नई सहूलियतें भी मिलेंगी। जानकारी दें कि भारतीय रेलवे पहली बार ट्रेन लेट होने पर पैसेंजर्स को पैसे रिफंड करने वाला है। यह नई स्कीम आईआरसीटीसी के तहत लखनऊ-दिल्ली रूट पर चलने वाली तेजस एक्सप्रेस के लिए शुरू हो रही है। बता दें कि अगर यह ट्रेन एक घंटे की ज्यादा देरी से चल रही है, तो रेलवे इसके लिए पैसेंजर्स को रिफंड देगा।

 

दो घंटों से ज्यादा लेट होने पर म‍िलेगा 250 रुपये का रिफंड

दो घंटों से ज्यादा लेट होने पर म‍िलेगा 250 रुपये का रिफंड

जानकारी के मुताबिक आईआरसीटीसी के एक अधिकारी ने बताया है कि तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों को यह प्रीमियम सुविधा दी जा रही है। ट्रेन के लेट होने की स्थिति में पैसेंजर्स को पार्शियल रिफंड यानी आंशिक रिफंड किया जाएगा। अगर ट्रेन 1 घंटे से थोड़ी ज्यादा लेट होती है तो यात्रियों को 100 रुपये और दो घंटों से ज्यादा लेट होने पर 250 रुपये का रिफंड दिया जाएगा। वहीं रिफंड इनेबल करने के लिए आईआरसीटीसी ई-वॉलेट या फिर अगली ट्रेन टिकट की बुकिंग पर छूट देने के ऑप्शन पर काम कर रहा है। बता दें कि तेजस को भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन कहा जा रहा है, क्योंकि इसका ऑपरेशन पूरी तरह से इंडियन रेलवे की केटरिंग और टूरिज़्म यूनिट आईआरसीटीसी देख रही है। अगर यह प्रयोग सफल रहता है तो सरकार इंडियन रेलवे नेटवर्क में प्राइवेट ऑपरेटर्स को मौका दे सकती है।

जानें तेजस एक्सप्रेस ट्रेन का कितना है किराया
 

जानें तेजस एक्सप्रेस ट्रेन का कितना है किराया

  • लखनऊ से दिल्ली: एसी चेयर कार- 1,125 रुपये और एग्जिक्युटिव चेयर कार- 2,310 रुपये
  • दिल्ली से लखनऊ: एसी चेयर कार- 1,280 रुपये और एग्जिक्युटिव चेयर कार- 2,450 रुपये
  • लखनऊ से कानपुर: एसी चेयर कार- 320 रुपये और एग्जिक्युटिव चेयर कार- 630 रुपये
  • लखनऊ से गाजियाबाद: एसी चेयर कार- 1,125 रुपये और एग्जिक्युटिव चेयर कार- 2,310 रुपये
  • दिल्ली से कानपुर: एसी चेयर कार- 1,155 रुपये और एग्जिक्युटिव चेयर कार- 2,155 रुपये
तेजस एक्सप्रेस ट्रेन का जानें क्‍या है शेड्यूल

तेजस एक्सप्रेस ट्रेन का जानें क्‍या है शेड्यूल

लखनऊ से दिल्ली जाने वाली तेजस, जिसका ट्रेन नंबर 82501 है, वो लखनऊ NE स्टेशन से हर सुबह (मंगलवार को नहीं चलेगी) 6:10 बजे नई दिल्ली के लिए निकलेगी। इसका दिल्ली पहुंचने का वक्त 12:25 PM है। उसी दिन दिल्ली से 82502 नंबर की तेजस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दोपहर 3:35 बजे निकलेगी, जो रात के 10:05 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

ऐसे करा सकते है तेजस एक्सप्रेस ट्रेन की बुकिंग

ऐसे करा सकते है तेजस एक्सप्रेस ट्रेन की बुकिंग

तेजस ट्रेन की बुकिंग आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा मोबाइल ऐप पर भी कर सकते हैं। रेलवे स्टेशन काउंटर्स से इस ट्रेन के लिए बुकिंग नहीं कराई जा सकती है। लेकिन आईआरसीटीसी के अधीक्रित टिकट एजेंट के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुक करवाया जा सकता है। आप 60 दिन पहले टिकट बुक करा सकते हैं। 05 साल से कम उम्र के बच्चों का कराया नहीं लगेगा। उनकी बुकिंग उनके माता-पिता या गार्जियन के साथ ही होगी। 05 साल और उससे अधिक उम्र के बच्चों का पूरा कराया देय होगा और उन्हें सीट उपलब्ध होगी।

यात्रियों को म‍िलेगा 25 लाख रु का नि:शुल्क बीमा

यात्रियों को म‍िलेगा 25 लाख रु का नि:शुल्क बीमा

आपको इस बात की भी जानकारी दें कि दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस के यात्रियों को ट्रेन के लेट होने पर मुआवजा दिया जाना है। साथ ही इस ट्रेन के यात्रियों को 25 लाख रुपए का नि:शुल्क बीमा दिया जाएगा। यात्रा के दौरान लूटपाट या सामान चोरी होने की स्थिति के लिए भी एक लाख रुपए के मुआवजा की व्यवस्था है।

English summary

Tejas Express Trains Delayed Passengers Will Get Rs 250 Back

Tejas Express will refund money to passengers when the train is late।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X